बॉलीवुड डीवाज का हर फैशन ट्रेंड बन जाता है। लेकिन उन ट्रेंडस में से सबसे ज्यादा चलने वाला आउटफिट है सलवार कुर्ती। सलवार कुर्ते का फैशन कभी भी आउट नहीं होता है। फिर चाहे ट्रेडिशनल फंक्शन हो, वेडिंग हो या कोई ऑफिस की मीटिंग ह हर चीज में सलवार कुर्ती बेहद ट्रेंड में रहता है। आपको बता दें, एथेनिक और ट्रेडिशनल आउटफिट में साड़ी के बाद सबसे ज्यादा स्टाइलिश आउटफिट सलवार कुर्ती को ही माना जाता है। अब तक सलवार सूट और कुर्ते में कई तरह के फैशन आ चुके हैं जो बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलेब्स पहनना पसंद करते हैं अगर वो लेटेस्ट डिजाइन सेलेब्स पहन लेती है तो वो ट्रेंड बन जाता है।
इनोवेटिव डिज़ाइन्स के लिए बॉलीवुड डीवाज़ से ज़्यादा बेहतर इंस्पिरेशन शायद ही आपको और कहीं मिले। क्योंकि एक्ट्रेसेस सबसे ज्यादा एक्सपेरिमेंट्स करती है। एक्ट्रेसेस अलग-अलग तरह के बॉटम्स से लेकर कुर्ते के स्लीव्ज़ और नेक डिज़ाइन्स तक ट्रेडिशनल सलवार-कमीज़ के साथ कई नए और अलग एक्सपेरिमेंट्स करती हैं। जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्हे आप खुद भी अपने फैशन में ट्राय कर सकती है।

हम बात करते है बिपाशा बासु की तो आप उनकी तरह किसी भी वेडिंग फंक्शन में कैरी करें इस तरह का बनारसी या ब्रोकेड सूट और बन जाएं और भी खूबसूरत। ये स्टाइल सभी को बेहद पसंद आता है। बिपाशा बासु इस स्टाइल को कैरी करना बेहद पसंद करती है आप भी एक बार जरूर इसे ट्राय करें।

अगर आप ऑफिस के लिए कुछ ढूंढ रही है तो आप सोनाक्षी सिन्हा का ये फ्लोरल एम्ब्रॉएडरी सूट कैरी कर सकते हैं। क्योंकि ये स्टाइल एक दम यूनिक और सबसे बेस्ट है जो हर मीटिंग और ऑफिस के लिए अट्रैक्टिव बन सकता है।

वहीं अगर आप नार्मल फंक्शन के लिए कुछ बेस्ट ऑउटफिट सलवार सूट में ढूंढ रही है तो आप अनुष्का शर्मा का ये मेटैलिक अनारकली सूट ट्राय कर सकते हैं। ये हर नार्मल फंक्शन के साथ किसी भी पार्टी के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन में गिना जाता है। इस ऑउटफिट को आप बिलकुल आसानी से कैरी कर सकती है।

अगर आप थोड़ा अलग हट कर कुछ ऑउटफिट सलवार सूट के लिए ढूंढ रही है तो आप अपने दुपट्टे की जगह सूट को जैकेट या श्रग के साथ पहन सकती है ये लुक दिव्या कुमार भी कैरी करती है। ये लुक आपके ऊपर बेहद अच्छा लगेगा।

इसके अलावा आप कॉटन अनारकली ऑफिस पार्टीज़ के लिए ट्राय कर सकती है क्योंकि ये एक दम सिंपल होने के साथ साथ बिकुल अट्रैक्टिव लुक देता है। बॉलीवुड की कई डीवाज इस लुक को नार्मल डे में कैरी करना पसंद करती है। वहीं आप कुछ अलग हट कर पहनना चाहती है तो आप पटियाला के साथ फ्लेयर्ड कुर्ते का ट्राय कर सकती है। ये लुक अभी सबसे ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है।

वही किसी भी नॉर्मल पार्टी या सिंपल फंक्शंस के लिए आपके घर के वार्डरोब में एक वाइट सूट जरूर होना चाहिए क्योंकि वाइट एक ऐसा कलर होता है। जिसे कभी भी और किसी भी फंक्शन में कैरी किया जा सकता है। यह आप कुछ लेटेस्ट डिजाइन के साथ भी पहन सकते हैं। यदि आपके पास व्हाइट कुर्ता है तो आप उसे किसी चूंदड़ी या फिर कलरफुल चुन्नी के साथ पहन सकती है। ये लोग सबसे ज्यादा कॉमन लुक में से एक है और सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग लुक में से भी एक है।
जैसा की आप सभी जानते है फैशन के बदलते दौर में नए पुराने सभी स्टाइल का मिक्स एंड मैच काफी ट्रेडिंग है और उन्हीं स्टाइल में से एक है ए लाइन कुर्ता। क्योंकि ए लाइन कुर्ते को आप किसी भी चीज़ के साथ कैरी कर सकते हैं। फिर चाहे वो पजामा हो या फिर सलवार हो आप किसी के भी साथ ए लाइन कुर्ते पहन सकती है इसलिए ये ऑप्शन ऑउटफिट के लिए सबसे ज्यादा बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। इस ऑउटफिट को बड़े बड़े सेलेब्स कैरी करती आई है और आज तक भी कैरी कर रही है।
