पहले बच्चे के वेलकम के लिए घर को सजाना चाह रहे हैं, तो इन टिप्स को करें फॉलो : Decoration idea
चलिए जानते हैं कुछ खास टिप्स जिससे आप अपने आने वाले पहले बच्चे के स्वागत के लिए अपने घर को खूबसूरती से सजा सकते हैं।
New Born Home Welcome: अगर आपके जीवन में एक नया सदस्य आने वाला है। तो आपके लिए बहुत ही ख़ुशी का पल होने वाला है। अपने आने वाले इस विशेष अवसर को अगर आप खास बनाना चाहते हैं तो आपको आपके घर को सजाने की तैयारी करना बहुत महत्वपूर्ण है। तो चलिए जानते हैं कुछ खास टिप्स जिससे आप अपने आने वाले पहले बच्चे के स्वागत के लिए अपने घर को खूबसूरती से सजा सकते हैं।
Also read: इन 5 होम डेकोर आइडियाज से करें गर्मियों में अपने मूड को लिफ्ट
अच्छी थीम का चुनाव करें:

घर सजाने की बात करें तो सबसे पहले जरुरी है कि आप एक थीम का चुनाव करें। जो आपको और आपके परिवार को पसंद हो। यह थीम रंगों से जुड़ी हो सकती है, या कार्टून कैरेक्टर्स पर आधारित हो सकती है। जब आप थीम का चुनाव कर लेते हैं तो आपको अपने घर की बाकी सजावट के लिए भी एक आप्शन मिल जाता है।
सही सजावट का सामान चुने:

बच्चे की स्किन और शरीर काफी नाजुक होता है, इसलिए जरुरी है कि आप बच्चे के रूम में जो भी सामान रखें वह मुलायम हो। जिसमें आप मुलायम बिस्तर, सॉफ्ट टेडी बियर, और रंग-बिरंगे तकिए शामिल कर सकते हैं। दीवारों पर कार्टून कैरेक्टर्स या नन्हे जानवरों के स्टिकर्स लगाएं। रात में नरम रोशनी देने के लिए एक नाइट लैंप का उपयोग करें।
बच्चे की सेफ्टी का ध्यान रखें:

अक्सर हम सजावट करते समय इस बात को भूल जाते हैं कि कौन सी चीज़ कितनी हार्मफुल हो सकती है। लेकिन अगर आप बच्चे के रूम की सजावट कर रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपको सजावट में ऐसा कोई सामान नहीं लाना है जो बच्चे को चोट पहुचाएं। छोटे खिलौने और छोटी वस्तुएं बच्चे की पहुंच से हमेशा दूर रखें।
ताजे फूलों का उपयोग करें:

अगर आप बच्चे के रूम में फूलों का गुलदस्ता लगाना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि ताजे फूल ही लगाएं। फूलों का गुलदस्ता रखने से न केवल आपका रूम सुंदर बनेगा बल्कि ऐसा करना आपके कमरे को हमेशा पॉजिटिव बनाये रखेगा।
स्वागत बैनर और बैलून:

बच्चे के स्वागत के लिए दरवाजे पर एक बैनर लगाएं जिसमें “वेलकम बेबी” लिखा हो। इसके साथ ही विभिन्न रंगों के बैलून भी सजाएं। बैलून से घर का माहौल खुशहाल और उत्साहपूर्ण लगता है। बस इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि बैलून में किसी प्रकार की कोई गैस न हो। यानी कि फूले हुए बैलून न लाये।
फोटो कोलाज:

आप बच्चे के रूम को सजाने के लिए एक फोटो कोलाज बना सकते हैं। जिसमें बच्चे की पहली तस्वीरों का एक पूरा ग्रुप हो। जिसको आप बेड के सामने वाली दीवार पर लगाएं। यह न केवल सजावट का हिस्सा बनेगा, बल्कि यादगार भी होता है।
इन सभी बातों के साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि बच्चे के रूम में धीमी आवाज में म्यूजिक चलाये जैसे को मन्त्रों का उच्चारण इससे बच्चा एक सकारात्मक माहोल में रहेगा।
तो ये हैं कुछ खास टिप्स जिन्हें आप अपना सकते हैं। तो इस तरह कीजिये अपने आने वाले बेबी का स्वागत। यकीन मानिये ये टिप्स आपके लिए बहुत ही बेहतरीन साबित होंगे।
