Lipstick Shades for Dusky Skin
Lipstick Shades for Dusky Skin

Lipstick Shades for Dusky Skin: हर स्किन टोन की अपनी एक खूबसूरती होती है, लेकिन डस्की स्किन का ग्लो और गहराई कुछ अलग ही होती है। ऐसे में अगर आप दीपिका पादुकोण जैसी डस्की स्किन टोन वाली हैं, तो आपको लिपस्टिक शेड्स का चुनाव भी उसी खास अंदाज़ में करना चाहिए जो आपकी त्वचा की गरिमा और खूबसूरती को उभार सके। दीपिका के स्टाइल और मेकअप चॉइस से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं – खासकर उनके लिपस्टिक शेड्स जो उनकी स्किन टोन पर बेहतरीन निखार लाते हैं। आइए जानते हैं वो 7 लिपस्टिक शेड्स जो डस्की स्किन पर दीपिका की तरह शानदार लगते हैं।

बेरी टोन

बेरी शेड्स जैसे प्लम और डीप रास्पबेरी टोन डस्की स्किन पर बेहद रॉयल लगते हैं। दीपिका को अक्सर ऐसे शेड्स में देखा गया है जो न सिर्फ उनकी स्किन के साथ मेल खाते हैं बल्कि उनके फीचर्स को भी हाईलाइट करते हैं। दिन के किसी भी समय इस शेड को लगाया जा सकता है – ऑफिस से लेकर डिनर डेट तक।

ब्रिक रेड

रेड लिपस्टिक क्लासिक होती है, लेकिन ब्रिक रेड डस्की स्किन टोन के लिए एक परफेक्ट बैलेंस है। दीपिका ने इसे कई बार ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ पहना है, और यह रंग न तो बहुत चमकीला लगता है, न ही बहुत हल्का – एकदम परफेक्ट।

चॉकलेट ब्राउन

ब्राउन शेड्स डस्की स्किन पर इतने नैचुरल दिखते हैं कि ये आपके लुक को निखारते हैं बिना ज्यादा मेहनत के। दीपिका अक्सर न्यूड ब्राउन या चॉकलेटी शेड्स पहनती हैं, जो उन्हें एक वॉर्म और पॉलिश्ड लुक देते हैं।

वाइन शेड

अगर आप किसी पार्टी या नाइट इवेंट के लिए तैयार हो रही हैं, तो वाइन लिपस्टिक आपकी सबसे अच्छी दोस्त हो सकती है। ये शेड दीपिका के लुक में एक अलग ही ऐलिगेंस जोड़ता है, और डस्की स्किन पर ये गहराई से खिलता है।

मूव शेड

मूव एक ऐसा शेड है जो न पिंक है, न ही पर्पल – ये दोनों के बीच का एक मिक्स है जो डस्की स्किन पर बहुत ही माइल्ड और एलीगेंट दिखता है। दीपिका को अक्सर ऐसे लुक्स में देखा गया है जब वो बहुत ज्यादा बोल्ड नहीं दिखना चाहतीं लेकिन फिर भी एक खास इंप्रेशन छोड़ना चाहती हैं।

रस्ट ऑरेंज

रस्ट ऑरेंज या टेराकोटा शेड डस्की स्किन को एक गर्माहट भरा लुक देता है। यह शेड दीपिका की कई ट्रेडिशनल और इंडो-वेस्टर्न लुक्स में देखा गया है। यह रंग खासकर दिन के समय के लिए परफेक्ट है, जब आप एक फ्रेश और ब्राइट अपील चाहती हैं।

डीप रोज़

अगर आप कुछ नाजुक और रोमांटिक ढूंढ़ रही हैं, तो डीप रोज़ शेड आपकी पसंद बन सकता है। यह शेड न केवल लुक को सॉफ्ट बनाता है बल्कि डस्की स्किन टोन पर एक प्यारी चमक छोड़ता है। दीपिका इसे अक्सर सिंपल मेकअप के साथ पहनती हैं और यही इसकी खासियत है – सादगी में भी स्टाइल।

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...