जानिए क्यों है डिस्प्रिन एक खास दवा
डिस्प्रिन एक दर्द निवारक दवा है, जो सभी तरह के दर्द को कम करने, सूजन संबंधित सभी बीमारियों में आराम देने, बुखार कम करने, हार्ट अटैक रोकने और कैंसर के ईलाज में मददगार साबित होती हैI
Disprin Tablet: डिस्प्रिन टैबलेट को अधिकांश लोग ऐस्पिरिन के नाम से भी जानते हैंI यह एक नॉन-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स या एनएसएआईडी नामक दवाओं के श्रेणी से संबंधित दवा हैI डिस्प्रिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं में से एक हैI यह एक दर्द निवारक दवा है, जो सभी तरह के दर्द को कम करने, सूजन संबंधित सभी बीमारियों में आराम देने, बुखार कम करने, हार्ट अटैक रोकने और कैंसर के ईलाज में मददगार साबित होती हैI
डिस्प्रिन टैबलेट की रासायनिक संरचना – Disprin Tablet Composition in Hindi

डिस्प्रिन टैबलेट में पेरासिटामोल मुख्य घटक के रूप में मौजूद होता हैI इसका निर्माण और वितरण रेकिट बेन्किइजर के द्वारा किया जाता हैI इसका हमेशा सेवन डॉक्टर से सलाह के बाद ही करना अच्छा होता हैI
Read More: विकोरिल टैबलेट की रासायनिक संरचना I सिट्रीजिन टैबलेट की रासायनिक संरचना
डिस्प्रिन के उपयोग- Disprin uses in Hindi

डिस्प्रिन टैबलेट का उपयोग इन बीमारियों, स्थितियों और लक्षणों के उपचार, नियंत्रण, रोकथाम और सुधार के लिए किया जाता है:
- सिर में दर्द होने पर
- बदन दर्द में
- शरीर के सूजन में
- स्ट्रोक आने पर
- बुखार में
- जोड़ों के दर्द व सूजन इत्यादि में
डिस्प्रिन टैबलेट के फायदे- Disprin Tablet Benefits in Hindi

डिस्प्रिन टैबलेट सिर के हल्के से लेकर मध्यम तक के सभी दर्द में राहत देने में फायदेमंद दवा हैI इसके अलावा ये माइग्रेन के दर्द, दांत के दर्द, नसों के दर्द, बुखार, इन्फ्लूएंजा, गठिया और लूम्बेगो में, सूजन में कमी, पीरियड्स के दर्द और गले में खराश में भी आराम देने का काम करता हैI
Read More: बीप्लेक्स टैबलेट के फायदे I अटारेक्स टैबलेट के फायदे
डिस्प्रिन टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Disprin Tablet Side Effects in Hindi

कभी-कभी डिस्प्रिन टैबलेट के सेवन के बाद इसकी वजह से कुछ लोगों में इसके साइड इफेक्ट्स के लक्षण भी दिखाई दे सकते हैंI डिस्प्रिन टैबलेट खाने के बाद अगर आपको भी कुछ असहज महसूस हो तो घबराएँ नहीं क्योंकि इसके साइड इफेक्ट्स खुद से ठीक हो जाते हैं और इनका प्रभाव भी ज्यादा गंभीर नहीं होता हैI फिर भी अगर आपको ज्यादा परेशानी हो तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करेंI
डिस्प्रिन टैबलेट के ये कुछ साइड इफेक्ट्स हैं-
- मत्तली और उल्टी आने जैसा अनुभव होना
- त्वचा पर एलर्जिक रिएक्शन होना
- मुंह में अल्सर की समस्या
- पेट में दर्द और जलन जैसा महसूस होना
- कब्ज की समस्या
- आँखों में पीलापन आना
- त्वचा पर लाल चकत्ते होना
- दिल की धड़कन का तेज होना
- एसिड या खट्टी डकार आना
- बहुत ज्यादा नींद आना
- बेचैनी व चिड़चिड़ापन महसूस होना
- पेट में सूजन होना
डिस्प्रिन टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें- How to Take Disprin Tablet in Hindi

