Overview: तमन्ना भाटिया का खुलासा
तमन्ना भाटिया ने ट्रेलर लॉन्च में कहा कि पिता और भाई जैसे अद्भुत पुरुषों ने उनके करियर और जीवन में हमेशा सपोर्ट सिस्टम का काम किया।
Do you Wanna Partner Trailer Event: मुंबई में आयोजित भव्य इवेंट में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी ने अपनी आने वाली वेब सीरीज़ “डू यू वाना पार्टनर का ट्रेलर पेश किया। दोनों अभिनेत्रियां पहली बार स्क्रीन पर एक साथ नज़र आएंगी। अलग-अलग बैकग्राउंड से आने के बावजूद, शो में उनकी दोस्ती और साझेदारी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। इस सीरीज़ की मूल भावना महिला सशक्तिकरण और दोस्ती पर आधारित है, जो आज के समय की सोच को बखूबी दर्शाती है।
तमन्ना का मोटिवेशन मंत्र
लॉन्च के दौरान तमन्ना भाटिया ने कहा कि हर महिला जीवन में कभी न कभी खुद को दूसरों से कमतर समझती है। लेकिन यही भावना, अगर सही दिशा में बदली जाए, तो बड़ी उपलब्धियों की वजह बन सकती है। उनके अनुसार, नकारात्मक भावनाओं को ऊर्जा में बदलना ही सफलता की असली कुंजी है। यही विचार इस सीरीज़ का मूल आधार है, जिससे दर्शक खुद को आसानी से जोड़ पाएंगे।
‘निगेटिव फीलिंग को एनर्जी में बदलो’
इवेंट के दौरान तमन्ना ने बताया कि ज़्यादातर महिलाओं को कभी न कभी ऐसा जरूर फील हुआ है कि वे दूसरों से कमतर हैं। लेकिन यही कमजोरी उनके लिए सबसे बड़ी ताकत बन सकती है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अगर इस निगेटिव फीलिंग को एनर्जी में बदल दें तो वह उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है। तमन्ना का मानना है कि उनका ये विचार उनकी नई सीरीज़ की नींव है, जिसे देखकर दर्शक खुद को इससे जोड़ पाएंगे।
परिवार से मिला मजबूत सहारा
तमन्ना ने भावुक अंदाज़ में अपने परिवार का ज़िक्र करते हुए बताया कि उनके पिता और भाई हमेशा उनका संबल बने। उन्होंने कहा कि परिवार के पुरुष सदस्यों ने कठिन समय में उन्हें संभाला और आगे बढ़ने की ताकत दी। तमन्ना ने लोगों से अपील की कि हर किसी को अपने आसपास की महिलाओं का साथ देना चाहिए। सपोर्ट सिस्टम हर किसी को आत्मनिर्भर और मज़बूत बनाने में अहम रोल निभाता है।
कहानी और संघर्ष
सीरीज़ की कहानी दो सहेलियों, शिखा (तमन्ना भाटिया) और अनाहिता (डायना पेंटी) के इर्द-गिर्द घूमती है। एक नौकरी छूटने के बाद नया रास्ता तलाश रही है, तो दूसरी कॉरपोरेट जीवन से थक चुकी है। दोनों मिलकर अपना क्राफ्ट बियर ब्रांड शुरू करती हैं। लेकिन ये राह आसान नहीं होती। उन्हें पुरुष-प्रधान बिज़नेस जगत, धूर्त कारोबारी और खतरनाक किरदारों से टकराना पड़ता है। रोमांच, कॉमेडी और ड्रामा से भरी यह यात्रा दर्शकों को खूब बांधेगी।
दमदार कलाकार और निर्देशन
“डू यू वाना पार्टनर” दो सहेलियों शिखा (तमन्ना भाटिया) और अनाहिता (डायना पेंटी) की कहानी है, जो अपनी ज़िंदगी में नए रास्ते तलाशने के लिए स्टार्टअप की दुनिया में कदम रखती हैं। शिखा को नौकरी से निकाल दिया जाता है, जबकि अनाहिता दूसरों के लिए काम करने से ऊब चुकी है। दोनों मिलकर एक नया क्राफ्ट बियर ब्रांड लॉन्च करने का निर्णय लेती हैं। लेकिन उद्यमशीलता का यह सफर आसान नहीं है।
फिल्म में उन्हें न केवल पुरुष-प्रधान व्यापारिक दुनिया का सामना करना पड़ता है, बल्कि गैंगस्टर और धोखेबाज़ कारोबारी से भी टकराना पड़ता है। बीयर के दिग्गजों, गुंडों और चुनौतियों से भरे इस सफर में कॉमेडी, ड्रामा और ढेर सारी एनर्जी देखने को मिलेगी।
“डू यू वाना पार्टनर” की रिलीज़ डेट
“डू यू वाना पार्टनर” का डिजिटल प्रीमियर 12 सितंबर को प्राइम वीडियो पर होगा। यह सीरीज़ दोस्ती, संघर्ष और महिला शक्ति का शानदार संगम पेश करेगी।
