नए बेबी का स्वागत कुछ इस तरह बनाएं खास
घर में नन्हें मेहमान का करने जा रहें हैं स्वागत तो इसकी तैयारी कुछ ऐसे करें ताकि जब बड़ा होकर बेबी इस खूबसूरत पल की तस्वीरें देखे तो वह भी खुश होI
Newborn Baby Welcome: माता-पिता जब अपने प्यारे बच्चे को अस्पताल से पहली बार घर लेकर आते हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता हैI उन्हें ऐसा लगता है जैसे वे दुनिया की सारी खुशी अपनी झोली में लेकर जा रहे हैंI यह खूबसूरत पल माता-पिता के साथ-साथ परिवार के बाकी सदस्यों के लिए भी बहुत खास होता है, आखिर 9 महीने के इंतजार के बाद उनके परिवार में नया और सबसे खास सदस्य जो घर आ रहा होता हैI इसलिए इस खुशी के पल को यादगार बनाने के लिए बेबी का स्वागत भी खास होना जरूरी है ताकि जब बड़ा होकर बेबी इस खूबसूरत पल की तस्वीरें देखे तो वह भी खुश होI
घर में नन्हें मेहमान का करने जा रहें हैं स्वागत तो इसकी तैयारी कुछ ऐसे करें-
घर पर रखें होमकमिंग पार्टी

जब आप अपने बच्चे को पहली बार घर लेकर आने वाले हैं तो इस पल की खुशी अपनों के साथ मनाने के लिए घर पर होमकमिंग पार्टी रखेंI इसमें अपने खास लोगों को बुलाएँ ताकि वे भी बेबी के घर आने के इस खास पल को आपके साथ एन्जॉय कर सकेंI
वेलकम वीडियो शूट कराएँ

आजकल बेबी स्वागत वीडियो शूट भी काफी ट्रेंड में हैI इसलिए जब आप अपने बच्चे को घर लेकर आएं तो इस पल का वीडियो शूट जरुर कराएँ ताकि इस पल को आप हमेशा अपने पास संजो कर रख सकेंI आप इसके लिए प्रोफेशनल वीडियोग्राफर बुला सकती हैं या आप चाहें तो परिवार के किसी सदस्य को ही इसकी जिम्मेदारी दे सकती हैं कि वे इस पल को खूबसूरत तरीके से रिकॉर्ड करेI
घर में बेबी का कमरा सजाएं

घर में बेबी का स्वागत करने के लिए बेबी का कमरा जरुर सजाएंI इसे आप पहले ही सजाकर तैयार कर लेंI इसके लिए आप पार्टनर की मदद भी ले सकती हैं, ताकि आप दोनों अपनी पसंद से कमरे को सजा सकेंI कमरे में रंग-बिरंगे गुब्बारे, छोटे-छोटे खिलौने, फ्लोरल मोटिफ जरुर रखेंI साथ ही रूम को बेबी प्रूफ भी तैयार करें ताकि बच्चे को किसी तरह की कोई परेशानी ना होI
बेबी के पैरों के निशान लेकर इस पल को यादगार बनाएं

जब आप बच्चे को पहली बार घर लेकर आएं तो घर में बेबी के पहले कदम का निशान जरुर लेंI निशान लेने के लिए आप कुमकुम का इस्तेमाल कर सकती हैंI कुमकुम में पानी मिला कर पतला घोल तैयार कर लें, अब किसी कागज या कपड़ें पर बेबी के पैरों का निशान लें और अपने बेबी का पहला कदम संभाल कर रखेंI
इन जरूरी बातों का भी ध्यान रखें

- जब बेबी को पहली बार घर लेकर आएं तो ध्यान रखें कि घर के अंदर ना ज्यादा गर्मी हो और ना ही ज्यादा ठंडी, ताकि आपके बच्चे को घर में किसी तरह की कोई तकलीफ ना होI
- इस बात का भी ध्यान रखें कि बेबी के आस पास ज्यादा शोर ना होI अगर घर में बहुत ज्यादा शोर होगा तो बेबी को सोने में काफी दिक्कत होगीI
- सेलिब्रेशन के दौरान भी बच्चे को आरामदायक कपड़े पहना कर रखेंI
