बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर की बेटी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। दरअसल बीते कुछ दिनों से श्रद्धा मालदीव में है और वहीं से वह अपनी फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर रही है। जिसे उनके फेंस काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि श्रद्धा मालदीव में अपने कजिन भाई प्रियांक शर्मा की शादी अटेंट कर रही है। यहां श्रद्धा के साथ उनका पूरा परिवार भी मौजूद है। प्रियांक की शादी शजा मोरानी से हो रही है। श्रद्धा बीते कई दिनों से अपने भाई की शादी की तस्वीरें पोस्ट कर रही है।
इन तस्वीरों में श्रद्धा का अंदाज काफी मस्ती भरा देने को मिल रहा है। यहीं नहीं यहां श्रद्धा के आउटफिट और फैशन को भी काफी पसंद किया जा रहा है। मालदीव जाने के बाद से ही रोजना श्रद्धा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। अब तो उनकी तस्वीरें काफी वायरल भी हो चुकी है।
इन तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है कि श्रद्धा अपने परिवार वालों के साथ जमकर मस्ती कर रही है। अपने परिवार के साथ वह इस शादी को एक अच्छे वैकेशन के रुप में एंजोय कर रही है।






शादियों में अक्सर दुल्हें के साथ आपने किसी एक लड़के को सबसे ज्यादा देखा जाता है वह लड़का या तो दुल्हें का भाई होता है या फिर उसका सबसे करीबी दोस्त लेकिन श्रद्धा के भाई की शादी में श्रद्धा ही अपने भाई के साथ सबसे ज्यादा दिखाई दे रही है।
यहां तक की श्रद्धा को ही उनके भाई की शादी का बेस्ट मैन बताया जा रहा है। इस शादी के जरीए श्रद्धा ने अपने करोड़ों फेंस का दिल दोबारा जीत लिया है।
इस शादी के हर फंक्शन में श्रद्धा के खूबसूरत आउटफिट और लुक्स को सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी सराहा है। लोगों के लिए अब यह वेडिंग गोल बनता नजर आ रहा है।
इस शादी में श्रद्धा के ज्यादा वायरल होने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि वह इस शादी में रोहन श्रेष्ठ के साथ पहुंची हैं। बता दें कि रोहन श्रेष्ठ श्रद्धा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड माने जाते हैं। ऐसे में श्रद्धा के परिवार के साथ रोहन के समय बिताने के बाद अब बताया जा रहा है कि दोनों ही अब अपने रिश्ते को जल्द ही एक नया नाम दे सकते हैं।
बता दें कि श्रद्धा लव रंजन की अगली फिल्म में जल्द ही दिखाई देने वाली है। इस फिल्म में श्रद्धा एक्टर रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी।
