Bigg Boss 17 Update: बिग बॉस सीजन 17 में इन दोनों जबरदस्त धमाल देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट यहां एक दूसरे से लड़ाई झगड़ा करके और दोस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच तो लड़ाई का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ है जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दोनों के बीच लगातार किसी ने किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति देखने को मिल रही है। हालांकि, अब ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। दरअसल, अंकिता ने विक्की की चप्पलों से पिटाई कर दी और मियां-बीवी की इस लड़ाई ने हर किसी का ध्यान अपनी और खींच लिया है।
अंकिता ने विक्की को मारी चप्पल

रियलिटी शो बिग बॉस के एपिसोड में जो नजारा नजर आया वह हैरान कर देने वाला था। खाने को लेकर घर के सदस्यों में जमकर लड़ाई झगड़ा हुआ। इसकी शुरुआत तो अभिषेक कुमार और खानजादी से हुई थी लेकिन इस लड़ाई में विक्की और ईशा मालवीय भी कूद पड़े। इसके पहले विक्की को अंकिता के साथ मौज मस्ती करते हुए देखा गया और दोनों अभिषेक द्वारा उठाए गए फालतू के मुद्दे के बारे में बात कर रहे थे। तभी अचानक ही अंकिता को न जाने क्या होता है कि वह व्यक्ति जोर-जोर से हंसने लगते हैं और तभी अंकिता विक्की को चप्पल उतार कर मारने लगती हैं। उन्हें इस तरह से करता देख सभी घर वाले हैरान हो जाते हैं। अभिषेक और खानजादी तो लड़ते-लड़ते रुक जाते हैं।
सनी आर्या ने लिया आनंद
बिग बॉस के घर में जब यह फनी लड़ाई हो रही होगी तब इसके सबसे ज्यादा मजे सनी आर्य लेने वाले हैं। वह इस मोमेंट को ब्रेकिंग न्यूज बताएंगे और गार्डन एरिया में यह चिल्लाते हुए दिखाई देंगे कि पत्नी ने नेशनल टीवी पर मारी पति को चप्पल। हालांकि, यह पूरा हंगामा मस्ती मजाक की तरह हुआ और यह सब देखकर विक्की और अंकिता लोखंडे बहुत ज्यादा हंस रहे थे जिस से घर का माहौल गर्म नहीं हुआ।
मोहल्ले में फैली गंदगी
आने वाले एपिसोड में बिग बॉस को घर की गंदगी दिखाते हुए देखा जाने वाला है। सभी कोई इकट्ठा करते हुए वह अलग-अलग तस्वीर दिखाने की बात करते हैं और जो तस्वीर दिखाते हैं वह कंटेस्टेंट के आने से पहले और बाद की होती है। बिग बॉस कहते हैं कि आप लोगों के आने से पहले यह घर क्या था और आप लोगों ने इसे क्या बना दिया है। हालांकि, कुछ तस्वीरें देखकर कंटेस्टेंट इस तरह से बिहेव करते हैं जैसे कि उस गंदगी में उनका कोई हाथ ही ना हो।
तहलका और समर्थ का सामान जब्त
इन तस्वीरों को दिखाने के बाद घर में कुछ लोग आते हैं और घर के सदस्यों का सामान उठाकर ले जाने लगते हैं। वह तहलका का सामान उठा कर ले जाते हैं और समर्थ का सामान उठा रहे होते हैं तो वह रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन मुनव्वर उन्हें समझाते हैं कि ऐसा मत करो वरना बिग बॉस ज्यादा गुस्सा हो जाएंगे। इसके बाद सभी घर वाले बिग बॉस से माफी भी मांगने वाले हैं। अब आने वाले एपिसोड में क्या होता है यह तो आगे आने पर ही पता चलेगा।
