टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बाॅस ने अब तक अपने 14 सीजन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ इस बार 14वें सीजन के अंत में शो के होस्ट सलमान खान ने ऐलान किया था कि जल्द ही वे बिग बाॅस के 15वें सीजन की भी तैैयारियां शुरु कर देंगे। इसी के साथ बिग बाॅस 15 के लिए अब मेकर्स कई एक्ट्रेस को भी अप्रोच किया जा रहा है। हालांकि इस पर कोई अधिकारिक टिप्पणी अब तक नहीं की गई है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर कई टीवी एक्ट्रेेस के नाम वायरल है बताया जा रहा है कि इन्हें मेकर्स बिग बाॅस 15 के लिए अप्रोच कर रहे है।

अदा खान

सोशल मीडिया पर खबरे आ रही है कि टीवी की एक ओर नागिन अदा खान को भी अब बिग बाॅस 15 के लिए अप्रोच किया गया है। बता दें कि अदा खान उन हसीनाओं में एक हैं जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। नागिन सीजन वन और टू के अलावा अदा खान विष या अमृत सितारा में भी काम कर चुकी हैं।

जेनिफर विंगेट

कई बड़े और हिट टीवी सीरियल में लीड रोल कर चुकी जेनिफर विंगेट की फैन फाॅलोइंग भी जबरदस्त है। सोशल मीडिया पर इन दिनों जेनिफर के नाम को लेकर भी काफी बातें की जा रही है। बताया जा रहा है कि जेनिफर को भी बिग बाॅस 15 के लिए अप्रोच किया जा रहा है।

अंकिता लोखंडे

बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी इन दिनों काफी सुर्खियों में है। टीवी के साथ साथ फिल्मों में भी काम कर चुकी अंकिता को भी बिग बाॅस की ओर से अप्रोच किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इन खबरों को लेकर काफी हलचल मची हुई है।

सुरभि चंदना
सोशल मीडिया पर यह खबर भी वायरल है कि एकता कपूर के नागिन 5 की एक्ट्रेस सुरभि चंदना को भी बिग बाॅस की ओर से 15वें सीजन के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि इस पर सुरभि ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वे अभी बिग बाॅस के घर में जाने के लिए तैयार नहीं है।

बता दें कि बिग बाॅस 14 के ग्रेंड फिनाले पर ही सलमान ने बिग बाॅस 15 के बारे में बताया था। इस दौरान ही सलमान ने बताया था कि बिग बाॅस 15 के लिए टीवी सितारों के अलावा आम जनता भी सलमान खान के इस शो में एंट्री कर सकेगी। इसके लिए सलमान ने बताया था कि कुछ समय बाद ही वूट सिलेक्ट एप्प पर बिग बाॅस 15 के आॅडिशन शुरु हो जाएंगे। जिसके लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है।

यह भी पढ़े। 
आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com