Disha Vakani tied rakhi to Asit Modi seeing children in photo fans called them mother copy
Disha Vakani tied rakhi to Asit Modi seeing children in photo fans called them mother copy

Overview: असित मोदी को दिशा वकानी ने बांधी राखी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के निर्माता असित मोदी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपनी 'दया भाभी' यानी दिशा वकानी के साथ रक्षाबंधन मनाते हुए दिख रहे हैं।

Disha Vakani tied rakhi to Asit Modi: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के निर्माता असित मोदी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपनी ‘दया भाभी’ यानी दिशा वकानी के साथ रक्षाबंधन मनाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में असित मोदी की पत्नी भी मौजूद हैं और दिशा उन्हें राखी बांध रही हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में दिशा की बेटी नजर आ रही है, जिसे फैंस उनकी कॉपी कह रहे हैं।

दिशा को बहन मानते  हैं आसित मोदी

दिलचस्प बात यह है कि दिशा असित मोदी के पैर छूने की कोशिश करती हैं, लेकिन असित मोदी उन्हें रोककर उनके पैर छूते हैं। यह देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए। असित मोदी ने इस वीडियो के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि दिशा वकानी उनके लिए सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि एक बहन हैं। उन्होंने लिखा कि उनका रिश्ता खून का नहीं, बल्कि दिल का है, जो सालों से हंसी-मजाक और यादों से और भी गहरा हो गया है।

दया भाभी को शो में वापिस लाने की उठी मांग

फैंस इस वीडियो से बहुत खुश हैं, लेकिन साथ ही वे दिशा वकानी को शो में वापस लाने की गुजारिश भी कर रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि वे ‘दयाबेन’ को बहुत याद करते हैं और उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि दिशा वकानी 2017 में मैटरनिटी लीव पर गई थीं और तब से शो में वापस नहीं आई हैं, जिसकी वजह से उनके किरदार की कमी फैंस को हमेशा खलती रहती है।

फैंस ने की आसित मोदी से दया को लाने की डिमांड

एक यूजर ने वीडियो के कमेंट में लिखा, “वह हमेशा की तरह बहुत प्यारी लग रही हैं। क्या आपने उन्हें वापस आने के लिए कहा था या नहीं? बस उन्हें बता दीजिए कि बहुत से लोग उन्हें बहुत याद करते हैं।” एक तीसरे फैन ने कहा, “असित सर, अब यह मजाक नहीं है। कृपया अपनी बहन से शो में वापस आने का अनुरोध करें। हम सभी दया बेन, उनके गरबा और थोड़े से कॉमेडी तड़के को मिस कर रहे हैं।” एक अन्य ने विनती की, “प्लीज, दया भाभी, यह शो आपके बिना अधूरा है। कृपया शो में वापस आ जाइए।”

शो में फिर लौटेंगी दया भाभी

हाल ही में असित मोदी ने बताया था कि ‘दयाबेन’ का किरदार जल्द ही शो में वापसी करेगा और इसके लिए ऑडिशन भी शुरू हो चुके हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिशा वकानी ही वापस आती हैं या उनकी जगह कोई और अभिनेत्री लेती है। लेकिन इतना तय है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस अपनी प्रिय ‘दयाबेन’ को फिर से देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं।

तारत मेहता शो की पॉपुलैरिटी 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारत के सबसे लंबे समय से चल रहे और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सिटकॉम में से एक है, जिसका प्रीमियर 2008 में सब टीवी पर हुआ था।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...