apple makeup
fruit makeup

Fruit Makeup:

  • सबसे पहले त्वचा को साफ करें। अगर चेहरे पर धाग-धब्बे हैं तो कंसीलर लगाएं।
  • अपनी स्किन टोन से एक गहरे शेड का फाउंडेशन या बीबी क्रीम लगाकर कॉम्पेक्ट लगाएं।
  • आंखों पर आर्टिफिशयल आइलैशेज लगाएं। फिर आंख के ऊपरी हिस्से पर सिल्वर कलर का आईशैडो लगाएं। रेड कलर का आईशैडो लगाकर ब्लेंड करें।
  • आंखों के भीतरी कोनों पर ब्रश की सहायता से रेड और बाहरी तरफ स्काई ब्लू आइशैडो लगाएं।
  • फिर पलकों पर मस्कारा लगाकर पतला ब्लैक आईलाइनर लगाएं।
  • लाइट पीच शेड वाले ब्लशर से गालों को टच दें।
  • आईब्रो को शेप देने के लिए ब्राउन या ब्लैक आइब्रो पेंसिल लगाएं।
  • होंठों पर मैट रेड कलर की लिपस्टिक लगाएं। फिर ऊपर से सॉफ्ट रेड लिप ग्लॉस लगाएं।

फैशन

रेड कलर फैशन का प्रतीक और आकर्षण का केंद्र है। इसलिए आप एथनिक ड्रेस के साथ वेस्टर्न कंटपपेरी ड्रेस, रेड बैग, रेड बैल्ट व रेड ज्वैलरी अपनी वार्डरोब में शामिल करें। रेड कलर के टॉप के साथ ह्रश्वलाजो व टॉप पहन सकती हैं।

ध्यान रखें

रेड के शेड्स बहुत बोल्ड और स्ट्रॉन्ग होते हैं इसलिए दिन के समय हल्के शेड्स का चयन करें। मेकअप के दौरान पूरे लुक को बैलेंस करने की कोशिश करें ताकि मेकअप भद्दा ना लगे।