Apaar ID
Apaar ID

Summary: डिजिटल एजुकेशन की ओर बड़ा कदम: जानिए APAAR ID के फाय

APAAR ID भारत सरकार की एक डिजिटल पहल है, जो छात्रों की शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर स्टोर और ट्रैक करने की सुविधा देती है। यह यूनिक 12 अंकों की ID DigiLocker से लिंक होती है और स्कूल से करियर तक की शैक्षणिक यात्रा को आसान बनाती है।

Apaar ID: अपार आईडी (Automated Permanent Academic Account Registry) भारत सरकार द्वारा छात्रों के लिए शुरू की गई एक यूनिक डिजिटल पहचान है, जो उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों को एक स्थान पर स्टोर और ट्रैक करने में मदद करती है। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के तहत डिज़ाइन की गई एक पहल है, जो छात्रों को एक ही पहचान संख्या के माध्यम से पूरे शिक्षा जीवनचक्र का डेटा उपलब्ध कराती है।

Apaar ID कार्ड क्या है

APAAR ID एक यूनिक 12 अंकों की शैक्षणिक पहचान संख्या है, जिसे छात्रों के स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक की सभी शैक्षणिक जानकारियों को डिजिटल रूप में स्टोर करने के लिए बनाया गया है। यह DigiLocker से जुड़ी होती है, जिससे इसे डिजिटल रूप में सुरक्षित और उपयोग में सरल बनाया गया है।

Apaar ID कार्ड के मुख्य लाभ

शैक्षणिक ट्रैकिंग: छात्रों की पूरी शिक्षा यात्रा जैसे परीक्षा परिणाम, योग्यता प्रमाणपत्र, कोर्स, स्कॉलरशिप आदि एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होती है।
डिजिटल प्रमाणपत्र: यह ID DigiLocker से लिंक होती है जिससे शैक्षणिक प्रमाणपत्र ऑनलाइन एक्सेस और शेयर किए जा सकते हैं।
स्कॉलरशिप में आसानी: APAAR ID से छात्र सीधे सरकारी स्कॉलरशिप योजनाओं के लिए योग्य ठहर सकते हैं।
संस्थान परिवर्तन में सुविधा: छात्र यदि स्कूल या कॉलेज बदलते हैं, तो APAAR ID के माध्यम से उनका रिकॉर्ड आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है।
बचपन से करियर तक की एक पहचान: यह ID पूरे शैक्षणिक और व्यावसायिक जीवन का डिजिटल डॉक्यूमेंटेशन प्रदान करती है।

Apaar ID कार्ड के लिए पात्रता

भारत में पढ़ने वाले सभी छात्र, चाहे वे सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय में हों।
इसमें 5 वर्ष की उम्र से लेकर 25+ वर्ष तक के छात्र शामिल हो सकते हैं।

Apaar ID के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले छात्र को https://abc.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: वहां “Student” के रूप में साइन अप करें।
स्टेप 3: आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के माध्यम से OTP वेरिफिकेशन करें।
स्टेप 4: बेसिक जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, स्कूल/कॉलेज का नाम आदि भरें।
स्टेप 5: सफल रजिस्ट्रेशन के बाद एक यूनिक APAAR ID जनरेट हो जाएगी।

Apaar ID कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

https://digilocker.gov.in वेबसाइट या ऐप पर जाएं।
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
“Issued Documents” सेक्शन में जाएं।
वहां Apaar ID कार्ड दिखेगा, उसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

पैरेंट्स की सहमति जरूरी

यदि छात्र 18 वर्ष से कम उम्र का है, तो APAAR ID बनाने से पहले माता-पिता या अभिभावक की अनुमति आवश्यक होती है। यह सहमति स्कूल स्तर पर एक फॉर्म के माध्यम से ली जाती है। इसमें यह भी उल्लेख किया जाता है कि छात्र का डेटा कैसे उपयोग में लाया जाए।

तो, अगर आपने भी अभी तक अपने बच्चे का अपार आईडी नहीं बनवाया है तो आप इस प्रक्रिया से उनका अपार आईडी बनवा सकते हैं।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...