घर में पहली बार ऐसे करें नए बेबी का स्वागत: Newborn Baby Welcome
Newborn Baby Welcome

नए बेबी का स्वागत कुछ इस तरह बनाएं खास

घर में नन्हें मेहमान का करने जा रहें हैं स्वागत तो इसकी तैयारी कुछ ऐसे करें ताकि जब बड़ा होकर बेबी इस खूबसूरत पल की तस्वीरें देखे तो वह भी खुश होI

Newborn Baby Welcome: माता-पिता जब अपने प्यारे बच्चे को अस्पताल से पहली बार घर लेकर आते हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता हैI उन्हें ऐसा लगता है जैसे वे दुनिया की सारी खुशी अपनी झोली में लेकर जा रहे हैंI यह खूबसूरत पल माता-पिता के साथ-साथ परिवार के बाकी सदस्यों के लिए भी बहुत खास होता है, आखिर 9  महीने के इंतजार के बाद उनके परिवार में नया और सबसे खास सदस्य जो घर आ रहा होता हैI इसलिए इस खुशी के पल को यादगार बनाने के लिए बेबी का स्वागत भी खास होना जरूरी है ताकि जब बड़ा होकर बेबी इस खूबसूरत पल की तस्वीरें देखे तो वह भी खुश होI

घर में नन्हें मेहमान का करने जा रहें हैं स्वागत तो इसकी तैयारी कुछ ऐसे करें-

घर पर रखें होमकमिंग पार्टी

Newborn Baby Welcome
home coming party

जब आप अपने बच्चे को पहली बार घर लेकर आने वाले हैं तो इस पल की खुशी अपनों के साथ मनाने के लिए घर पर होमकमिंग पार्टी रखेंI इसमें अपने खास लोगों को बुलाएँ ताकि वे भी बेबी के घर आने के इस खास पल को आपके साथ एन्जॉय कर सकेंI

वेलकम वीडियो शूट कराएँ

welcom video
welcom video

आजकल बेबी स्वागत वीडियो शूट भी काफी ट्रेंड में हैI इसलिए जब आप अपने बच्चे को घर लेकर आएं तो इस पल का वीडियो शूट जरुर कराएँ ताकि इस पल को आप हमेशा अपने पास संजो कर रख सकेंI आप इसके लिए प्रोफेशनल वीडियोग्राफर बुला सकती हैं या आप चाहें तो परिवार के किसी सदस्य को ही इसकी जिम्मेदारी दे सकती हैं कि वे इस पल को खूबसूरत तरीके से रिकॉर्ड करेI

घर में बेबी का कमरा सजाएं

decorate room
decorate room

घर में बेबी का स्वागत करने के लिए बेबी का कमरा जरुर सजाएंI इसे आप पहले ही सजाकर तैयार कर लेंI इसके लिए आप पार्टनर की मदद भी ले सकती हैं, ताकि आप दोनों अपनी पसंद से कमरे को सजा सकेंI कमरे में रंग-बिरंगे गुब्बारे, छोटे-छोटे खिलौने, फ्लोरल मोटिफ जरुर रखेंI साथ ही रूम को बेबी प्रूफ भी तैयार करें ताकि  बच्चे को किसी तरह की कोई परेशानी ना होI

बेबी के पैरों के निशान लेकर इस पल को यादगार बनाएं

foot print
foot print

जब आप बच्चे को पहली बार घर लेकर आएं तो घर में बेबी के पहले कदम का निशान जरुर लेंI निशान लेने के लिए आप कुमकुम का इस्तेमाल कर सकती हैंI कुमकुम में पानी मिला कर पतला घोल तैयार कर लें, अब किसी कागज या कपड़ें पर बेबी के पैरों का निशान लें और अपने बेबी का पहला कदम संभाल कर रखेंI

इन जरूरी बातों का भी ध्यान रखें

baby care
baby care
  • जब बेबी को पहली बार घर लेकर आएं तो ध्यान रखें कि घर के अंदर ना ज्यादा गर्मी हो और ना ही ज्यादा ठंडी, ताकि आपके बच्चे को घर में किसी तरह की कोई तकलीफ ना होI
  • इस बात का भी ध्यान रखें कि बेबी के आस पास ज्यादा शोर ना होI अगर घर में बहुत ज्यादा शोर होगा तो बेबी को सोने में काफी दिक्कत होगीI
  • सेलिब्रेशन के दौरान भी बच्चे को आरामदायक कपड़े पहना कर रखेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...