Marrying a Best Friend
Marrying a Best Friend

Marrying a Best Friend: लड़का हो या लड़की जीवनसाथी का चुनाव करते समय सभी को थोड़ी घबराहट जरूर होती है। मन में यह डर लगा रहता है कि पता नहीं सामने वाला कैसा है। दरअसल शादी जैसे पवित्र बंधन को निभाना आसान काम नहीं होता है। इसे मजबूती से निभाने के लिए आपस में प्यार, विश्वास, समझदारी और दोस्ती का होना बहुत जरूरी होता है। अगर इस रिश्ते में दोस्ती वाला कम्फर्ट ना हो तो रिश्ता लंबा नहीं टिक पाता है और आपस में छोटी-छोटी बातों को लेकर मनमुटाव होता है। लेकिन अगर बेस्ट फ्रेंड ही शादी के बंधन में बंध जाते हैं तो उनकी जिंदगी खुशियों से भर जाती है और वे शादीशुदा जीवन को अच्छे से एन्जॉय कर पाते हैं। आइए जानते हैं कि बेस्ट फ्रेंड से शादी करने के क्या फायदे होते हैं।

good understanding between each other
good understanding between each other

अरेंज मैरिज में पार्टनर एकदूसरे के लिए अजनबी होते हैं। उन्हें एकदूसरे को समझने में काफी समय लगता है और कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। कई बार शुरुआत में तो कपल अपनी कमियों को छुपाकर दिखावा भी करते है, लेकिन कुछ समय के बाद सच्चाई सामने आती है तो उनके बीच लड़ाईयां शुरू हो जाती हैं। पर जब आपकी शादी आपके बेस्ट फ्रेंड से होती है तो आप दोनों एकदूसरे की अच्छाइयों और कमियों के बारे में अच्छे से जानते हैं। ऐसे में आपके बीच कमियों के कारण होने वाली लड़ाईयां नहीं होती हैं और इसकी वजह से आपका रिश्ता भी खराब नहीं होता है।

Communication does not stop after the fight
Communication does not stop after the fight

अधिकांश कपल्स की यही शिकायत रहती है कि उनके बीच बहुत ज्यादा लड़ाई-झगड़े होते हैं। कई बार तो वे एकदूसरे से बात करने में महीनों लगा देते हैं, लेकिन जो कपल पहले से दोस्त रहते हैं, उनके बीच लड़ाई होते ही वे एकदूसरे को सॉरी भी बोल देते हैं और तुरंत बात करना शुरू कर देते हैं।

Understand each other's mood well
Understand each other’s mood well

पार्टनर के मूड के बारे में अच्छे से पता होना बहुत जरूरी होता है ताकि पार्टनर के खराब मूड को आसानी से अच्छा किया जा सके। इस काम में बेस्ट फ्रेंड से शादी करने वाले कपल एक्सपर्ट होते हैं, क्योंकि वे अपने पार्टनर की पसंद और नापसंद से अच्छी तरह से वाकिफ होते हैं और वे अच्छे से जानते हैं कि अपने पार्टनर का गुस्सा कैसे शांत करना है और कैसे पार्टनर के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल लानी है।

Support each other in career
Support each other in career

बेस्ट फ्रेंड से शादी करने पर केवल पर्सनल लाइफ ही अच्छी नहीं होती है, बल्कि इससे प्रोफेशनल लाइफ भी अच्छी रहती है, क्योंकि आपका पार्टनर आपको आपके करियर में भी सपोर्ट करता है और हमेशा आपको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहता है। जब आपको जरूरत होती है वह आपके साथ खड़ा रहता है।

Live life openly
Live life openly

दोस्ती उन्हीं लोगों के बीच होती है जिनके शौक एक जैसे होते हैं और जो एकदूसरे की कंपनी को अच्छे से एंजॉय करते हैं। ऐसे में जब ये लोग कपल बनते हैं तो अपनी लाइफ को कभी भी बोरिंग नहीं होने देते हैं, वे समय-समय पर नई-नई चीजें ट्राई करते रहते हैं और एकदूसरे को खुश रखने की कोशिश भी करते हैं।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...