YouTube video

Ishita Raj Sharma denim look: इशिता राज शर्मा ने अपने डेनिम लुक से एक बार फिर फैशन की दुनिया में धमाल मचा दिया है। क्लासिक ब्लू डेनिम के साथ कैज़ुअल yet स्टाइलिश अंदाज़ में उन्होंने अपने आउटफिट को बेहद आकर्षक बनाया। सिंपल टी-शर्ट, डेनिम जैकेट और मैचिंग जींस के साथ उनका यह लुक यंगस्टर्स के लिए परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन है। इशिता का यह डेनिम लुक न सिर्फ कूल है, बल्कि हर मौके पर कैरी किया जा सकता है – फिर चाहे वो कैज़ुअल आउटिंग हो या फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट।