Panchayat 4
Panchayat 4

Summary: ‘पंचायत 4’ की रिंकी उर्फ सानविका ने BTS तस्वीरों से मचाया धमाल, सचिव जी से लेकर पानी टंकी तक सबकुछ है इनमें

'पंचायत 4' के बाद दर्शकों के बीच फुलेरा और इसके किरदारों की चर्चा जोरों पर है। ऐसे में रिंकी का किरदार निभाने वाली सानविका ने सेट की कुछ बिहाइन्ड द सीन (BTS) तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं।

Panchayat 4 Shooting: पिछले सप्ताह ‘पंचायत 4’ देखने के बाद अगर आपको इसके सारे कैरेक्टर्स याद आ रहे हैं, तो आपको सानविका द्वारा पोस्ट की गई फ़ोटोज़ राहत देंगी। हाल ही में पंचायत की रिंकी यानी सानविका ने सोशल मीडिया पर बिहाइन्ड द सीन वाली कई फ़ोटोज़ शेयर की हैं, जिन्हें देखकर मजा आ जाएगा। तो फिर देर किस बात की, आइए देखते हैं। इसमें स्टार कास्ट के साथ फ़ोटोज़ के साथ ही फुलेरा गांव की पानी की टंकी की फोटो भी शामिल है। यह बात तो निश्चित है कि सानविका द्वारा पोस्ट की गई ये फ़ोटोज़ आपके उदास दिन में रंग भर देंगी।

सानविका ने यह प्यारी सी सेल्फ़ी पोस्ट की है, जिसमें उनके साथ सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार और सीरीज के डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा हैं। यह फोटो पानी टंकी के पास की है, जहां सचिव जी और रिंकी की छिपी हुई किस दिखाई गई है। 

Panchayat 4 Shooting: Star Cast of Panchayat 4
Star Cast of Panchayat 4

इस फोटो में पंचायत की स्टार कास्ट शूटिंग के बीच रिलैक्स करती हुई नजर आ रही है। इसमें सानविका के साथ, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता और अपने सहायक जी भी हैं। फोटो को देख कर ही लग रहा है कि यह सर्दियों की है क्योंकि सब आग ताप रहे हैं। 

Sanvikaa and Tripti Sahu
Sanvikaa and Tripti Sahu

रिंकी यानी सानविका और भाभी यानी तृप्ति साहू यहां खुश नजर आ रहे हैं। दोनों की बत्तीसी बता रही है कि पंचायत की शूटिंग करते हुए उन्होंने एक दूसरे के साथ को कितना इन्जॉय किया है। 

Sanvikaa in Hot Summer
Sanvikaa in Hot Summer

सर्दियों के बाद शूटिंग गर्म के मौसम में भी हुई और सानविका की यह फोटो इसका प्रमाण है। चेहरे पर पतला गीला कपड़ा रखे हुए सानविका गर्मी को मात देने की कोशिश में हैं। 

Phulera's Pani Tanki
Phulera’s Pani Tanki

फुलेरा गांव का टर्निंग पॉइंट है यह पानी की टंकी, खासकर सचिव जी और रिंकी की प्रेम कहानी यहीं शुरू हुई और यहीं से आगे बढ़ी भी है। इस सीजन में भी यह पानी की टंकी दोनों को करीब ले आई। 

Sanvikaa and Sunita Rajwar
Sanvikaa and Sunita Rajwar

सानविका और सुनीता रजवार की यह फोटो कितनी प्यारी यादें समेटे हुए है। दोनों के हाथ में क्रांति देवी का चुनाव चिह्न कुकर है। दोनों की मुस्कुराहट के क्या कहने!

जीप पर बैठी हुई रिंकी का स्वैग देखने लायक है। सनग्लासेज लगाए हुए सानविका कमाल दिख रही हैं, भले ही उनकी ड्रेस फुलेरा गांव वाली रिंकी की हो।  

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...