Summary: हील वाली चप्पलें स्टाइल करने के टिप्स
हील वाली फ्लिप-फ्लॉप्स यानी थोंग हील्स, जो कभी सिर्फ बीच या बाथरूम तक सीमित थीं, अब 2025 के गर्मियों के फैशन ट्रेंड में धमाकेदार वापसी कर चुकी हैं। आप इन चप्पलों को सात अलग-अलग स्टाइल में पहन सकती हैं, चाहे ट्रैक शॉर्ट्स और जर्सी हो या मैक्सी ड्रेस और रोप नेकलेस।
Heeled Chappals Fashion: फैशन की दुनिया में एक पुराना नियम है, “जो ट्रेंड कभी आउट था, वही दोबारा इन होता है”। 2025 की गर्मियों में हील वाली चप्पलों (Heeled Flip-Flops) का ट्रेंड लौट आया है। ये वही चप्पलें हैं जिन्हें कभी बीच वियर या शावर शूज समझकर नजरअंदाज कर दिया जाता था। लेकिन अब Alaïa, Dior और Miu Miu जैसे हाई फैशन ब्रांड्स ने इन्हें स्टाइल और एलिगेंस का नया चेहरा बना दिया है। आज इस आर्टिकल में हील वाली चप्पलों को स्टाइल करने के 7 तरीकों के बारे में जानते हैं।
हील वाली चप्पलें पहनने के कुछ हटके कॉम्बिनेशन
अगर आप रेट्रो वाइब्स पसंद करती हैं, तो हील वाली चप्पल को कार्गो पैंट्स, कैपरी या बोहो ब्लाउज़ के साथ पेयर किया जा सकता है। आइए जानते हैं हील वाली चप्पलें पहनने के 7 तरीकों के बारे में।
ट्रैक शॉर्ट्स और जर्सी टॉप
अगर आप कंफर्ट और ट्रेंडीनेस को एक साथ पाना चाहती हैं, तो यह कॉम्बिनेशन आपके लिए है। ट्रैक शॉर्ट्स स्पोर्टी लुक देते हैं और जब उन्हें थॉन्ग हील्स के साथ पेयर किया जाए, तो बेहद क्वर्की और “कॉन्फिडेंस वाला स्टाइल” बन जाता है। इसके साथ बड़े हूप इयररिंग्स पहनें और हाई पोनीटेल बनाएं।
बोहो ब्लाउज और डेनिम कैप्री

बोहो यानी बोहेमियन स्टाइल खुद में ही फ्री स्पिरिटेड होता है। अगर आप थोड़ा सा वाइब्रेंट, फ्लोई टॉप पहनें और उसके साथ डेनिम कैप्री, तो यह लुक मॉडर्न हिप्पी जैसा लगता है। थॉन्ग हील्स इसे और भी फेमिनिन टच देती हैं। क्रॉस बॉडी बैग और कुछ लेयर्ड चेन नेकलेस के साथ आपका यह लुक ब्राइट और शानदार दिखेगा।
व्हाइट शर्ट और कैप्री पैंट्स या शॉर्ट्स

यह एक क्लासी और सेमी फॉर्मल लुक है, जिसे ऑफिस ब्रंच से लेकर कैजुअल डेट तक कहीं भी पहना जा सकता है। व्हाइट शर्ट हमेशा एलिगेंट लगती है और कैप्री पैंट्स के साथ एक स्लीक लुक देती है। थॉन्ग हील्स इसे सटल ग्लैमर का टच देती हैं। इस लुक के साथ गोल्डन घड़ी और टोट बैग की स्टाइलिंग शानदार लगेगी।
कार्गो पैंट्स और स्पोर्ट्स टॉप
यह कॉम्बिनेशन थोड़ा स्ट्रीट स्टाइल और यंग एनर्जी वाला है। कार्गो पैंट्स में पॉकेट्स होते हैं और वे लूज़ फिट में होते हैं। जब इन्हें एक सिंपल स्पोर्ट्स ब्रा या टैंक टॉप के साथ पेयर किया जाए और थॉन्ग हील्स पहनी जाएं, तो यह लुक एकदम “कूल गर्ल ऑन द गो” जैसा बनता है। सनग्लासेस और स्लिंग बैग ऐड करने से स्टाइल सेंस और शानदार हो जाएगा।
ऑल ब्लैक आउटफिट और सिल्वर एक्सेसरीज

ब्लैक कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। पूरी ब्लैक ड्रेस, जंपसूट या को ऑर्ड सेट को हील वाली चप्पलों के साथ पहनें और उसमें सिल्वर एक्सेसरीज ऐड करें – जैसे सिल्वर ईयरकफ, बैंगल या बैग। यह लुक बहुत ही शार्प, मिस्टिरियस और एलिगेंट लगता है। न्यूड या रेड लिपस्टिक से कॉम्प्लिमेंट करें, तो सबकी नजरें आप पर ही होंगी।
लिनेन ट्राउज़र्स और शर्ट

गर्मी के मौसम में अगर आप कुछ हल्का फुल्का लेकिन क्लासी पहनना चाहती हैं, तो लिनेन ट्राउज़र्स और एक लूज शॉर्ट स्लीव शर्ट परफेक्ट है। हील वाली चप्पल के साथ यह लुक बहुत नैचुरल और ट्रैवल रेडी लगता है। इस लुक को स्ट्रॉ हैट और मिनिमल मेकअप से पूरा करें।
मैक्सी ड्रेस और रोप नेकलेस

यह एकदम वैकेशन वाइब्स वाला लुक है। फ्लोई और लाइट फैब्रिक की मैक्सी ड्रेस को थॉन्ग हील्स के साथ पेयर करें और उसमें एक बोल्ड रोप नेकलेस ऐड करें। चाहे वो पूलसाइड पार्टी हो या शाम का कोई फंक्शन, आप पूरी तरह से रेडी हैं। इसके साथ बालों को खुले रखें या मेसी बन बना लें और हैंड बैग साथ रखें।
