Coolest Place in India: गर्मियों की छुट्टियों में कौन घूमना फिरना पसंद नहीं करता। कोरोना महामारी के कारण एक लम्बे वक्त तक लोगों के घूमने-फिरने पर रोक लग गई थी। सभी पर्यटक स्थलों ने कड़े कानून लागू कर दिए थे। ऐसे में लोग बाहर निकल तो रहे थे पर उन्हें कहीं न कहीं डर भी था। साथ ही कोरोना जांच के बिना कोई भी एक शहर से दूसरे शहर में यात्रा नहीं कर सकता था। जैसे-जैसे कोरोना वायरस का असर कम होता दिख रहा है लोगों ने फिर से पूरी तरह से घूमना फिरना शुरु कर दिया है। अगर आप भी कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं लेकिन यह समझ नहीं पा रहे हैं कि कहां जाना चाहिए तो आज हम आपको कुछ ऐसी ठंडी और खूबसूरत जगह बताएंगे जहां पर आप अपनी गर्मियों की छुट्टियां बिता सकते हैं। यह सारी जगह आपको भीषण गर्मी से निजात दिलवाएगी और साथ ही साथ कम बजट में एक अच्छी ट्रिप के मजे भी दिलाएंगे। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में :-
मसूरी

उत्तराखंड के देहरादून से 35 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित एक बहुत ही मशहूर हिल स्टेशन माना जाता है। हर साल यहां पर्यटकों की बहुत भीड़ दिखाई देती है। उत्तराखंड पर्यटन में इसे सबसे अच्छी जगह मानी जाती है। यदि आप मसूरी जाना चाहते हैं तो आपको देहरादून तक ट्रेन से जाना होगा और फिर उसके आगे कार या बस करनी होगी। रुकने के लिए आपको बहुत से होटल, धर्मशाला इत्यादि मिल जाएंगे।
चकराता

गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए चकराता भी बहुत जाना माना हिल स्टेशन है। उत्तराखंड में स्थित इस हिल स्टेशन पर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ एंजॉय कर सकते हैं। यहां पर आपको बहुत ही शांत वातावरण देखने को मिलता है। यदि आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं तो यहां की खारंबा चोटी पर आप उसके मजे ले सकते हैं। हिल स्टेशन का मौसम साल भर ठंडा रहता है और यहां पर आप क्लाइंबिंग जैसे अन्य स्पोर्ट्स के भी मजे उठा सकते हैं।
औली

यह हिल स्टेशन भारत की दूसरी सबसे ऊंची चोटी के लिए जाना जाता है जिसका नाम है नंदा देवी। यह एक बहुत ही जाना माना पर्यटक स्थल है जोकि उत्तराखंड में स्थित है। हर साल यहां पर्यटकों की खूब भीड़ देखने को मिलती है। इसके बावजूद यह बेहद ही शांत जगहों में से एक है। यदि आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो औली एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां पर आपको रहने और खाने की भी खूब सुविधाएं मिलती है और आप एक बजट भी प्लान कर सकते हैं।
ऊटी

तमिलनाडु में स्थित ऊटी साउथ इंडिया का एक बहुत ही जाना माना पर्यटक स्थल है। हर साल यहां पर्यटकों की बहुत भीड़ देखने को मिलती है खासकर साउथ इंडिया के लोगों की। यहां पर आपको पहाड़ भी देखने को मिलते हैं जिनके कारण यहां का मौसम साल भर ठंडा रहता है। यहां पर बहुत सी फिल्मों की शूटिंग भी हुई है जैसे राज। यहां पर आपको शांत वातावरण और घने जंगलों का मजा उठाने का मौका मिलता है। सुबह के वक्त यह जगह सफेद कोहरे में लिपटी हुई होती है जो कि इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। यदि आप साउथ इंडिया में रहते हैं एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकती है।
माथेरान

यदि आप मुंबई या उसके आसपास किसी जगह पर रहते हैं, तो आपको एक न एक बार माथेरान में अपनी गर्मियों की छुट्टियां जरूर बितानी चाहिए। इस जगह का मौसम साल भर सुहाना और ठंडा रहता है। यहां पर आप बहुत से स्पोर्ट्स जैसे कि टॉय ट्रेन का भी मजा उठा सकते हैं। यह टॉय ट्रेन बिल्कुल शिमला की टॉय ट्रेन की कॉपी है और वैसा ही मजा देती है। यदि आप एक बजट ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो माथेरान एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
स्पीति वैली

स्पीति वैली पर्यटक को में काफी मशहूर है। हिमाचल प्रदेश में स्थित इस जगह पर जाकर आप लेह लद्दाख जैसा अनुभव महसूस कर सकते हैं। यहां छोटे-छोटे गांव और मॉनेस्ट्रीज आपको अपनी ओर आकर्षित करते हैं। के साथ ही साथ आपको यहां बहुत सारे ग्लेशियर और ऊंचे ऊंचे पर्वत देखने का भी आनंद मिलता है। स्पीति वैली में आप ट्रैकिंग कैंपिंग क्लाइंबिंग राफ्टिंग और जीप सवारी का भी मजा उठा सकते हैं। यहां पर हर तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स कराए जाते हैं जो कि बच्चों और युवाओं में आकर्षण का केंद्र है।
डलहौजी

हिमाचल प्रदेश में स्थित इस पर्यटन स्थल को बहुत कम ही लोग जानते हैं। इस जगह का नाम ब्रिटिश वायसरॉय लॉर्ड डलहौजी के नाम पर पड़ा है। यहां पर आपको साल भर ठंड का अनुभव देखने को मिलता है। यहां पर खूब सारे ऊंचे ऊंचे पहाड़ और ठंडी नदिया भी देखने को मिलती है। सर्दियों में यह जगह पूरी तरह से बर्फ से ढक जाती है और आप बर्फ में होने वाले हर तरह के एडवेंचर स्पोर्ट का भी मजा ले सकते हैं जैसे की स्कीम इत्यादि। यह जगह काफी बजट फ्रेंडली है और यहां पहुंचना भी बहुत आसान है। यदि आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ एक बजट प्लान कर रहे हैं जो डलहौजी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
तो यह थी कुछ ऐसे ठंडे और आकर्षक पर्यटन स्थल जहां पर आप अपनी गर्मियों की छुट्टियां बिता सकते हैं। इन सारी जगहों पर आप अपने परिवार दोस्तों या पार्टनर के साथ जा सकते हैं और तो और एक बजट ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं।
