Summary: ‘पंचायत 4’ की रिंकी उर्फ सानविका ने BTS तस्वीरों से मचाया धमाल, सचिव जी से लेकर पानी टंकी तक सबकुछ है इनमें
'पंचायत 4' के बाद दर्शकों के बीच फुलेरा और इसके किरदारों की चर्चा जोरों पर है। ऐसे में रिंकी का किरदार निभाने वाली सानविका ने सेट की कुछ बिहाइन्ड द सीन (BTS) तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं।
Panchayat 4 Shooting: पिछले सप्ताह ‘पंचायत 4’ देखने के बाद अगर आपको इसके सारे कैरेक्टर्स याद आ रहे हैं, तो आपको सानविका द्वारा पोस्ट की गई फ़ोटोज़ राहत देंगी। हाल ही में पंचायत की रिंकी यानी सानविका ने सोशल मीडिया पर बिहाइन्ड द सीन वाली कई फ़ोटोज़ शेयर की हैं, जिन्हें देखकर मजा आ जाएगा। तो फिर देर किस बात की, आइए देखते हैं। इसमें स्टार कास्ट के साथ फ़ोटोज़ के साथ ही फुलेरा गांव की पानी की टंकी की फोटो भी शामिल है। यह बात तो निश्चित है कि सानविका द्वारा पोस्ट की गई ये फ़ोटोज़ आपके उदास दिन में रंग भर देंगी।
सानविका की सेल्फ़ी
सानविका ने यह प्यारी सी सेल्फ़ी पोस्ट की है, जिसमें उनके साथ सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार और सीरीज के डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा हैं। यह फोटो पानी टंकी के पास की है, जहां सचिव जी और रिंकी की छिपी हुई किस दिखाई गई है।
पूरी स्टार कास्ट

इस फोटो में पंचायत की स्टार कास्ट शूटिंग के बीच रिलैक्स करती हुई नजर आ रही है। इसमें सानविका के साथ, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता और अपने सहायक जी भी हैं। फोटो को देख कर ही लग रहा है कि यह सर्दियों की है क्योंकि सब आग ताप रहे हैं।
रिंकी और भाभी का बोलबाला

रिंकी यानी सानविका और भाभी यानी तृप्ति साहू यहां खुश नजर आ रहे हैं। दोनों की बत्तीसी बता रही है कि पंचायत की शूटिंग करते हुए उन्होंने एक दूसरे के साथ को कितना इन्जॉय किया है।
गर्मी के मौसम से बचने का तरीका

सर्दियों के बाद शूटिंग गर्म के मौसम में भी हुई और सानविका की यह फोटो इसका प्रमाण है। चेहरे पर पतला गीला कपड़ा रखे हुए सानविका गर्मी को मात देने की कोशिश में हैं।
पानी की टंकी

फुलेरा गांव का टर्निंग पॉइंट है यह पानी की टंकी, खासकर सचिव जी और रिंकी की प्रेम कहानी यहीं शुरू हुई और यहीं से आगे बढ़ी भी है। इस सीजन में भी यह पानी की टंकी दोनों को करीब ले आई।
रिंकी यानी सानविका और क्रांति देवी यानी सुनीता रजवार

सानविका और सुनीता रजवार की यह फोटो कितनी प्यारी यादें समेटे हुए है। दोनों के हाथ में क्रांति देवी का चुनाव चिह्न कुकर है। दोनों की मुस्कुराहट के क्या कहने!
सानविका का स्वैग
जीप पर बैठी हुई रिंकी का स्वैग देखने लायक है। सनग्लासेज लगाए हुए सानविका कमाल दिख रही हैं, भले ही उनकी ड्रेस फुलेरा गांव वाली रिंकी की हो।
