ब्यूटीफुल लिप्स के लिए ब्राउन डस्की स्किन टोन गर्ल्स जान लें, ये लिपस्टिक हैक्स: Lipstick Hacks For Dusky Skin Tone
Beautiful Lipstick Tips For Brown Girls

Lipstick Hacks For Dusky Skin Tone : भारत में आज भी कई लोग खूबसूरती के मामले में गोरे रंग को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं, जबकि हमारे देश में अधिकतर लोगों का रंग ब्राउन या डस्की टोन में पाया जाता है। इस सबके चलते अधिकतर डस्की ब्राउन स्किन टोन गर्ल्स अक्सर मेकअप इस्तेमाल करते समय कतराती हैं। और अपनी स्किन टोन के हिसाब से मेकअप और खासकर लिपस्टिक चुनते समय कन्फ्यूज रहती हैं। लेकिन आपको बता दें दुनिया भर के बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट मानते हैं, कि डस्की स्किन टोन पर अलग-अलग लिपस्टिक शेड्स काफी खूबसूरत लग सकती है। इसीलिए आज हम डस्की ब्राउन स्किन टोन गर्ल्स के लिए मेकअप एक्सपर्ट्स के 5 बेस्ट लिपस्टिक हैक्स लेकर आए हैं। जिन्हें फॉलो कर आप खूसबूरत लिप्स मेकअप क्रिएट कर सकती हैं।

Also read: फेस्टिव सीजन में ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ करें ये हेयर स्टाइल ट्राई: Festival Ready Hair Styles

ब्राउन डस्की स्किन टोन गर्ल्स के लिए 5 बेहतरीन लिपस्टिक हैक्स: Lipstick Hacks For Dusky Skin Tone

एक शेड डार्क लिप लाइनर

Lipstick Hacks For Dusky Skin
one shade dark lip liner

डस्की स्किन टोन गर्ल्स पर डार्क लिपस्टिक और लिप लाइनर शेड्स जैसे मर्जेंटा, ब्राउन, रेड और महरूम ज्यादा खूबसूरत लगती हैं। ऐसे में अगर आप लाइट शेड लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहती हैं। तो लिपस्टिक से एक शेड डार्क लिप लाइनर लिप्स की आउटर लाइन पर अप्लाई करने के बाद लिपस्टिक को अप्लाई कर सकती हैं। डार्क लिप लाइनर इस्तेमाल करने से आपको अम्बरे ब्राउन टोन लिप शेड मिलेगा जो डस्की स्किन टोन को बखूबी कॉम्प्लीमेंट करता है।

लिपस्टिक से पहले लिप टिंट

इंडियन मेकअप एक्सपर्ट्स के अनुसार डस्की ब्राउन स्किन टोन गर्ल्स को खूबसूरत लिप्स पाने के लिए किसी भी लिपस्टिक को अप्लाई करने से पहले पीएच बेस्ड लिप टिंट जरूर अप्लाई करना चाहिए। लिप टिंट अप्लाई करने से होंठ मॉइश्चराइज रहते हैं और लिपस्टिक होठों पर अच्छे से ब्लेंड होकर बेहद खूबसूरत नजर आती है। इसके अलावा लिप टिंट लिपस्टिक फेड हो जाने के बाद भी चलता है और आप दिनभर रेडी महसूस करती हैं।

लिप लाइनर करें अप्लाई

lip liner
Apply lip liner

ब्राउन डस्की स्किन टोन गर्ल्स को लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले डार्क शेड लिप लाइनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। लिप लाइनर अप्लाई करने से आपको क्लीन और शॉप लिप्स मिलते हैं और लिप लाइनर अप्लाई करने के बाद आप किसी भी शेड की लिपस्टिक को आसानी से ब्लेंड कर सकती हैं। इसलिए लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले लिप लाइनर जरूर इस्तेमाल करें।

लिपस्टिक को दें डबल लेयर

डस्की या ब्राउन स्किन टोन गर्ल्स को डार्क लिपस्टिक शेड्स ज्यादा सूट करते हैं। ऐसे में अगर आप दिनभर के लिए किसी डार्क लिपस्टिक को इस्तेमाल करना चाहती हैं। तो लिपस्टिक को टिशू की मदद से डबल लेयर दे सकती हैं। इसके लिए आपको एक लेयर लिपस्टिक अप्लाई करने के बाद टिशू रखकर वापस लिपस्टिक लगानी है। ये आसान डबल लेयर हैक इस्तेमाल करके आप लॉन्ग-लास्टिंग लिपस्टिक पा सकती हैं।

डस्की टोन के लिए बेस्ट शेड्स

डस्की ब्राउन स्किन टोन गर्ल्स अक्सर लिपस्टिक चुनते समय कन्फ्यूज रहती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है, तो आपको बता दें खूबसूरत फ्लैटरिंग लिप्स पाने के लिए आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से डार्क ब्राउन, मर्जेंटा, रेड, डार्क पिंक, न्यूड, मेहरूम, पीच और कॉपर ब्राउन जैसे शेड्स को चुन सकती हैं। इसके अलावा मनचाही लिपस्टिक के साथ एक शेड डार्क लिप लाइनर का इस्तेमाल करना न भूलें।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...