Heel Flip Flops
Heel Flip Flops/Instagram

Summary: हील वाली चप्पलें स्टाइल करने के टिप्स

हील वाली फ्लिप-फ्लॉप्स यानी थोंग हील्स, जो कभी सिर्फ बीच या बाथरूम तक सीमित थीं, अब 2025 के गर्मियों के फैशन ट्रेंड में धमाकेदार वापसी कर चुकी हैं। आप इन चप्पलों को सात अलग-अलग स्टाइल में पहन सकती हैं, चाहे ट्रैक शॉर्ट्स और जर्सी हो या मैक्सी ड्रेस और रोप नेकलेस।

Heeled Chappals Fashion: फैशन की दुनिया में एक पुराना नियम है, “जो ट्रेंड कभी आउट था, वही दोबारा इन होता है”। 2025 की गर्मियों में हील वाली चप्पलों (Heeled Flip-Flops) का ट्रेंड लौट आया है। ये वही चप्पलें हैं जिन्हें कभी बीच वियर या शावर शूज समझकर नजरअंदाज कर दिया जाता था। लेकिन अब Alaïa, Dior और Miu Miu जैसे हाई फैशन ब्रांड्स ने इन्हें स्टाइल और एलिगेंस का नया चेहरा बना दिया है। आज इस आर्टिकल में हील वाली चप्पलों को स्टाइल करने के 7 तरीकों के बारे में जानते हैं।  

अगर आप रेट्रो वाइब्स पसंद करती हैं, तो हील वाली चप्पल को कार्गो पैंट्स, कैपरी या बोहो ब्लाउज़ के साथ पेयर किया जा सकता है। आइए जानते हैं हील वाली चप्पलें पहनने के 7 तरीकों के बारे में। 

अगर आप कंफर्ट और ट्रेंडीनेस को एक साथ पाना चाहती हैं, तो यह कॉम्बिनेशन आपके लिए है। ट्रैक शॉर्ट्स स्पोर्टी लुक देते हैं और जब उन्हें थॉन्ग हील्स के साथ पेयर किया जाए, तो बेहद क्वर्की और “कॉन्फिडेंस वाला स्टाइल” बन जाता है। इसके साथ बड़े हूप इयररिंग्स पहनें और हाई पोनीटेल बनाएं।

Heeled Chappals Fashion-Flip Flop Heels with Boho Blouse
Flip Flop Heels with Boho Blouse/Instagram

बोहो यानी बोहेमियन स्टाइल खुद में ही फ्री स्पिरिटेड होता है। अगर आप थोड़ा सा वाइब्रेंट, फ्लोई टॉप पहनें और उसके साथ डेनिम कैप्री, तो यह लुक मॉडर्न हिप्पी जैसा लगता है। थॉन्ग हील्स इसे और भी फेमिनिन टच देती हैं। क्रॉस बॉडी बैग और कुछ लेयर्ड चेन नेकलेस के साथ आपका यह लुक ब्राइट और शानदार दिखेगा।

White Shirt and Shorts
Heel Flip Flops with White Shirt/Instagram

यह एक क्लासी और सेमी फॉर्मल लुक है, जिसे ऑफिस ब्रंच से लेकर कैजुअल डेट तक कहीं भी पहना जा सकता है। व्हाइट शर्ट हमेशा एलिगेंट लगती है और कैप्री पैंट्स के साथ एक स्लीक लुक देती है। थॉन्ग हील्स इसे सटल ग्लैमर का टच देती हैं। इस लुक के साथ गोल्डन घड़ी और टोट बैग की स्टाइलिंग शानदार लगेगी।

यह कॉम्बिनेशन थोड़ा स्ट्रीट स्टाइल और यंग एनर्जी वाला है। कार्गो पैंट्स में पॉकेट्स होते हैं और वे लूज़ फिट में होते हैं। जब इन्हें एक सिंपल स्पोर्ट्स ब्रा या टैंक टॉप के साथ पेयर किया जाए और थॉन्ग हील्स पहनी जाएं, तो यह लुक एकदम “कूल गर्ल ऑन द गो” जैसा बनता है। सनग्लासेस और स्लिंग बैग ऐड करने से स्टाइल सेंस और शानदार हो जाएगा।

All Black Outfit
Heel Flip Flops with All Black Dress/Instagram

ब्लैक कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। पूरी ब्लैक ड्रेस, जंपसूट या को ऑर्ड सेट को हील वाली चप्पलों के साथ पहनें और उसमें सिल्वर एक्सेसरीज ऐड करें – जैसे सिल्वर ईयरकफ, बैंगल या बैग। यह लुक बहुत ही शार्प, मिस्टिरियस और एलिगेंट लगता है। न्यूड या रेड लिपस्टिक से कॉम्प्लिमेंट करें, तो सबकी नजरें आप पर ही होंगी।

Linen Trousers and Shirt
Heel Flip Flops with Linen Trousers/Instagram

गर्मी के मौसम में अगर आप कुछ हल्का फुल्का लेकिन क्लासी पहनना चाहती हैं, तो लिनेन ट्राउज़र्स और एक लूज शॉर्ट स्लीव शर्ट परफेक्ट है। हील वाली चप्पल के साथ यह लुक बहुत नैचुरल और ट्रैवल रेडी लगता है। इस लुक को स्ट्रॉ हैट और मिनिमल मेकअप से पूरा करें।

Maxi Dress and Rope Necklace
Heel Flip Flops with Maxi Dress/Instagram

यह एकदम वैकेशन वाइब्स वाला लुक है। फ्लोई और लाइट फैब्रिक की मैक्सी ड्रेस को थॉन्ग हील्स के साथ पेयर करें और उसमें एक बोल्ड रोप नेकलेस ऐड करें। चाहे वो पूलसाइड पार्टी हो या शाम का कोई फंक्शन, आप पूरी तरह से रेडी हैं। इसके साथ बालों को खुले रखें या मेसी बन बना लें और हैंड बैग साथ रखें।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...