पार्टी में छाने को हो जाएं तैयार, बी टाउन डीवाज की तरह चुनें ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन: Black and White Fashion
Black and White Fashion

Black and White Fashion: किसी भी पार्टी का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना हो, मीटअप के दौरान किसी को इंप्रेस करना हो या फिर शादी फंक्शन में सबसे खूबसूरत नजर आना हो, ब्लैक एंड व्हाइट का ​कॉम्बिनेशन आपको हमेशा ही सबसे शानदार लुक देता है। यही कारण है कि बॉलीवुड डीवाज भी इस कॉम्बिनेशन को काफी पसंद करती हैं। दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ, सामंथा रुथ प्रभु और कियारा आडवाणी भी इसके मोह से बच नहीं पाई हैं। आप भी इस कॉम्बिनेशन को अपनाकर सबसे गॉर्जियस दिख सकती हैं।

दीपिका पादुकोण से सीखें स्टाइल में रहना

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक दीपिका पादुकोण जो कुछ भी पहनती हैं, वहीं ट्रेंड बन जाता है। यह एक्ट्रेस भी ब्लैक एंड व्हाइट के कॉम्बिनेशन से दूर नहीं रह पाई। दीपिका ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की डेविड कोमा की डिजाइन की जैक्वार्ड ब्लेजर ड्रेस पहनी। ब्लेजर को उन्होंने ब्लैक लेस टॉप के साथ पेयर किया। लॉन्ग बूट्स और बोल्ड मेकअप से लुक को कंप्लीट किया। दीपिका के इस आउटफिट की कीमत करीब 90,700 रुपये है।

सोनम का रॉयल अंदाज

अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस के लिए एक्ट्रेस सोनम कपूर मशहूर हैं। वे काफी अलग स्टाइल के आउटफिट्स पसंद करती हैं। एक इवेंट में सोनम ने डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइन किए व्हाइट कलर के जंप सूट के साथ ब्लैक एंड व्हाइट कलर का लॉन्ग कोट वियर किया। साथ में सोनम में ढेर सारी एंटीक सिल्वर ज्वेलरी वियर की। सोनम का यह लुक सच में शानदार था।

सारा अली खान की ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी

एक्ट्रेस सारा अली खान अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस के लिए फेमस हैं। पिछले दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने गई सारा अली खान ने डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला की डिजाइन की ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी वियर की। व्हाइट साड़ी पर लगी ब्लैक एंड व्हाइट लेस और ब्लाउज ने सारा को शानदार लुक दिया।

मरमेड स्कर्ट में ​शानदार शिल्पा

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी 48 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। एक इवेंट में शिल्पा ने ब्लैक एंड व्हाइट मरमेड स्कर्ट विद क्रॉप टॉप वियर किया। इस लॉन्ग स्लीव्स टॉप और स्कर्ट को डिजाइन किया गौरी और नैनिका ने। इस शानदार आउटफिट की कीमत है करीब 120,000 रुपए।

क्यूट कियारा आडवाणी  

स्टाइलिश कियारा आडवाणी ने ट्रेडिशनल लहंगे को मॉर्डन स्टाइल में वियर किया। कियारा ने ब्लैक कलर के स्लीव लैस ब्लाउज के साथ जेजे वलाया का सिग्नेचर प्रिंट शेवरॉन स्कर्ट वियर किया। इसे स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने टेन कलर की बेल्ट लगाई। इस आउटफिट की कीमत करीब 89,500 रुपए थी। शानदार मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।

गॉर्जियस कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ बेहद स्टाइलिश हैं और उनकी हर ड्रेस एक बेंचमार्क सेट कर देती है। कैस्केड स्ट्राइप्ड सिल्क टवील मिडी शर्ट में कैट की खूबसूरती देखते ही बन रही है। कॉलर नेक और थाई हाई स्लिट के कारण यह ड्रेस काफी ग्लैमरस लुक दे रही थी। हूप इयररिंग्स और डेवी मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।

प्रियंका से सीखें स्टाइलिश दिखना

प्रियंका चोपड़ा अब इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं। वे बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड मूवीज और शोज में नजर आ रही हैं। एक इवेंट में उन्होंने मशहूर डिजाइनर रॉबर्ट वुन की डिजाइन की यह शानदार ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस वियर की। ब्लैक ड्रेस के साथ प्रियंका ने व्हाइट कलर का हेम वियर किया, जो उन्हें ग्लैमरस लुक दे रहा था।

काजोल की ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी

तानाजी एक्ट्रेस काजोल का साड़ी का कलेक्शन शानदार है। काजोल ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी वियर की। साड़ी का सीक्वेंस बॉर्डर इसे एलिगेंट लुक दे रहा था। लाइट मेकअप के साथ काजोल ने अपना लुक कंप्लीट किया।