Marrying a Best Friend: लड़का हो या लड़की जीवनसाथी का चुनाव करते समय सभी को थोड़ी घबराहट जरूर होती है। मन में यह डर लगा रहता है कि पता नहीं सामने वाला कैसा है। दरअसल शादी जैसे पवित्र बंधन को निभाना आसान काम नहीं होता है। इसे मजबूती से निभाने के लिए आपस में प्यार, विश्वास, समझदारी और दोस्ती का होना बहुत जरूरी होता है। अगर इस रिश्ते में दोस्ती वाला कम्फर्ट ना हो तो रिश्ता लंबा नहीं टिक पाता है और आपस में छोटी-छोटी बातों को लेकर मनमुटाव होता है। लेकिन अगर बेस्ट फ्रेंड ही शादी के बंधन में बंध जाते हैं तो उनकी जिंदगी खुशियों से भर जाती है और वे शादीशुदा जीवन को अच्छे से एन्जॉय कर पाते हैं। आइए जानते हैं कि बेस्ट फ्रेंड से शादी करने के क्या फायदे होते हैं।
आपस में होती है अच्छी अंडरस्टैंडिंग

अरेंज मैरिज में पार्टनर एकदूसरे के लिए अजनबी होते हैं। उन्हें एकदूसरे को समझने में काफी समय लगता है और कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। कई बार शुरुआत में तो कपल अपनी कमियों को छुपाकर दिखावा भी करते है, लेकिन कुछ समय के बाद सच्चाई सामने आती है तो उनके बीच लड़ाईयां शुरू हो जाती हैं। पर जब आपकी शादी आपके बेस्ट फ्रेंड से होती है तो आप दोनों एकदूसरे की अच्छाइयों और कमियों के बारे में अच्छे से जानते हैं। ऐसे में आपके बीच कमियों के कारण होने वाली लड़ाईयां नहीं होती हैं और इसकी वजह से आपका रिश्ता भी खराब नहीं होता है।
झगड़े के बाद बातचीत बंद नहीं होती

अधिकांश कपल्स की यही शिकायत रहती है कि उनके बीच बहुत ज्यादा लड़ाई-झगड़े होते हैं। कई बार तो वे एकदूसरे से बात करने में महीनों लगा देते हैं, लेकिन जो कपल पहले से दोस्त रहते हैं, उनके बीच लड़ाई होते ही वे एकदूसरे को सॉरी भी बोल देते हैं और तुरंत बात करना शुरू कर देते हैं।
एकदूसरे के मूड को अच्छे से समझते हैं

पार्टनर के मूड के बारे में अच्छे से पता होना बहुत जरूरी होता है ताकि पार्टनर के खराब मूड को आसानी से अच्छा किया जा सके। इस काम में बेस्ट फ्रेंड से शादी करने वाले कपल एक्सपर्ट होते हैं, क्योंकि वे अपने पार्टनर की पसंद और नापसंद से अच्छी तरह से वाकिफ होते हैं और वे अच्छे से जानते हैं कि अपने पार्टनर का गुस्सा कैसे शांत करना है और कैसे पार्टनर के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल लानी है।
करियर में करते हैं एकदूसरे को सपोर्ट

बेस्ट फ्रेंड से शादी करने पर केवल पर्सनल लाइफ ही अच्छी नहीं होती है, बल्कि इससे प्रोफेशनल लाइफ भी अच्छी रहती है, क्योंकि आपका पार्टनर आपको आपके करियर में भी सपोर्ट करता है और हमेशा आपको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहता है। जब आपको जरूरत होती है वह आपके साथ खड़ा रहता है।
खुलकर जीते हैं जिंदगी

दोस्ती उन्हीं लोगों के बीच होती है जिनके शौक एक जैसे होते हैं और जो एकदूसरे की कंपनी को अच्छे से एंजॉय करते हैं। ऐसे में जब ये लोग कपल बनते हैं तो अपनी लाइफ को कभी भी बोरिंग नहीं होने देते हैं, वे समय-समय पर नई-नई चीजें ट्राई करते रहते हैं और एकदूसरे को खुश रखने की कोशिश भी करते हैं।
