Tripti Sahu
Tripti Sahu

Summary: तृप्ति साहू का ग्लैमरस अवतार, “पंचायत” की सादगी से फैशन की दुनिया तक

अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज़ “पंचायत” में विनम्र और परंपरागत ग्रामीण महिला 'खुशबू भाभी' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री तृप्ति साहू असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस और ट्रेंडी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें दर्शाती हैं कि वह स्टाइल और कॉन्फिडेंस की मिसाल हैं।

Tripti Sahu Style: अमेज़न प्राइम की फ़ेमस वेब सीरीज “पंचायत” एक बार फिर दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना चुकी है। जहां एक ओर कहानी की सादगी और ह्यूमर लोगों को पसंद आ रहा है, वहीं दूसरी ओर इस सीजन के कुछ किरदार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। उन्हीं में से एक हैं विकास भैया की पत्नी ‘खुशबू’, जिनका किरदार निभाया है अभिनेत्री तृप्ति साहू ने। आज इस लेख में हम तृप्ति साहू के उस पहलू को देखेंगे, जिसके बारे में “पंचायत” देखने वाले एक दर्शक ने भी नहीं सोचा होगा। तृप्ति की असल तस्वीरें बताती हैं कि वह बेहद ग्लैमरस हैं। 

तृप्ति साहू ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत महज 14 साल की उम्र में दिल्ली में एक ऑडिशन देकर की थी। उस समय उनकी मां ही उनकी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम थीं, जो उन्हें मुंबई लेकर आईं और इंडस्ट्री में कदम रखने का मौका दिलाया। तृप्ति ने कई नामी ब्रांड्स के विज्ञापनों में काम किया, जिससे उन्हें स्क्रीन प्रेजेंस और कैमरे के साथ सहजता मिली। धीरे-धीरे उन्होंने वेब सीरीज और फिल्मों में छोटे लेकिन प्रभावशाली किरदार निभाने शुरू किए। आज उनकी मेहनत, लगन और अभिनय प्रतिभा ने उन्हें एक उभरती हुई प्रतिभाशाली अभिनेत्री के रूप में स्थापित कर दिया है।

“पंचायत” में तृप्ति ने एक आम ग्रामीण महिला का किरदार निभाया है। सिर पर पल्लू, सौम्य चेहरा और परंपराओं में ढली हुई एक आम महिला। लेकिन असल जिंदगी में तृप्ति का अंदाज बिलकुल विपरीत और बेहद स्टाइलिश है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें यह साफ दिखाती हैं कि वह आज की मॉडर्न और फैशन फॉरवर्ड महिलाओं में से एक हैं। आइए नजर डालते हैं उनके कुछ बेहतरीन लुक्स पर, जो हर महिला को फैशन गोल्स दे सकते हैं।

तृप्ति का लैवेंडर ऑफ शोल्डर टॉप और डैमेज जींस वाला लुक हर लड़की के लिए परफेक्ट पार्टी लुक है। उन्होंने इस आउटफिट के साथ लेयर्ड चेन पहनी हैं। यदि आप भी वेस्टर्न आउटफिट्स पसंद करती हैं, तो यह लुक जरूर ट्राई करें।

यह डेनिम ड्रेस वाला लुक युवा लड़कियों के लिए एकदम परफेक्ट है। कर्ली बाल, स्मार्ट वॉच और हूप्स इयररिंग्स उनके इस स्पोर्टी लुक को फैशनेबल बना रहे हैं। यह आउटफिट कैजुअल डेट या फ्रेंड्स आउटिंग के लिए एकदम उपयुक्त है।

तृप्ति के ऑफ शोल्डर जम्पसूट की बात ही कुछ और है। यह लुक न सिर्फ मॉडर्न है, बल्कि पार्टी के लिए भी बढ़िया ऑप्शन है। अगर आप कुछ अलग और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं तो ऐसा जम्पसूट जरूर ट्राय करें।

ब्लैक आउटफिट में तृप्ति की तस्वीरें उन्हें बिल्कुल ‘बॉस लेडी’ वाइब दे रही हैं। हाई हील्स के साथ उनका कॉन्फिडेंस और ग्लैमर दोनों ही झलक रहा है। ऑफिस पार्टी या नाइट आउट के लिए यह लुक आइडियल है।

व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में तृप्ति बेहद एलीगेंट और खूबसूरत नजर आ रही हैं। डीप नेक और कर्ली खुले बाल इस आउटफिट को और ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहे हैं। डेट नाइट या रोमांटिक डिनर के लिए यह परफेक्ट विकल्प है।

फ्लोरल प्रिंट की ऑरेंज ड्रेस में तृप्ति का लुक बहुत फ्रेश और ब्राइट है। बीच ट्रिप्स या समर वेकेशन के लिए यह ड्रेस बेहद उपयुक्त है। सिंपल एक्सेसरीज और ओपन हेयर स्टाइल से यह लुक और ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...