इन 5 होम डेकोर आइडियाज से करें गर्मियों में अपने मूड को लिफ्ट: Home Decor Idea
Home Decor Idea Credit: istock

Home Decor Idea: घर का डेकोरेशन ऐसा होना चाहिए, जो हर मौसम में आपके घर को आकर्षक और सुकूनभरा बना दे। खासकर गर्मी के मौसम में घर का डेकोरेशन कूल और वाइब्रेंट होना चाहिए। वैसे तो लोग इस मौसम में अपने घर को सूदिंग और एलीगेंट लुक देना पसंद करते हैं लेकिन यदि मूड को लिफ्ट करना हो तो थोड़े से ब्राइट और वाइब्रेट चीजों का चुनाव करना होगा। इस बार गर्मियों में घर को सजाने के लिए पुरानी यादगार तस्‍वीरों, फर्नीचर और पसंदीदा रंग सिलेक्‍ट कर सकते हैं। इस मौसम में घर को ज्‍यादा से ज्‍यादा आरामदायक और सुकूनभरा बनाने के लिए जरूरी है कि घर में छोटे-छोटे बदलाव करें, जिससे घर में ठंडक का अहसास हो। चलिए जानते हैं कुछ ऐसे सिंपल होम डेकोर आइडियाज के बारे में जिससे घर को खूबसूरत और एनर्जेटिक बनाया जा सकता है।

बॉटनिकल चीजों का प्रयोग

Plants For Home Decor

गर्मी के मौसम में घर को डेकोरेट करने के लिए बॉटनिकल यानी प्राकृतिक चीजों का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए पौधों से बेहतर और क्‍या हो सकता है। ये हवा को शुद्ध करने के साथ कमरे को कूल भी रखता है। घर के अंदर रखने वाले पौधों को अधिक रोशनी और पानी की आवश्‍यकता नहीं होती इसलिए घर का लुक बदलने के लिए इनडोर पौधों का चुनाव कर सकते हैं। यदि बड़े पौधे की देखभाल करना कठिन लगता है तो छोटे पौधों लगवाएं। साथ ही ऐसे पौधों का चुनाव करें जो एयर को प्‍यूरिफाई कर सकें।

मूड को हैप्‍पी करेंगे ये कलर्स

Room Colors For Home Decor

कलर्स और मूड का गहरा संबंध होता है। किसी भी उत्‍सव और अवसर को खास बनाने में ब्राइट, बोल्‍ड और डार्क कलर्स का उपयोग किया जा सकता है। सबसे पहले अपने लिविंग रूम या डाइनिंग एरिया को लैविश बनाने के लिए कलर्स और मजेदार पैटर्न का चुनाव कर सकते हैं। गर्मी के मौसम में घर को कूल रखने के लिए डार्क और लाइट कलर कॉम्‍बीनेशन के अनुसार पेंट किया जा सकता है। इसके अलावा दीवारों के लिए पेस्‍टल कलर्स का भी चुनाव कर सकते हैं लेकिन डेकोरेटिव आइटम्‍स ब्राइट कलर की लें।  

यह भी पढ़ें: महाभारत की ये 14 सीख हमेशा रहती है उपयोगी, जानें क्या है ये पाठ: Mahabharat Lessons

घर हो हवादार

Window For Home Decor

गर्मी के मौसम में सजावट ऐसी होनी चाहिए जिससे घर बड़ा और खुलाखुला लगे। घर को हवादार बनाने के लिए खिड़की व दरवाजे पर हल्‍के फैब्रिक और कॉटन के पर्दे लगाएं। इसके अलावा घर का डेकोरेशन और दीवारों का कलर सफेद रखें ताकि घर सिंपल व बड़ा लगे। घर को ठंडा रखने के लिए क्रॉस वेंटिलेशन बहुत जरूरी है ताकि ठंडी हवा घर के अंदर आए और गर्म हवा घर के बाहर जा सके। इसलिए सुबह-शाम घर की खिड़कियां खुली रखें। चाहे तो खिड़कियों पर नेट लगवाएं जिससे हवा अंदर का सके और मच्‍छरों का डर भी न हो।

फ्लोर

Floor For Home Decor

गर्मियों में अपने घर के लुक को और भी अधिक आकर्षक बनाने के लिए फ्लोरिंग पर भी ध्‍यान देना चाहिए। जिन घरों में व्‍हाइट या ऑफ व्‍हाइट टाइल्‍स हैं उन्‍हें फ्लोर पर कलरफुल कारपेट का प्रयोग करना चाहिए। आजकल अलग-अलग रंगों और डिजाइंस वाले कालीन बहुत ट्रेंड में हैं। घर को कूल लुक देने के लिए ब्‍लू और व्‍हाइट कॉम्‍बीनेशन वाले कालीन, शो पीस और सोफे का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

वॉलपेपर से दें नया लुक

गर्मियों में बदलें होम डेकोर
Wallpaper For Home Decor

सिंपल से घर को आकर्षक लुक देने के लिए वॉलपेपर लगवाया जा सकता है। आजकल मार्केट में कई तरह के वॉलपेपर उपलब्‍ध हैं जिसे लिविंग रूम से लेकर बच्‍चों के कमरे तक, पसंद के अनुसार चुना जा सकता है। इनदिनों प्‍लेन और प्रिंट दोनों में ही अच्‍छे कलर्स और पैटर्न मिल जाते हैं। इनका उपयोग घर का लुक बदलने के लिए कर सकते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि इसका उपयोग पूरी वॉल पर किया जाए। छोटे-छोटे वॉल स्‍टीकर भी कमरे की शोभा को बढ़ा सकते हैं। बच्‍चों के कमरे में किसी कार्टून कैरेक्‍टर या फिर फ्लोरल प्रिंट लगवाया जा सकता है। 

Leave a comment