किस तरह से काम करती है सर्दी-जुकाम दूर करने वाली सिनारेस्ट मेडिसिन, जानिए: Sinarest Tablet
Sinarest Tablet Benefits

किस तरह से काम करती है सर्दी-जुकाम दूर करने वाली सिनारेस्ट मेडिसिन, जानिए

सिनारेस्ट एक ऐसी दवा है जो सर्दी-जुकाम के लक्षणों को कम करने में मदद करती है। इस दवा की सही डोज लेना जरूरी है क्योंकि इसकी गलत डोज नुकसानदायक ही सकती है।

Sinarest Tablet: सिनारेस्ट टैबलेट सर्दी-खांसी दूर करने वाली, दर्दनिवारक, बुखार में आराम दिलाने वाली और एंटीहिस्टामीन दवा है, जिसका इस्तेमाल सर्दी-जुकाम, फ्लू, नाक बहने, सिरदर्द और पॉलेन एलर्जी से राहत पाने के लिए किया जाता है। यह एक कॉम्बिनेशन ड्रग है जिसमें पेरासिटामोल, कलोरफेनिरामाइन और फीनाइलेफ्रीन शामिल होती हैं। सिनारेस्ट की डोज और ड्यूरेशन रोगी की कंडिशन की गंभीरता पर निर्भर करते हैं। इसे लेने के बाद कुछ लोग साइड इफेक्ट्स का अनुभव कर सकते हैं। लेकिन, अधिकतर यह साइड इफेक्ट्स गंभीर नहीं होते हैं। इस ड्रग को केवल तभी लेने की सलाह दी जाती है, अगर डॉक्टर से इसे प्रिस्क्राइव किया हो। जानिए इस मेडिसिन के बारे में विस्तार से। 

सिनारेस्ट के फायदे क्या हैं?

सिनारेस्ट एक कॉम्बिनेशन मेडिसिन है, जो सामान्य कोल्ड के लक्षणों से राहत पाने में मदद करती है जिसमें नाक का बंद होना, नाक का बहना, आँखों में पानी आना, छींकें और कंजेशन आदि शामिल हैं। यह ड्रग गाढ़ी बलगम को लूज करने में भी मदद करती है ताकि वो आराम से बाहर आ सके। इससे आराम से साँस लेने में आसानी होती है। यह दवा ब्लड वेसल्स को शरिंक करती है और जल्दी आराम पहुंचाती है। यह दवा इसके इस्तेमाल के कुछ मिनटों में ही काम करना शुरुआत कर देती है और इसका प्रभाव कई घंटों तक रह सकता है। इस मेडिसन को डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना चाहिए। डॉक्टर की सलाह के बिना इसे लेना बंद भी न करें। ऐसा करना भी नुकसानदायक हो सकता है। 

साइनसाइटिस के लक्षणों जैसे बंद नाक या सिरदर्द आदि से भी यह दवा राहत पहुंचा सकती है। इस दवा में मौजूद फिनाइलफरिन नेजल पैसेज की सूजन को कम करती है और पेरासिटामोल दर्द व बुखार को कम करने में मदद करती है। यह दवा आँखों में खुजली और वॉटरी आईज की समस्या से भी निजात दिलाती है। इसके साथ ही यह ड्रग सिरदर्द से भी छुटकारा दिलाने में प्रभावी है।

Sinarest Tablet
Sinarest uses

सिनारेस्ट कैसे काम करती है?

सिनारेस्ट को लेते हुए इसकी डोज और ड्यूरेशन का खास ख्याल रखें। इस टैबलेट को पूरी तरह से निगलें। उसे चबाने या तोड़ने की गलती न करें। अगर आपके मन में यह सवाल है कि सिनारेस्ट सिरप किस काम आता है, सिनारेस्ट ड्रॉप का उपयोग कैसे किया जाता है या सिनारेस्ट टैबलेट किस काम आती है, तो यह सब सामान्य सर्दी-जुकाम के लक्षणों को आराम पहुंचाने के लिए इस्तेमाल होती है। जैसा की पहले ही बताया गया है यह मेडिसिन तीन दवाईयों का कॉम्बिनेशन है। इसमें कलोरफेनिरामाइन एक एंटी एलर्जिक मेडिसिन है जो एलर्जी के लक्षणों जैसे नाक बहना, वॉटरी आईज और छींक आदि से आराम पहुंचाती है। पेरासिटामोल दर्द से राहत पहुंचाने वाली दवा है और यह बुखार को भी कम करती है। यह ब्रेन में एक खास केमिकल मैसेंजर के रिलीज को ब्लॉक करती है जो दर्द और बुखार का कारण  बनते हैं। इसके साथ ही फीनाइलेफ्रीन भी नोज कंजेशन से राहत पहुंचाने में मददगार होती है।

