Two women wearing yellow sunglasses.
do you wanna partner

Summary: तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ 12 सितंबर को रिलीज

तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की नई वेब सीरीज "डू यू वाना पार्टनर" 12 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस कॉमेडी-ड्रामा में दोनों सहेलियों की दोस्ती, अल्कोहल बिजनेस स्टार्टअप और उससे जुड़े संघर्षों को मजेदार अंदाज़ में दिखाया जाएगा।

Do You Wanna Partner Announcement: दो सहेलियां, जबरदस्त ड्रामा और एक दूसरे के लिए इमोशनल स्ट्रैंथ अगर आप इन मजेदार ट्विस्ट से भरी कोई कहानी देखना चाहते हैं तो बहुत जल्द तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी आपका मनोरंजन करने वाली हैं। कॉमेडी ड्रामा कहानी हमेशा से ही दर्शकों की फेवरेट रही है। अब केवल बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि OTT पर भी इन कहानियों को बनाया जाने लगा है। अब आपको एक ओर शानदार वेब सीरीज डू यू वाना पार्टनर देखने को मिलेगी।

इस सीरीज के साथ दर्शकों को नई फीमेल पार्टनर की जोड़ी से इंट्रोड्यूस होने का मौका मिलने वाला है। आपने पार्टनर के रूप में गोविंदा और सलमान खान की हिट जोड़ी को तो देखा ही है। अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को तमन्ना और डायना के रूप में शानदार फीमेल जोड़ी मिल चुकी है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले इस वेब सीरीज का निर्माण किया गया है। इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है।

तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की इस कहानी में अल्कोहल बिजनेस का स्टार्टअप, ढेर सारे संघर्ष और मजेदार ट्विस्ट दिखाए जाने वाले हैं। करण जौहर के साथ अपूर्व मेहता और आदर पूनावाला ने इसे प्रोड्यूस किया है। फैंस इन दोनों हसीनों को देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

वेब सीरीज के मेकर्स ने इसका एक पोस्टर रिलीज किया है जिसमें तमन्ना और डायना येलो रंग का चश्मा लगाए हुए नजर आ रही हैं। दोनों का ही ग्लैमरस अवतार तस्वीर में दिखाई दे रहा है। पोस्टर पर फिल्म के नाम के साथ नीचे अमेजन प्राइम दिखाई दे रहा है। इससे जाहिर है की इसे प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। इसके साथ सीरीज की रिलीज डेट की जानकारी भी दी गई है। इसे 12 सितंबर को रिलीज किया जाने वाला है। यह दुनिया के 240 से ज्यादा देशों में रिलीज होगी। जिन लोगों के पास प्राइम मेंबरशिप है वो इसे देख पाएंगे।

इस कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज में तमन्ना भाटिया और डायना पैंटी के साथ नकुल मेहता, जावेद जाफरी, नीरज काबी, सूफी मोतीवाला, श्वेता तिवारी और रणविजय सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। यह महिलाओं की आत्मनिर्भरता और महत्वकांक्षा पर बनी एक दिल छू लेने वाली कहानी है। इसे नंदिनी गुप्ता, आर्ष वोरा और मिथुन गंगोपाध्याय ने लिखा है। इसके क्रिएटर मिथुन गंगोपाध्याय और निशांत नायक हैं। शोमेन मिश्रा और अर्चित कुमार एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। इसका डायरेक्शन कॉलिन डी कुन्हा ने किया है।

फिल्म के मेकर करण जौहर के मुताबिक यह कहानी आज पीढ़ी के एंटरप्रेन्योर्स के जब्बे, संघर्ष जज्बात को दर्शाने वाली है। यह उन महिलाओं के जीवन के बारे में बताएगी जो असामान्य बिजनेस के क्षेत्र में बेहतरीन मुकाम हासिल कर रहे हैं। भावनाओं से भरी है कहानी दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने वाली है। अपूर्व मेहता के मुताबिक इस फिल्म का मकसद मनोरंजन से भरपूर एक ऐसी कहानी बनाना है, जो प्रासंगिक हो कर लोगों को समझा सके।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...