Kajari Teej Look 2024: करवा चौथ और हरतालिका तीज की तरह कजरी तीज का त्यौहार भी सुहागन महिलाओं के लिए सबसे खास और महत्वपूर्ण होता है। कजरी तीज के त्योहार पर पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाएं व्रत रखती और माता गौरी का पूजन करती हैं। इस वर्ष 2024 में कजरी तीज का त्योहार 22 अगस्त को देशभर में मनाया जाने वाला है। अगर आप भी इस साल पति की लंबी उम्र और सलामती के लिए कजरी तीज का व्रत रखने वाली हैं। और कजरी तीज के त्योहार पर आउटफिट और लुक को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं। तो हम आपके लिए सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड कुछ बेहतरीन एथेनिक लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप कजरी तीज पर स्टाइल कर सकती हैं। आइए कजरी तीज के लिए कुछ बेहतरीन ट्रेडिशनल लुक आइडियाज जानते हैं।
कजरी तीज पर सबसे खूबसूरत और खास दिखने के लिए करें ये ट्रेडिशनल लुक्स रीक्रिएट: Look Inspiration For Kajari Teej
ऐसे करें स्टाइलिश साड़ी लुक क्रिएट
महिलाएं अधिकतर तीज त्योहारों पर ट्रेडिशनल साड़ी लुक क्रिएट करना पसंद करती हैं। ऐसे में इस कजरी तीज के त्यौहार पर आप भी ट्रेडिशनल साड़ी लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के इस बेहद खूबसूरत साड़ी लुक से टिप्स ले सकती हैं। इस लुक में जाह्नवी ने बेहद खूबसूरत रेड और ग्रीन कॉम्बिनेशन को मोनोक्रोमेटिक मेकअप, क्लासिक विंग्ड आईलाइनर और खूबसूरत ज्वेलरी के साथ कैरी किया है। आप भी कजरी तीज पर रेड और ग्रीन कॉम्बिनेशन के साथ जाह्नवी कपूर का लुक क्रिएट कर सकती हैं।
अनारकली सूट को ऐसे करें स्टाइल
इस कजरी तीज पर सुपर ट्रेंडी, लाइटवेट और स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो प्रिंटेड अनारकली सूट सबसे बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं। फेस्टिवल्स पर इस तरह के फ्लोरल अनारकली सूट काफी एलिगेंट और स्टाइलिश नजर आते हैं। इस लुक में एक्ट्रेस आदिति राव हैदरी ने बेहद खूबसूरत रेड कलर प्रिंटेड अनारकली सूट को गोल्डन ज्वेलरी और न्यूड मेकअप के साथ कैरी किया है। आप भी अदिति का ये अनारकली लुक पोनीटेल हेयर स्टाइल, बिंदी और सिंदूर के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।
राजस्थानी पोशाक दिखेगी सबसे खास
किसी भी फेस्टिवल पर सबसे खास और खूबसूरत नजर आना चाहती हैं, तो राजस्थानी पोशाक और ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं। इस कजरी तीज पर हैवी आउटफिट के साथ खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस ईशा मालवीय का ये राजस्थानी लुक ट्राई कर सकती हैं। कजरी तीज पर राजस्थानी लुक क्रिएट करने के लिए हैवी गोटा पट्टी घाघरा और चुनरी के साथ ट्रेडिशनल राजस्थानी ज्वेलरी के साथ कैरी करें। इसके साथ पिंकिश ग्लोइंग मेकअप लुक के साथ लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
पंजाबी पटियाला सूट ऐसे करें स्टाइल
कजरी तीज के त्यौहार पर महिलाएं अधिकतर ट्रेडीशनल आउटफिट के साथ ज्वेलरी कैरी करना पसंद करती हैं। आप भी इस तीज के त्यौहार पर कुछ यूनिक स्टाइल करना चाहती हैं, तो पंजाबी पटियाला सूट के साथ पंजाबन लुक क्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने हैवी पटियाला सूट को ऑथेंटिक पंजाबी ज्वैलरी और परांदे के साथ कैरी किया है। आप भी जैस्मिन का ये पंजाबी लुक लाल चूड़े, मैचिंग ज्वेलरी और न्यूड पिंक मेकअप लुक के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।
फेस्टिवल पर लहंगा चोली भी दिखेगी खास
तीज जैसे फेस्टिवल पर महिलाएं हैवी साड़ी और सूट के साथ-साथ खूबसूरत लहंगा चोली पहनना पसंद करती हैं। आप भी इस कजरी तीज पर बढ़िया हैवी लहंगा कैरी करने के बारे में सोच रही हैं। तो एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का ये बेहद खूबसूरत मल्टी कलर लहंगा लुक क्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में माधुरी ने मल्टीकलर लहंगे को हैवी गोल्डन कंगन और कंट्रास्ट ग्रीन नेक पीस के साथ कैरी किया है। लहंगा लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी ज्वेलरी के साथ न्यूड ब्राउन मेकअप कर आंखों को हाइलाइट करना न भूलें।
