एस्कोरिल सिरप: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Ascoril Syrup Benefits in Hindi

Uses Of Ascoril Syrup : अक्सर बरसात के दौरान या मौसम में बदलाव के दौरान काफी लोगों को खांसी, जुकाम और कंजेशन का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप इस समस्या से जल्द से जल्द राहत पाना चाहते हैं, तो एस्कोरिल एलएस सिरप एक बेहद कारगर दवाई है।

Ascoril Syrup: इस स्पेशल सिरप को खांसी, कंजेशन और अन्य ब्रिथिंग प्रॉब्लम्स का रामबाण इलाज कहा जा सकता है।इस दवा का उपयोग न सिर्फ नॉर्मल खांसी जुकाम में किया जाता है, बल्कि साथ ही इसमें मौजूद औषधीय तत्व ब्रोंकाइटिस और ब्रोन्कियल अस्थमा जैसी स्थितियों में भी राहत देते हैं। दरअसल ये रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम्स के दौरान होने वाली ऐंठन से जुड़ी उत्पादक खांसी का इलाज करती है। एस्कोरिल एलएस एक बेहतरीन, बेहद कारगर दवाई है जिसका उपयोग गाढ़ी कफ, घरघराहट और छाती में कंजेशन से जुड़ी सभी स्थितियों के लिए भी किया जाता है।

एस्कोरिल सिरप की रासायनिक संरचना-Ascoril Syrup Composition in Hindi

Ascoril Syrup
Ascoril Syrup Composition

खांसी जुकाम के इस रामबाण सिरप में मुख्य रूप से सक्रिय तत्व पाए जाते हैं। इस बेहद कारगर सिरप में एंब्रॉक्सोल, गुइफेनेसिन और लेवोसालबुटामोल मिलते हैं, जो आपकी रेस्पिरेटरी प्रोब्लम को जल्दी से खत्म कर देते हैं। इसका कांबिनेशन आपके रेस्पिरेटरी ट्रैक यानिकि वायुमार्ग में जमा हुआ बलगम साफ करता है, जिससे खांसी भी खत्म होती है, साथ ही आपके लिए सांस लेना भी आसान हो जाता है।

एस्कोरिल सिरप के उपयोग-Ascoril Syrup Uses in Hindi

Ascoril सिरप एक बेहद कारगर दवा है, जिसका मुख्य तौर पर रेस्पिरेटरी यानिकि श्वसन से संबंधित बीमारियो के इलाज में किया जाता है। इस दवा में मौजूद तत्व आसानी से खांसी से राहत देते हैं, और साथ ही जुकाम आदि की प्रोब्लम से भी निजात देती है। ये अस्थमा और ब्रोंकाइटिस में भी बेहद कारगर है।

Read more: प्रोटीनेक्स पाउडर का उपयोग | डुफास्टोन 10एमजी टैबलेट का उपयोग

एस्कोरिल सिरप के उपयोग-Ascoril Syrup Uses in Hindi

Ascoril सिरप एक बेहद कारगर दवा है, जिसका मुख्य तौर पर रेस्पिरेटरी यानिकि श्वसन से संबंधित बीमारियो के इलाज में किया जाता है। इस दवा में मौजूद तत्व आसानी से खांसी से राहत देते हैं, और साथ ही जुकाम आदि की प्रोब्लम से भी निजात देती है। ये अस्थमा और ब्रोंकाइटिस में भी बेहद कारगर है।

एस्कोरिल सिरप के फायदे-Ascoril Syrup Benefits in Hindi

बलगम वाली खांसी का इलाज

एस्कोरिल एलएस एक ऐसी दवाई या सिरप है जो मुख्य तौर पर खांसी के खिलाफ अपने फास्ट एक्शन के लिए जाना जाता है। Ascoril सिरप में मौजूद मेडिसिनल तत्व बलगम वाली खांसी से राहत देते है। यह काफी कम समय में आसानी से गाढ़े बलगम को पिघला देते हैं, ताकि आपकी सांस की नली में जमा बलगम खांसी के माध्यम से साफ हो जाता है और आपको सांस लेने में भी आसानी होती है।

एस्कोरिल एलएस सिरप के सेवन से एलर्जी के लक्षणों जैसे आंखों से पानी आना, छींक आना, नाक बहना या गले में जलन आदि में भी कारगर है और इन सभी प्रॉब्लम्स से निजात देता है। अगर आप जल्द से जल्द इन समस्याओं से राहत चाहते हैं तो आपको खास ध्यान रखना होगा कि सिर्फ खांसी के इस सिरप से कुछ नहीं होगा बल्कि साथ ही आपको कुछ परहेज भी करने होंगे। आप अगर दवाई के साथ साथ गर्म पानी का सेवन करें, तो इसका एक्शन दोगुना फास्ट हो जाता है।

एस्कोरिल सिरप के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Ascoril Syrup side Effects in Hindi

यह दवा एक बेहद इफेक्टिव दवा है, जिसका ब्रॉड लेवल पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता, लेकिन कई बार आपको कुछ इल इफेक्ट्स का सामना भी करना पड़ सकता है। एस्कोरिल एलएस के सामान्य दुष्प्रभाव में जी मिचलाना, उल्टी करना, दस्त, पेट की खराबी, पेट दर्द आदि शामिल हैं। इसके अलावा आपको चक्कर, सिर दर्द, हीव्स, फास्ट हार्ट बीट, मांसपेशी में ऐंठन जैसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Read more: बीकोसूल कैप्सूल के साइड इफेक्ट्स | प्रोटीनेक्स पाउडर के साइड इफेक्ट्स

