Summary: "श्रद्धा कपूर का लिंक्डइन अकाउंट हुआ डिसएबल, एक घंटे में वापसी पर सोशल मीडिया पर मची हलचल"
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का वेरिफाइड और प्रीमियम लिंक्डइन अकाउंट हाल ही में अचानक गायब हो गया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए लिंक्डइन से मदद की गुहार लगाई और बताया कि उनका अकाउंट फेक समझा जा रहा है। दिलचस्प बात ये रही कि श्रद्धा की पोस्ट के एक घंटे के भीतर ही लिंक्डइन ने उनका अकाउंट रीस्टोर कर दिया।
Shraddha Kapoor Linkedin Account: श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की बेहद हसीन और दमदार एक्ट्रेस में से एक है। अक्सर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या भी काफी अच्छी है। हाल ही में एक्ट्रेस का लिंक्डइन प्रीमियम अकाउंट गायब हो गया! दिलचस्प बात यह है कि श्रद्धा ने जहां अपना ही अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर पाने को लेकर प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से गुहार लगाई है, वहीं लिंक्डइन ने एक घंटे के भीतर इसे री-स्टोर कर दिया। अब फैंस इस पर मौज ले रहे हैं।
श्रद्धा कपूर ने शेयर किया ये पोस्ट

दरअसल, हाल ही में श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए एक्ट्रेस ने लिंक्डइन से अपील की है और समस्या सुलझाने की गुजारिश की है।
समस्या यह है कि श्रद्धा कपूर का लिंक्डइन अकाउंट वैरिफाइड होते हुए भी नजर नहीं आ रहा और इसे फेक बताया जा रहा है।इसमें लिंक्डइन को संबोधित करते हुए लिखा है, ‘प्रिय लिंक्डइन @linkedin_in, मुझे यकीन नहीं है कि मैं अपना अकाउंट इस्तेमाल कर पाऊंगी या नहीं, क्योंकि लिंक्डइन को लगता है कि यह नकली है। क्या कोई मेरी मदद कर सकता है? अकाउंट बनकर तैयार है, प्रीमियम है और वैरीवाइड भी है, लेकिन कोई इसे देख नहीं सकता। अपनी एंटरप्रेन्योर जर्नी को मुझे यहां शेयर करना है। अकाउंट बनाना अपने आप में एक यात्रा बन गई है’।
सोशल मीडिया पर फैंस ने किए कमेंट्स
श्रद्धा कपूर का लिंक्डइन अकाउंट ब्लॉक होने और फिर री-स्टोर होने की इंटरनेट की दुनिया में खूब चर्चा हो रही है। एक फैन ने लिखा है, ‘वेरिफाइड और प्रीमियर अकाउंट को भी फेक समझ रहे थे। लिंक्डइन वाले कुछ ज्यादा ही एक्टिव हैं।’ एक अन्य ने लिखा है, ‘लिंक्डइन वालों ने जल्दी से अकाउंट अनब्लॉक कर दिया, वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है।’ एक तीसरे फैन ने लिखा है, ‘लगता है कि लिंक्डइन ने श्रद्धा कपूर की फिल्म देख ली। कह रहे थे- ओ स्त्री कल आना।’
इन फिल्मों में नजर आएंगी श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अबतक कई दमदार फिल्में की हैं। श्रद्धा कपूर पिछली बार हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ में नजर आई थीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह ‘छावा’ के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर के साथ एक हिस्टोरिकल ड्रामा में काम करने की तैयारी कर रही हैं। स्त्री के निर्माता दिनेश विजान द्वारा निर्मित इस फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर में शुरू होने की उम्मीद है। साल 2018 की इस सीक्वल फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद मेकर्स अब ‘स्त्री 3’ की तैयारी में जुटे हैं, जो साल 2027 में रिलीज होने वाली है।श्रद्धा कपूर आगे निखिल द्विवेदी की फिल्म ‘नागिन’ में नजर आने वाली हैं। ‘इंडिया टुडे’ से बातचीत में फिल्ममेकर ने खुलासा किया था कि स्क्रिप्ट तैयार है और इसकी शूटिंग 2025 में ही शुरू हो जाएगी।
इस ब्रांड की को-फाउंडर हैं श्रद्धा कपूर
बता दें कि ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, जूलरी ब्रांड पामोनास की को-फाउंडर और ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने साल 2022 में इस ब्रांड की शुरुआत की थी। यह ब्रांड शार्क टैंक इंडिया पर भी दिखाई दिया और शार्क्स नमिता थापर और रिइस तेश अग्रवाल से इसने ₹1.26 करोड़ का फंड हासिल किया था।
