Diana Penty and Tamannaah Bhatia reveal fun secrets about each other
Diana Penty and Tamannaah Bhatia reveal fun secrets about each other

Summary: ‘Do You Wanna Partner’ मे नजर आएगा डायना और तमन्ना की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री

डायना पेंटी और तमन्ना भाटिया की नई वेब सीरीज “Do You Wanna Partner” महिलाओं की दोस्ती, हिम्मत और स्टार्टअप के मजेदार संघर्ष को दिखाती है। यह सीरीज 12 सितंबर से Prime Video पर रिलीज होगी।

Diana and Tamannaah: बॉलीवुड और वेब की दुनिया में नई पहचान बनाने वाली एक्ट्रेसेज में डायना पेंटी और तमन्ना भाटिया का नाम जुड़ रहा है। अब ये दोनों अपनी नई कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज “Do You Wanna Partner” के साथ दर्शकों के सामने आ रही हैं। इस सीरीज में दोनों बेस्ट फ्रेंड की भूमिका में नजर आने वाली हैं, जो अपनी दोस्ती और हिम्मत के दम पर अपना खुद का क्राफ्ट बीयर ब्रांड लॉन्च करती हैं। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर 12 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है। 

सीरीज के रिलीज से पहले दोनों एक्ट्रेसेज ने एक मजेदार बीहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने एक-दूसरे के बारे में वह राज खोल दिया, जो शायद ही किसी को पता था। वीडियो में तमन्ना कहती हैं, “आज हमारा आखिरी दिन है। 50वां दिन। ऐसा कुछ बताओ जो मैं करती हूं और किसी को नहीं पता।”

डायना पेंटी जवाब में कहती हैं “सबसे जरूरी बात यह है कि वह शर्मीली नहीं है… कॉफी चुराने में। और खास बात तो यह है कि इस पर उसे बिल्कुल भी पछतावा नहीं होता है।” यह सुनकर तमन्ना हंस-हंस कर लोटपोट हो जाती हैं।

तमन्ना भी डायना के बारे में खुलासा करती हैं, “तुम हमेशा प्यारे और मासूम किरदार निभाती हो, लेकिन कोई नहीं जानता कि असल जिंदगी में तुम पूरी तरह से खिसकी हुई हो। तुम हमेशा मैनीक्योर्ड नजर आती हो। तुम्हारे नाखून हमेशा मैनीक्योर रहते हैं और पैर भी। दरअसल तुम्हारे पैर बेहद खूबसूरत हैं। “ यह वीडियो फैंस को दोनों की दोस्ती और मजाकिया अंदाज का शानदार अनुभव देता है।

सीरीज की कहानी दो ‘बॉस लेडीज’ शिखा (तमन्ना भाटिया) और अनाहिता (डायना पेंटी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बीयर स्टार्ट अप के मिशन पर हैं। ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों को यह दिखा दिया है कि उनकी यात्रा मजेदार, रोमांचक और चुनौतीपूर्ण है। इस कॉमेडी ड्रामा में कहानी आगे बढ़ती है, बीयर बैरोन्स, माफिया, और उन जुगाड़ों के बीच, जिनके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या वे यह साबित कर पाएंगी कि महिलाएं भी बीयर बना सकती हैं और अपने सपनों को साकार कर सकती हैं? या फिर उनकी कोशिश कामयाब नहीं हो पायेंगी?

इस सीरीज में तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी के साथ ही जवेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी, सुफी मोटिवाला और रनविजय सिंह जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। इस सीरीज को अर्चित कुमार और कॉलिन डी’कुन्हा ने निर्देशित किया है। इसका लेखन नंदिनी गुप्ता, आरश वॉरा और मिथुन गांगोपाध्याय का है। यह वेब सीरीज Prime Video पर 12 सितंबर से विशेष रूप से रिलीज होने जा रही है।

‘Do You Wanna Partner’ केवल एक कॉमेडी शो नहीं है। यह महिलाओं की दोस्ती, हिम्मत और स्टार्ट अप की दुनिया की चुनौतियों को हास्यपूर्ण अंदाज में पेश करता है। इसके साथ ही डायना और तमन्ना की केमिस्ट्री, उनके पर्दे के पीछे के मजाक और फनी इंटरैक्शन इसे और भी खास बनाते हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...