एस्कोरिल सिरप का इस्तेमाल कैसे करें-How to Take Ascoril Syrup in Hindi

अगर आप खांसी, जुकाम और कंजेशन की चपेट में हैं, तो Ascoril सिरप आपको इससे निजात दिला सकता है, लेकिन बिना डॉक्टर से परामर्श किए इसका सेवन करना भारी पड़ सकता है। इस दवा को आपको अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक और ड्यूरेशन के अनुसार ही लेना चाहिए। जब भी आप Ascoril सिरप का इस्तेमाल करें तो उससे पहले इसके आउटर पैकेट पर लिखे दिशानिर्देशों को अच्छे से पढ़ लें। इसकी क्वांटिटी भी डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन अनुसार ही लें, और साथ ही इस्तेमाल से पहले सिरप की बॉटल को अच्छे से हिला लें। एस्कोरिल एलएस सिरप को आप खाने के साथ ले सकते हैं, इसके अलावा आप इसका सेवन भूखे पेट भी कर सकते हैं।

एस्कोरिल एलएस सिरप में मुख्य तौर पर तीन दवाओं का मिश्रण होता है, जिसमे मौजूद एम्ब्रोक्सोल, लेवोसालबुटामोल और गुइफेनसिन, बलगम वाली खांसी से आपको राहत देता है। एम्ब्रोक्सोल एक म्यूकोलाईटिक है जो सबसे पहले बलगम यानिकि कफ को पतला और ढीला करने का काम करता है। इसकी वजह से खांसी बाहर निकलने में आसानी होती है। लेवोसालबुटामोल एक ब्रोन्कोडायलेटर है, जो आपके विंडपाइप में मौजूद मसल्स को आराम देने का काम करता है। जबकि इसमें मौजूद तीसरा तत्व यानिकि गुआइफेनसिन एक एक्सपेक्टोरेंट के तौर पर काम करता है और बलगम की चिपचिपाहट को कम करता है। इसके एक्शन से बलगम आपके वायुमार्ग से हट जाता है।

एस्कोरिल सिरप की कीमत-Ascoril Syrup Price

Ascoril सिरप की 100 ML की शीशी 117 रुपए में बाजार के सभी मेडिकल स्टोर्स पर आसानी से उपलब्ध है।

Read more: व्‍हे प्रोटीन की कीमत | C Tax O Forte Dry Syrup की कीमत

एस्कोरिल सिरप के विकल्प-Ascoril Syrup Substitutes in Hindi

  • बाजार में खांसी और जुकाम से राहत देने वाली Ascoril सिरप के कई प्रकार के सब्स्टीट्यूट शामिल हैं। इनमे निम्नलिखित बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं।
  • Ambrodil-LX Syrup
  • Asthalin AXE Syrup
  • Cuflift LS Syrup
  • Levolin Plus Syrup Sugar Free Mango
  • Levolin Plus Syrup

DISCLAIMER

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI

GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

Ascoril LS सिरप किस बीमारी में कारगर है?

अगर आप किसी भी प्रकार की श्वसन बीमारी, या कफ कंजेशन से जूझ रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहद कारगर दवाई है। जुकाम, खांसी से लेकर अस्थमा और ब्रोंकाइटिस तक, यह कई बीमारियो के इलाज में सक्षम है।

Ascoril LS सिरप के मुख्य इंग्रीडिएंट क्या हैं?

Ascoril LS सिरप में मुख्य तौर पर एम्ब्रोक्सोल, लेवोसालबुटामोल और गुइफेनसिन उपलब्ध होते हैं, जो खांसी और श्वसन की बीमारी से राहत देने का काम करते हैं।

यह दवा कैसे काम करती है?

एस्कोरिल एलएस सिरप में मुख्य तौर पर तीन दवाओं का मिश्रण होता है, जिसमे मौजूद एम्ब्रोक्सोल, लेवोसालबुटामोल और गुइफेनसिन, बलगम वाली खांसी से आपको राहत देता है। एम्ब्रोक्सोल एक म्यूकोलाईटिक है जो सबसे पहले बलगम यानिकि कफ को पतला और ढीला करने का काम करता है।

Ascoril LS सिरप के फायदे क्या हैं ?

इसकी वजह से खांसी बाहर निकलने में आसानी होती है। लेवोसालबुटामोल एक ब्रोन्कोडायलेटर है, जो आपके विंडपाइप में मौजूद मसल्स को आराम देने का काम करता है। जबकि इसमें मौजूद तीसरा तत्व यानिकि गुआइफेनसिन एक एक्सपेक्टोरेंट के तौर पर काम करता है और बलगम की चिपचिपाहट को कम करता है। इसके एक्शन से बलगम आपके वायुमार्ग से हट जाता है।

इस दवा को बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिब्शन लिया जा सकता है?

नहीं, इस दवा को बिना डॉक्टर की सलाह नहीं लेना चाहिए।