Teej Outfit Inspiration : सावन का महीना चल रहा है, ऐसे में बागों पर झूले पड़ चुके हैं, और महिलाएं तीज का त्योहार मनाने को तैयार हैं। तीज का त्योहार और सोलह श्रृंगार दोनों ही बेहद इंपोर्टेंट हैं लेकिन हमेशा की तरह, क्या आप भी अपने पहनावे को लेकर टेंशन में हैं? जब भी कोई त्योहार आता है, तो महिलाएं इस बात को लेकर काफी टेंशन में होती हैं कि वो पहने तो क्या पहने। इस आर्टिकल में आप विशेष रूप से जानेंगे उन टॉप फाइव तीज लुक्स के बारे में, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आइए जानते हैं बॉलीवुड की टॉप फाइव एक्ट्रेस के ग्रीन थीम तीज अटायर के बारे में।
यह भी देखे-ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं 8 कोरियन ब्यूटी टिप्स: Korean Beauty Tips
इस तीज के त्यौहार पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लें, ग्रीन आउटफिट इंस्पिरेशन : Tej Outfit Inspiration
कंगना का खास लुक
बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत अपने बेखौफ और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री जहां हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं, वहीं उनका ड्रेसिंग सेंस भी काफी कुछ बोलता नजर आता है। अगर आप तीज के आउटफिट को लेकर टेंशन में हैं, तो आप कंगना के ग्रीन थीम आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। कंगना रनौत ने अपने खास लुक में ग्रीन कलर का एक ब्रोकेड स्कर्ट, ब्लाउज के साथ कैरी किया। खुले बाल, हेवी नेक पीस और गोटा पत्ती के ग्रीन दुपट्टे ने कंगना के इस लुक को और भी खास बना दिया।
आलिया का साड़ी लव
आलिया भट्ट की शादी के बाद यह दूसरी तीज है, ऐसे में आप उनके आउटफिट से भी अपना तीज इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सिंपल लुक में कैसे खास दिखा जाए, इसमें आलिया भट्ट माहिर हैं। उन्होंने तीज लुक में एक ग्रीन कलर की एक रेशमी साड़ी, स्टेप ब्लाउज के साथ कैरी किया, जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। सिंपल सी साड़ी से यह बेहतरीन लुक लेकर आलिया काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही थी। आप भी आलिया के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर अपनी तीज को खास बना सकती हैं।
सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे ने मेंहदी ग्रीन कलर में एक बेहद खास लुक कैरी किया, जिसमे वो काफी सुंदर नजर आ रही थी। अगर आपकी हाल ही में नई नई शादी हुई है, और आप अपनी पहली तीज पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तोसोनाली के ये लुक आपके लिए काफी बेहतरीन इंस्पिरेशन हो सकता है। सोनाली ने मेंहदी ग्रीन कलर की एक सितारा वर्क की एंब्रॉयडर्ड साड़ी पहनी, जिसमे उनके स्मोकी आई मेकअप और झुमकों ने चार चांद लगा दिए। सोनाली का ये लुक इतना खास है, कि इसमें आप परी जैसी नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें: बदलना चाहती हैं किस्मत तो घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक ही नहीं और भी बातों का रखें ध्यान: Main Door Vastu
हुमा का खास लुक
हुमा कुरैशी बॉलीवुड की एक सफल एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हमेशा ही अपने खास लुक्स से हर जगह आग लगाई है। बीते दिनों उन्होंने ग्रीन कलर की एक प्रिंटेड ब्लाउज और प्लाजो को एक प्रिंटेड श्रग के साथ पेयर किया। हुमा के श्रृग में लगे लटकन वाले लेस ने इस लुक को इतना खास बना दिया कि इसको कैरी कर आपके साजन भी आपके फैन हो जाएंगे। इनफैक्ट अगर आप एक वर्किंग वुमन हैं, तो आप इसको तीज के दिन अपने ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं।
यामी गौतम
यामी गौतम एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो बेहद सिंपल कपड़ो में भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। यामी ने अपने इस खास तीज लुक में ग्रीन स्टेरोटाइप को संभालते हुए पिंक कलर की एक सिल्क रेशमी साड़ी को ग्रीन ब्लाउज के साथ पेयर करते हुए कैरी किया। आप भी इस साड़ी लुक को अपने तीज आउटफिट के तौर पर चुन सकती हैं।