Pawan Singh Janmashtami Song
Pawan Singh Janmashtami Song

Overview:पवन सिंह का कृष्ण प्रेम से भरा भजन वायरल

जन्माष्टमी 2025 से पहले पवन सिंह का कृष्ण भजन ‘कान्हा तू किसका दीवाना’ वायरल, भक्तों को भक्ति और प्रेम के रंग में रंग रहा है।

Pawan Singh Janmashtami Song: रक्षा बंधन की खुशियों के बाद अब देशभर में जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर हैं। 16 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा और मंदिरों से लेकर गली-मोहल्लों तक भक्ति और उल्लास का माहौल बन चुका है। इसी बीच भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और गायकी के जादूगर पवन सिंह का कृष्ण भजन ‘कान्हा तू किसका दीवाना’ सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है।

YouTube video

पवन सिंह की मधुर आवाज़ में गाया यह भजन सुनते ही मन श्रीकृष्ण की ओर खिंच जाता है। इसमें कान्हा से एक प्यारा सवाल किया गया है, “जब हम सब गोपियां तुम्हारी दीवानी हैं, तो कान्हा तुम किसके दीवाने हो?” इस सवाल में प्रेम, शरारत और भक्ति का अनोखा संगम है, जो सुनने वालों को बरबस मुस्कुरा देता है और साथ ही राधा-कृष्ण के प्रेम की गहराई में ले जाता है।

देशभर में जन्माष्टमी की तैयारियां चरम पर हैं। जगह-जगह सुंदर झांकियां सजाई जा रही हैं, मंदिरों में विशेष साज-सज्जा हो रही है और भक्त अपने आराध्य को खुश करने के लिए भक्ति-गीत गा रहे हैं। ऐसे में पवन सिंह का यह भजन लोगों के दिलों में बस गया है। यूट्यूब पर इसे अब तक ढाई मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जो इसकी लोकप्रियता का सबूत है।

‘कान्हा तू किसका दीवाना’ के गीतकार गोविंद विद्यार्थी हैं, जबकि इसका संगीत लवली शर्मा ने तैयार किया है। वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से जारी इस गीत में राधा-कृष्ण के प्रेम, गोपियों की भावनाओं और मुरली की तान को बड़ी खूबसूरती से पिरोया गया है। पवन सिंह की आवाज़ इसमें ऐसी मिठास घोल देती है कि सुनने वाला बार-बार इसे सुनना चाहता है।

इस गाने में राधा-कृष्ण के अमर प्रेम, गोपियों की सच्ची भावनाओं और ब्रज की पावन सुंदरता को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है। गीत के बोल इतने मार्मिक हैं कि सुनते ही मन में प्रेम और भक्ति का सागर उमड़ पड़ता है। इसमें संगीत और शब्दों का ऐसा संगम है, जो श्रोता को सीधे कृष्ण-लीला की दुनिया में ले जाता है। पवन सिंह की आवाज़ में यह गीत दिल को छू लेने वाला है और सुनने वालों के मन में भक्ति और शांति का भाव भर देता है। 

भक्ति के इस मौसम में पवन सिंह का यह भजन हर कृष्ण भक्त की प्लेलिस्ट में होना चाहिए। चाहे आप मंदिर में हों, झांकी देख रहे हों या घर पर पूजा की तैयारी कर रहे हों, यह गाना आपको श्रीकृष्ण की दिव्य लीला और राधा-कृष्ण के अमर प्रेम की याद दिला देगा। इस जन्माष्टमी पर ‘कान्हा तू किसका दीवाना’ भजन, निश्चित रूप से आपके उत्सव को और खास बना देगा।

सिर्फ सिंगिंग ही नहीं, बल्कि पवन सिंह अपने एक्टिंग करियर में भी लगातार एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने कई बड़े भोजपुरी प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं, जिनमें एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा वे अपने अपकमिंग हिंदी-पंजाबी म्यूजिक वीडियोज़ पर भी काम कर रहे हैं, जो जल्द ही रिलीज़ होने वाले हैं। पवन सिंह का कहना है कि वे अब फिल्मों और म्यूजिक दोनों में दर्शकों को नए और दमदार कंटेंट देने पर फोकस कर रहे हैं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...