सीरियल में सीधी-सादी लड़की का किरदार निभाने वाली तृप्ति अपनी जिंदगी में हैं बिंदास: Tripti Mishra Lifestyle
Tripti Mishra Lifestyle

Tripti Mishra Lifestyle: तृप्ति मिश्रा वो एक्टर हैं जिन्होंने बहुत कम समय में टीवी की दुनिया में अपनी एक पहचान बनाई है। हाल ही में उन्हें सीरियल ‘पलकों की छांव’ में देखा गया। इससे पहले वह ‘बालिका वधू’ और ‘मोरक्को’ में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं अब कलर्स पर वो दोबारा एक नए सीरियल कयामत से कयामत तक में वापसी कर रही हैं। उनके किरदारों की बात करें तो अक्सर एक सीधी भोली- भाली लड़की के किरदार में नजर आती हैं। लेकिन असली जिंदगी में वो उनका फैशन और कूल अंदाज भी काफी दिलचस्प है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानते हैं उनका अल्हढ़ और बिंदास अंदाज।

Also read : तो क्या बता देगा राघव आयशा को सच: Pashminna Serial Update


डेनिम वाला लुक

तृप्ति का यह अंदाज बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। विंटर्स के लिहाज से देखा जाए तो यह काफी अच्छा है। लॉन्ग बूट्स के साथ डेनिम जैकेट और जींस का कॉम्बिनेशन परफैक्ट है। अपने स्टाइल को इंहास करने के लिए हाथों में बैंग्ल्स कैरी कर रखी हैं वहीं बालों को थोड़े कर्ल के साथ खुला छोड़ा है। इसमें साइड पार्टिंग नजर आ रही है।

सेल्फी क्वीन

अगर आप इनके सोशल मीडिया को थोड़ा सफ करेंगे तो आपको पता चलेगा कि वो एक सेल्फी क्वीन हैं। अक्सर वो कभी अपने दोस्तों और अकेले अपने फोटोग्राफ कैप्चर करती नजर आती हैं। न्यू ईयर के मौके पर लिए गए इस फोटो को ही देख लें। इस सिंपल से ब्लैक टीशर्ट और डेनिम में वो कितनी आत्ममुग्ध नजर आ रही हैं। उनकी खासियत है कि वो सादगी में भी क्यूट लगती हैं।

साड़ी वाला देसी लुक

साड़ी में भी तृप्ति का अंदाज कुछ कम नहीं है। स्लीवलैस ब्लाउज और लाइट कलर की शेडेड साड़ी में वो परफैक्ट नजर आ रही हैं। अपने लुक को सुपरक्यूट उन्होंने एक छोटी सी बिंदी लगाकर किया है। इसके साथ ही उनका मिनिमल मेकअप उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। वहीं उनके झुमके और कजरारी आंखें कमाल लग रही हैं।

वनपीस वाला अंदाज

वनपीस ड्रेस में तृप्ति का फैशन देखते ही बनता है। वो अक्सर अपने लुक को बहुत सिंपल रखना पसंद करती हैं। इस ड्रेस को देख लें। मिनिमल मेकअप और कानों में राउंड लॉन्ग रिंग के साथ वो परफैक्ट नजर आ रही हैं। लेकिन इस ड्रेस के साथ उनके ब्राउन बूट्स बहुत फब रहे हैं। यह लुक आप भी अपने वेकेशंस में कैरी कर सकते हैं।