डिस्प्रिन टैबलेट एक गोली के रूप में होता हैI इसे हमेशा डॉक्टर के सलाह के बाद ही लेंI इसे तोड़कर कभी नहीं खाना चाहिए, साथ ही इसे खाली पेट खाने से भी बचेंI अगर आप ऐसा करते हैं तो ये आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता हैI डिस्प्रिन टैबलेट की खुराक रोगी की उम्र, रोगी का चिकित्सा इतिहास और अन्य कई कारकों के आधार पर अलग-अलग हो सकता हैI अगर आप किसी कारण से इसकी एक खुराक लेना भूल जाते हैं तो अगली ख़ुराक के समय कभी भी गलती से भी 2 टैबलेट एक साथ ना लें, ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता हैI साथ ही 16 साल से कम उम्र के बच्चों को डिस्प्रिन टैबलेट देने से बचेंI
Read More: बेनाड्रील सिरप का इस्तेमाल कैसे करें I एंटरोजर्मिना कैप्सूल का इस्तेमाल कैसे करें
डिस्प्रिन टैबलेट की कीमत – Disprin Tablet Price
डिस्प्रिन एक सस्ती और आसानी से मिलने वाली दवा है, लेकिन इसे खरीदने के लिए आपको डॉक्टर की पर्ची की जरूरत पड़ती हैI आप बिना डॉक्टर की पर्ची के इस दवा को कभी नहीं खरीद सकते हैंI इसके एक स्ट्रिप में 10 टैबलेट होते हैं, जिसकी कीमत 15 से 20 रूपए हैI
डिस्प्रिन टैबलेट की विकल्प – Disprin Tablet Substitute in Hindi
नीचे दी गई दवाइयों को डिस्प्रिन टैबलेट के विकल्प के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता हैI लेकिन इन दवाइयों का सेवन कभी भी खुद से ना करें, अगर आपको डॉक्टर इन्हें लेने की सलाह दें तभी इनका सेवन करेंI
- पैराटास 500 एमजी टैबलेट
- इफीमोल 500 एमजी टैबलेट
- क्रोसिन एडवांस 500 एमजी टैबलेट
- पैसीवेल 500 एमजी टैबलेट
- बेबीमोल 500 एमजी टैबलेट
प्रोथियाडेन टैबलेट(Prothiaden Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Prothiaden Tablet: प्रोथियाडेन टैबलेट : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्पप्रोथियाडेन टैबलेट एक ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट है l इस टैबलेट का उपयोग डिप्रेशन के इलाज…
पेंटोसेक टैबलेट(Pentosec Tablet in Hindi) : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Pentosec Tablet: पेंटोसेक टैबलेट आपके पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करने में मदद करती है l इसका उपयोग पेट और…
इटोशाइन 90 एमजी टैबलेट(Etoshine 90 Mg Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Etoshine 90 Mg Tablet: इटोशाइन 90 एमजी टैबलेट का उपयोग शरीर में दर्द और सूजन के लिए निर्धारित किया गया है। इस दवाई का…
लोपैमाइड टैबलेट(Lopamide Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Lopamide Tablet in Hindi : लोपैमाइड टैबलेट दस्त की परेशानी को दूर करने में काफी प्रभावी दवाओं में से एक है। आइए जानते हैं लोपैमाइड टैबलेट के…
बीटाकैप टीआर 40 कैप्सूल(Betacap TR 40 Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Betacap TR 40 Capsule in Hindi : यह कैप्सूल आपके हार्ट ब्लड प्रेशर, अनियमित हार्ट बीट जैसी परेशानियों को कम करने में मददगार हो सकता है।…
ज़ेनॉसिन 200 एमजी टैबलेट(Zanocin 200 MG Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प: Zanocin 200 MG Tablet
Zanocin 200 MG Tablet in Hindi : स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की परेशानियों को दूर करने में प्रभावी हो सकता है। आइए जानते हैं ज़ेनॉसिन…
पेंकेरोफ़्लेट टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Pankreoflat Tablet: पेंकेरोफ़्लेट टैबलेट का उपयोग दर्द और सूजन के लिए निर्धारित किया गया है। इस दवाई का उपयोग पेट दर्द, अपच, रूखी त्वचा, अस्थायी…
डॉक्सट एसएल कैप्सूल(Doxt SL Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Doxt SL Capsule: बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमण काफी खतरनाक होते हैंI ये बैक्टीरिया कब और कैसे हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं,…
सिनारेस्ट सिरप(Sinarest Syrup in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Sinarest Syrup: सिनारेस्ट सिरप बच्चों में नाक बहना, खांसी, छीँक आना, गले में खराश, आंखों से पानी आना, शरीर में दर्द और बुखार जैसे लक्षणों…
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
डिस्प्रिन टैबलेट क्या है?
डिस्प्रिन टैबलेट एक दवा है, जिसमें पेरासिटामोल सक्रिय तत्व के रूप में मौजूद होता हैI यह दवा दर्द और बुखार में राहत प्रदान करने का काम करता हैI
डिस्प्रिन टैबलेट के क्या-क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं?
डिस्प्रिन टैबलेट के सेवन के बाद गैस्ट्रिक अल्सर, थकान, एनीमिया, मतली और उल्टी जैसे कुछ साइड इफेक्ट्स के लक्षण महसूस हो सकते हैंI
डिस्प्रिन के सेवन के बाद कितने समय में इसका असर शुरू होता है?
एक बार डिस्प्रिन खाने के बाद 5 से 30 मिनट में ही इस दवा का असर दिखना शुरू हो जाता हैI
डिस्प्रिन के एक डोज का असर कितने समय तक रहता है?
डिस्प्रिन टैबलेट का प्रभाव लगभग 4 से 6 घंटे तक रहता हैI
क्या डिस्प्रिन का किडनी पर असर पड़ता है?
जी हाँ, डिस्प्रिन के सेवन से किडनी प्रभावित हो सकती हैI अगर आपको इस दवा से जरा सा भी साइड इफेक्ट के कोई भी लक्षण महसूस हो तो तुरंत इस दवा को लेना बंद कर देंI
डिस्प्रिन टैबलेट किस काम के लिए इस्तेमाल की जाती है?
डिस्प्रिन टैबलेट का इस्तेमाल सिरदर्द के अलावा शरीर के दर्द, माइग्रेन के दर्द, शरीर में किसी तरह की सूजन, शरीर में अकड़न और बुखार के ईलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है, लेकिन इसका हमेशा सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिएI
क्या डिस्प्रिन टैबलेट को खाली पेट खाया जा सकता है?
नहीं, डिस्प्रिन टैबलेट को कभी भी भूल कर भी खाली पेट ना लेंI इस टैबलेट को हमेशा खाने के थोड़े देर बाद लेना सबसे अच्छा होता हैI
क्या डिस्प्रिन टैबलेट लेना सुरखित है?
हां बिलकुल, डॉक्टर के सलाह के बाद डिस्प्रिन टैबलेट का सेवन करना सुरक्षित हैI
क्या डिस्प्रिन टैबलेट खून को पतला करता है?
जी हाँ, डिस्प्रिन टैबलेट खून को पतला करने का भी काम करता हैI अगर आप डिस्प्रिन टैबलेट का कम मात्रा में सेवन करते हैं तो ये ब्लड क्लोट को भी कम करने में सहायक हैI