और पढ़ें। जानिए कब लेनी चाहिए कॉम्बिफ्लेम टैबलेट, क्या हैं इसके फायदे और नुकसान: Combiflam Tablets

सिनारेस्ट के साइड इफेक्ट्स

सिनारेस्ट को लेने के बाद कुछ लोग हलके साइड इफेक्ट्स का अनुभव कर सकते हैं जैसे चक्कर आना, नजरों का धुंधला होना, पेट में समस्या, जी मिचलाना, मुँह सुखना आदि। अगर यह साइड इफेक्ट्स बदतर हो जाते हैं या अधिक समय तक रहते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से बात करें। अगर आपको डॉक्टर ने यह मेडिसिन लेने की सलाह दी है, तो उन्हें अच्छे से पता है कि आपको इस मेडिसिन से फायदा होने वाला है। अधिक लोग इस ड्रग को लेने के बाद गंभीर साइड इफेक्ट्स का अनुभव नहीं करते हैं।

अगर आप इसे लेने के बाद किसी तरह के गंभीर साइड इफेक्ट्स का अनुभव करते हैं जैसे मूड में बदलाव, मूत्र त्याग में समस्या, हार्टबीट का असामान्य होना, सिजर्स आदि तो डॉक्टर की सलाह लेना न भूलें। सिनारेस्ट के कारण बहुत गंभीर रिएक्शन नहीं होते हैं। लेकिन, अगर किसी व्यक्ति को इसके कारण रैशेज, गले, जीभ या गले में खुजली, गंभीर चक्कर आना, साँस लेने में समस्या जैसी परेशानियां होती हैं, तो इन्हें कभी भी नजरअंदाज न करें और मेडिकल हेल्प लें।

Sinarest side effects
Sinarest side effects

इन चीजों का रखें ध्यान 

सिनारेस्ट को लेने से पहले कुछ चीजों का खास ध्यान रखना जरूरी है। जानिए, इन चीजों के बारे में:

  • प्रेग्नेंसी में सिनारेस्ट को लेने की सलाह नहीं दी जाती है। अगर आप प्रेग्नेंट हैं, तो इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से बात जरूर करें। सिनारेस्ट न्यू टैबलेट (Sinarest New Tablet) को तब भी नहीं लेना चाहिए अगर आप ब्रेस्टफीडिंग करा रही हों। ऐसा करना शिशु के लिए नुकसानदायक हो सकता है। 
  • इस ड्रग को लेने के बाद कुछ लोग चक्कर आना और बेहोशी जैसी परेशानियों का अनुभव करते हैं। अगर आपको सिनारेस्ट लेने के बाद यह परेशानियां होती हैं, तो आप ड्राइविंग या किसी ऐसे काम को करने से बचें, जिन्हें करने के लिए ध्यान लगाने की जरूरत होती है।
  • कुपोषण वो स्थिति है जिसमें रोगी के शरीर को पर्याप्त न्यूट्रिएंट्स नहीं मिल पाते हैं। कुपोषण के कारण सिनारेस्ट टॉक्सिसिटी का जोखिम बढ़ सकता है। रोगी की कंडीशन के अनुसार इस दवा की डोज को एडजस्ट किया जा सकता है। 
  • अगर किसी को किडनी प्रॉब्लम है, तो ऐसे में इस दवा को लेने से गंभीर साइड इफेक्ट्स का जोखिम बढ़ सकता है। इस स्थिति में डॉक्टर मेडिसिन की डोज को एडजस्ट कर सकते हैं या किसी अन्य मेडिसिन की सलाह भी दे सकते हैं। 
  • अगर आप एल्कोहॉल का सेवन करते हैं, तो सिनारेस्ट को लेते हुए बहुत सावधानी को बरते। इस दवा और एल्कोहॉल का सावन करने से कई परेशानियां हो सकती हैं।
  • अगर आपको एस्पिरिन से एलर्जी है, तो भी इस दवा को लेते हुए थोड़ा ध्यान रखें। इससे हाइव्स, रैशेज और साँस लेने में समस्या का जोखिम बढ़ सकता है। 
Sinarest tablets
Sinarest tablets

