Summary: ‘पंचायत’ की रिंकी का देसी अंदाज़ वायरल, सानविका का साड़ी लुक बना फैंस का फेवरेट
सानविका का ग्लैमरस देसी लुक बना इंटरनेट सेंसेशन। व्हाइट साड़ी और स्मोकी मेकअप में दीवा लग रही हैं कमाल। ‘देसी और चमकदार’ लुक को मिल रहा भरपूर प्यार।
Sanvikaa Saree Look Viral: लोगों ने ‘पंचायत‘ वेब सीरीज के हर किरदार को बहुत प्यार दिया। स्पेशली ‘प्रधान जी’ की लाडली ‘रिंकी’ तो सबकी फेवरेट बन गईं। सीरीज में बेशक वो सादे कपड़े पहनी दिखती थीं, लेकिन रियल लाइफ में सांविका स्टाइल मारने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं। सीरीज में रिंकी के किरदार को उनकी सादगी और मासूमियत के लिए पसंद किया गया था, लेकिन रियल लाइफ में सानविका काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं। अब सानविका अपने फैशन स्टाइल और लुक को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। सानविका का असली नाम पूजा सिंह है। हाल ही में सानविका देसी अंदाज में नजर आई हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती देखकर लोग इनके दीवाने हो गए हैं।
सानविका का साड़ी लुक बना इंटरनेट का नया क्रश
दरअसल, सानविका ने आज यानी 4 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम में कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। 35 साल की सानविका की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में सानविका वाइट रंग की साड़ी में नजर आईं। एक्ट्रेस का यह देसी लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। एक्ट्रेस ने व्हाइट साड़ी के साथ स्मोकी कोहल आई मेकअप किया है और अपने बालों कोवेवी लुक में स्टाइल करके खुले छोड़ा है, जो उन्हें बेहद प्यारा लुक दे रहा है।
फोटोज के साथ सानविका ने दिया ये कैप्शन

उनकी हल्की मुस्कान और मिनिमल मेकअप इस पूरे लुक को और भी खास बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए सान्विका ने प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा। कैप्शन में लिखा है- देसी और चमकदार।एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 693 k लोग फॉलो करते हैं।
जैकेट-जींस लुक ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

इससे पहले सानविका कई अलग- अलग अंदाज में नजर आई हैं। सादे- सादे सूट पहनकर भी ‘पंचायत’ की ‘रिंकी’ ने लोगों को दीवाना बना लिया। वेब सीरीज में सान्विका बेशक कितनी भी सादगी क्यों न दिखाती हों। लेकिन ‘प्रधान जी’ की लाडली रियल लाइफ में बहुत स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं तस्वीरों में भी डीवा सूट- साड़ी वाले लुक की जगह जींस और जैकेट पहनकर टशन मारती नजर आईं।फोटो में सानविका ग्रे टोन वाली जैकेट पहनी दिख रही हैं। जिस पर ब्लैक कलर के पैटर्न बने होने की वजह से उनका लुक अट्रैक्टिव बना। डीवा की जैकेट की लंबी स्लीव्स हैं और डीटेलिंग के लिए ब्लैक जीप भी जोड़ी गई है। बरसात के दिनों में आप भी टी शर्ट के ऊपर ऐसी जैकेट पहनकर कंफी, कूल और स्टाइलिश लुक ले सकते हैं।
पंचायत के इस सीजन में नजर आईं सानविका

बता दें, 24 जून को पंचायत वेब सीरीज का चौथा सीजन रिलीज हुआ है। इस सीजन में प्रधान जी की बेटी रिंकी का किरदार निभाने वाली सांविका, जिनका असली नाम पूजा सिंह है। सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। वेब सीरीज पंचायत इन दिनों जबरदस्त चर्चा में बनी है। सानविका के कैरेक्टर को फैंस ने काफी सराहा। जितेंद्र कुमार के साथ उनकी केमिस्ट्री जबरदस्त दिखी। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। को ‘पंचायत 2’ में रिंकी रोल के लिए फिल्मफेयर ओटीटी 2022 ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस सीरीज के लिए नॉमिनेट भी किया गया था।
