Monsoon Footwear: बारिश के मौसम में गलत फुटवियर पहनने से न सिर्फ पैरों को नुकसान होता है बल्कि फिसलने का भी डर रहता है। इस मौसम में खुद को और कपड़ों को भीगने से बचाने के लिए रेनकोट और छाते का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन पैरों के बारे में बहुत कम ध्यान देते हैं। बारिश में सही तरह के फुटवियर नहीं पहनने से पैरों में इन्फेक्शन हो सकता है। कई बार जूते पहने रहने से पैरों में बदबू आने लगती है। यही नहीं स्लिपरी होने की वजह से ऐसे फुटवियर का चुनाव करना बेहद जरूरी है। वैसे तो फुटवियर भी स्टाइल स्टेटमेंट का बड़ा हिस्सा होते हैं। ओकेजन और ड्रेस के हिसाब से ही आप फुटवियर का चुनाव करते हैं। तो मॉनसून के वक्त इस बात का ध्यान नहीं रखते। मौसम के हिसाब से भी फुटवियर का चुनाव करना चाहिए। बारिश में गीलेपन से पैरों को किसी भी तरह के इन्फेक्शन से बचाने के लिए हवादार और खुले फुटवियर पहनना चाहिए। आइए जानते हैं फुटवियर के कुछ आसॅप्शंस के बारे में जो बारिश के मौसम में आपके लिए परफैक्ट हैं।
फ्लिप फ्लॉप

बारिश के मौसम में रबर और प्लास्टिक की बनी फ्लिप फ्लॉप अच्छा ऑप्शन है। फ्लिप फ्लाप पानी को रिपेल करती हैं और इसमें पैर जल्दी ही सूख जाते हैं। मानसून में पैरों में अगर फ्लिप फ्लॉप हो, तो आप खुलकर पानी का आनंद उठा सकते हैं। ये ऐसे फुटवियर हैं, जिनमें आपके पैर खुलकर सांस ले सकते हैं। पैरों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होती।
बैलीज
बारिश में बैलीज भी एक बेहतर विकल्प है। लेदर की बैलीज का चुनाव न करें। रबर या प्लास्टिक की बैलीज बारिश के लिए सही विकल्प रहती हैं। इसे पहनने से आपके पैरों में मिट्टी बिलकुल नहीं लगेगी। फैशन और ट्रेंड के साथ-साथ आपके पैर सुरक्षित भी रहेंगे।
वॉटरप्रूफ बूट्स

बूट्स फैशनेबल होने के साथ-साथ बारिश के मौसम में बेहतरीन विकल्प हैं। बारिश के मौसम में रबर के बने बूट्स का चुनाव करना चाहिए। इससे पैरों में कीचड़ और मिट्टी से भी बचे रहेंगे और सुरक्षित रहेंगे। बूट सलेक्ट करते वक्त ध्यान रखें हील वाले बूट्स न पहनें। बिना हील वाले बूट्स गीली जमीन के लिए अच्छे विकल्प हैं।
क्रॉक्स

क्रॉक्स हल्के मैटीरियल के होते हैं। ये हवादार भी होते हैं जिससे बारिश में पैर जल्दी सूख जाते हैं। क्रॉक्स स्टाइलिश होने के साथ साथ वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ पेअर करने से अच्छा लुक देते हैं। क्रॉक्स पैरों को सपोर्ट भी करती हैं जिससे स्लिपरी जमीन पर भी पकड़ रहती है और फिसलने का डर नहीं रहता है। क्रॉक्स आजकल कूल स्टेटमेंट समझा जाता है तो इस बारिश आप भी इस कूल स्टेटमेंट को अपना सकती हैं।
फ्लोटर्स

बरसात के मौसम में ऐसे फुटवियर पहनने चाहिए जिससे पैरों में अच्छी पकड़ बनी रहे। इसमें स्ट्रैप होने के कारण ये पैरों में अच्छी तरह फिट रहते हैं। रबर सोल होने की वजह से गीली जमीन पर भी इनकी पकड़ रहती है और फिसलने का डर नहीं रहता है।
स्पोर्ट्स शूज को कहें ना
वैसे तो ये जूते बहुत ही आरामदायक होते हैं। इन्हें पहनकर आप भाग, दौड़ सकते हैं, लेकिन बारिश के मौसम में इनका चुनाव करना सही नहीं है। इसे पहनने से आपके पैरों में पानी लगता है और बंद जूते होने की वजह से पैरों में फंगल इनफेक्शन और दाद होने का खतरा बढ़ जाता है ।
वाटर प्रूफ और ट्रैवेल फ्रेंडली फुटवियर
बरसात में बेहतर विकल्प होगा कि आप वाटर प्रूफ और ट्रैवल फ्रेंडली फुटवियर का चुनाव करें। इससे आपके पैरों में पानी भी नहीं लगेगा और बेफिक्र होकर कहीं आ जा सकेंगे।
क्या न पहनें
बरसात के मौसम में भूलकर भी लेदर के जूते-चप्पल का चुनाव न करें। लेदर के जूते बारिश में आपके पैरों के लिए सही नहीं होते। लेदर पानी में भीगने के बाद खराब हो जाते हैं और उनसे बदबू भी आने लगती है। तो बारिश के मौसम में लेदर फुटवियर से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।