Summary: चीज़ और सलामी पार्सल रेसिपी स्टेप-बाय-स्टेप
चीज़ और सलामी पार्सल एक आसान और टेस्टी स्नैक रेसिपी है जो हर उम्र के लोगों को पसंद आएगी। ये हर मौके के लिए परफेक्ट हैं चाहे पार्टी हो या हल्की भूख।
Cheese Salami Parcels: क्या आप एक ऐसे स्नैक की तलाश में हैं जो बनाने में झटपट हो जाए और स्वाद में लाजवाब? तो आज मैं आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी ही शानदार रेसिपी चीज़ और सलामी पार्सल! ये छोटे-छोटे, चीज़ और सलामी से भरपूर पैकेट हर उम्र के लोगों को पसंद आएंगे। चाहे किटी पार्टी हो, बच्चों का बर्थडे हो या फिर शाम की हल्की-फुल्की भूख, ये पार्सल हर मौके के लिए परफेक्ट हैं। तो चलिए, बिना देर किए जानते हैं कि आप घर पर आसानी से ये स्वादिष्ट पार्सल कैसे बना सकते हैं!

Cheese and Salami Parcels Recipe
Ingredients
Method
- पहला चरण: आटा तैयार करनासबसे पहले एक बड़े बर्तन में मैदा और बेकिंग पाउडर को अच्छी तरह मिला लें।

- अब इसमें नमक और तेल डालकर उंगलियों से अच्छी तरह मिलाएं ताकि तेल मैदे में समान रूप से मिल जाए। आपको यह मिश्रण ब्रेडक्रम्ब्स की तरह दिखना चाहिए।

- थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए नरम आटा गूंथ लें। आटा न ज्यादा सख्त हो और न ज्यादा नरम। इसे अच्छी तरह से गूंथकर चिकना कर लें।

- अब आटे को गीले कपड़े से ढककर 15-20 मिनट के लिए रख दें ताकि यह थोड़ा सेट हो जाए।

- दूसरा चरण: भरावन (Filling) तैयार करनाजब तक आटा सेट हो रहा है, हम पार्सल के लिए स्वादिष्ट भरावन तैयार कर लेते हैं। एक मध्यम आकार के कटोरे में कद्दूकस किया हुआ मोज़ेरेला चीज़ और प्रोसेस्ड चीज़ (अगर इस्तेमाल कर रहे हैं तो) डालें।

- अब इसमें कटे हुए सलामी के टुकड़े डालें। अगर आप वेजिटेरियन हैं तो आप पनीर के छोटे-छोटे टुकड़े या अपनी पसंद की कोई भी पकी हुई सब्जी इस्तेमाल कर सकते हैं।

- बारीक कटा हुआ प्याज (अगर इस्तेमाल कर रहे हैं तो) और बारीक कटी हुई हरी मिर्च (अगर पसंद हो तो) भी इसमें मिला दें।

- अंत में, मिक्स हर्ब्स डालकर सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें। आपका स्वादिष्ट भरावन तैयार है! इसे एक तरफ रख दें।

- तीसरा चरण: पार्सल बनानाअब आटे को वापस लें और इसे हल्के हाथों से थोड़ा और गूंथ लें।

- आटे को बराबर भागों में बांट लें। आप अपनी पसंद के अनुसार छोटे या बड़े आकार के पार्सल बना सकते हैं। मैं लगभग 10-12 मध्यम आकार के पार्सल बना रही हूँ।

- एक आटे की लोई लें और इसे चकले पर थोड़ा सा सूखा मैदा लगाकर पतला बेल लें। इसे लगभग 4-5 इंच व्यास की गोल या अंडाकार आकार की रोटी की तरह बेलना है। बेली हुई रोटी के बीच में तैयार किया हुआ चीज़ और सलामी का भरावन रखें। बहुत ज्यादा भरावन न डालें, नहीं तो पार्सल बंद करने में मुश्किल होगी।

- अब रोटी के किनारों पर थोड़ा सा पानी लगाएं। इससे पार्सल अच्छी तरह से सील हो जाएंगे और खुलेंगे नहीं। रोटी को आधा मोड़कर बंद कर दें। किनारों को अच्छी तरह से दबाकर सील कर दें। आप चाहें तो कांटे की मदद से किनारों पर डिज़ाइन भी बना सकते हैं।

- इसी तरह से बाकी के आटे और भरावन से भी पार्सल तैयार कर लें।

- चौथा चरण: पार्सल को बेक करनाओवन को 180°C (350°F) पर प्रीहीट करें। एक बेकिंग ट्रे को हल्का सा तेल लगाकर चिकना कर लें या फिर पार्चमेंट पेपर बिछा लें। तैयार किए हुए पार्सल को बेकिंग ट्रे पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रखें।

- फेंटे हुए अंडे को ब्रश की मदद से पार्सल के ऊपर लगाएं। इससे बेक होने के बाद पार्सल का रंग सुनहरा और चमकदार आएगा। अगर आप चाहें तो अंडे लगाने के बाद पार्सल के ऊपर थोड़े से सफेद तिल भी छिड़क सकते हैं। यह देखने में और भी आकर्षक लगेंगे।

- अब बेकिंग ट्रे को प्रीहीटेड ओवन में रखें और लगभग 15-20 मिनट तक बेक करें, या जब तक कि पार्सल सुनहरे भूरे रंग के न हो जाएं।

- बेक होने के बाद पार्सल को ओवन से निकाल लें और थोड़ी देर ठंडा होने दें।

- गरमागरम और स्वादिष्ट चीज़ और सलामी पार्सल परोसने के लिए तैयार हैं! आप इन्हें टोमैटो केचप या अपनी पसंद की किसी भी डिप के साथ सर्व कर सकते हैं।

Notes
कुछ उपयोगी टिप्स:
- आटा नरम गूंथें: आटा गूंथते समय ध्यान दें कि वह नरम हो और अच्छी तरह से मसला गया हो। इससे पार्सल मुलायम बनेंगे और बेलने में आसानी होगी।
- किनारों को अच्छे से सील करें: पार्सल के किनारों पर थोड़ा पानी लगाकर उन्हें अच्छी तरह से दबाकर सील करें। इससे बेक करते समय भरावन बाहर नहीं निकलेगा।
- ओवन का तापमान सही रखें: ओवन को पहले से ही 180°C पर प्रीहीट करें और पार्सल को सुनहरा भूरा होने तक बेक करें। ज़्यादा तापमान से पार्सल जल सकते हैं।
- अपनी पसंद का भरावन इस्तेमाल करें: आप चीज़ और सलामी के अलावा अपनी पसंद की अन्य सामग्रियां जैसे पनीर, सब्जियां या उबला हुआ चिकन भी भरावन में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- बेक करने से पहले अंडे की कोटिंग: बेक करने से पहले पार्सल के ऊपर फेंटा हुआ अंडा लगाने से उनका रंग सुनहरा और चमकदार आता है।


