संक्षेप में कहा जाए तो सिनारेस्ट का इस्तेमाल सर्दी और जुकाम के लक्षणों से राहत पाने के लिए किया जाता है। यह दवा खांसी, गले की समस्या, बुखार, छींके जैसी परेशानियों को दूर करने में फायदेमंद है। इस दवा को हमेशा डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना चाहिए। इस मेडिसिन को ठंडी और डार्क जगह पर स्टोर करके रखें। बच्चों की पहुंच से इसे दूर रखें।

सिनारेस्ट सिरप बच्चों के लिए (Sinarest Syrup for Children) इस्तेमाल किया जा सकता है। सिनारेस्ट ड्रॉप का उपयोग ((Sinarest syrup uses) बच्चों में भी सर्दी-जुकाम के लक्षणों को दूर करने के लिए किया जाता है। इन लक्षणों में गले में समस्या, खांसी, छींकें, बुखार, दर्द आदि शामिल हैं।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Grehlaxmi इनकी पुष्टि नहीं करता. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

FAQ | क्या आप जानते हैं

सिनारेस्ट टेबलेट किस काम आती है (What is Sinarest tablet used for)?

सिनारेस्ट टैबलेट इसके कंपोनेंट्स के कंबाइंड एक्शन के साथ काम करती है। पेरासिटामोल बुखार, दर्द और सूजन को कम करती है। क्लोरफेनीरामिन एक एंटी एलर्जिक मेडिसिन है और फीनाइलेफ्रीन नेजल कंजेशन या ब्लॉकेज जैसी समस्याओं से राहत दिलाती है। यह दवाई सर्दी-जुकाम में नजर आने वाले लक्षणों को दूर करने में प्रभावी है। 

मुझे सिनारेस्ट टैबलेट कब लेनी चाहिए?

सिनारेस्ट टैबलेट को हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए। डॉक्टर रोगी की कंडीशन और अन्य चीजों को ध्यान में रखकर इसकी सलाह दे सकते हैं। इस दवा को भोजन के साथ या बिना भोजन के कभी भी लिया जा सकता है। एक गिलास पानी के साथ इसकी टैबलेट को पूरा निगल लेना चाहिए। 

सिनारेस्ट सिरप किस काम आता है (What is Sinarest Syrup used for)?

सिनारेस्ट सिरप को बच्चों को दिया जाता है।  इस सिरप से बच्चों में नाक के बहने, छींकें आना, आँखों से पानी आना, गले में समस्या, दर्द, बुखार आदि समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। यह लक्षण सर्दी-जुकाम या किसी अन्य परेशानी के हो सकते हैं।

आप एक दिन में कितनी सिनारेस्ट ले सकते हैं?

डॉक्टर वयस्कों को इस दवा की दिन में दो से तीन टैबलेट्स लेने की सलाह दे सकते हैं। लेकिन डॉक्टर रोगी की उम्र, वजन, एलर्जी, हेल्थ कंडीशंस आदि कई चीजों को ध्यान में रख कर इसकी सही डोज निर्धारित करते हैं। बारह साल से अधिक उम्र के बच्चों को इसकी टैबलेट दी जा सकती हैं। डॉक्टर बच्चों को सिनारेस्ट सिरप दे सकते हैं। रोजाना बच्चों को इसकी पांच से दस मिली तक की डोज दी जा  सकती है।

किन लोगों को सिनारेस्ट का सेवन नहीं करना चाहिए?

अगर किसी व्यक्ति को एस्पिरिन या इस दवाई के किसी इंग्रेडिएंट से एलर्जी है, तो उन्हें सिनारेस्ट को नहीं लेना चाहिए। मिर्गी, किडनी या लिवर सम्बन्धी समस्याओं से पीड़ित लोगों को भी इसे न लेने की सलाह दी जाती है। प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली माताओं को इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। इस कंडीशन में ऐसी किसी भी चीज को लेने से बचना चाहिए, जिससे आपको या आपके शिशु को नुकसान हो।

सिनारेस्ट को लेने के बाद क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

सिनारेस्ट को लेने के बाद जो हलके साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, उनमें सिरदर्द, चक्कर आना, जी मिचलाना, कमजोरी, थकावट आदि शामिल हैं। इनके गंभीर साइड इफेक्ट्स में साँस लेने में समस्या होना, खुजली होना आदि शामिल हैं। गंभीर मामलों में तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

सिनारेस्ट टैबलेट की कीमत (Sinarest Tablet price) क्या है?

सिनारेस्ट की पंद्रह टैबलेट्स की कीमत 70 से 80 रुपए के बीच में है। इन टैबलेट्स को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं और आपके नजदीकी स्टोर में भी यह आसानी से आपको मिल जाएगी।