Organic Oil for White Hair
Organic Oil for White Hair

सफेद बालों से हैं परेशान? तो इन जादुई ऑर्गेनिक तेल का करें इस्तेमाल

बालों का झड़ना और सफेद होना अब एक आम समस्या बन चुकी है। बड़े हो या बच्चे सभी के बाल उम्र पहले ही सफेद होने लगे हैं, यह आजकल बदलती जीवनशैली, तनाव और पोषण की कमी के कारण भी होते हैं। सफेद बालों को छुपाने के लिए लोग बहुत सारी चीजें करते हैं। कई सारे लोग अपने सफेद बालों से परेशान होकर महंगे-महंगे ट्रीटमेंट भी लेते है, लेकिन क्या आपको इनसे फायदा होता है?

Organic Oil for White Hair: बालों का झड़ना और सफेद होना अब एक आम समस्या बन चुकी है। बड़े हो या बच्चे सभी के बाल उम्र पहले ही सफेद होने लगे हैं, यह आजकल बदलती जीवनशैली, तनाव और पोषण की कमी के कारण भी होते हैं। सफेद बालों को छुपाने के लिए लोग बहुत सारी चीजें करते हैं। कई सारे लोग अपने सफेद बालों से परेशान होकर महंगे-महंगे ट्रीटमेंट भी लेते है, लेकिन क्या आपको इनसे फायदा होता है? क्या बालों को जड़ से काला करने के लिए घरेलू नुस्खे कारगर होते है? इसके साथ ही बालों का झड़ना रोकने के लिए घरेलू नुस्खा कितना प्रभावी है इसको लेकर भी लोग असमंजस में रहते हैं।

कई बार बालों में कैमिकल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से कई सारी बीमारियां भी हो सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे है, जिससे आप अपने बालों को घर पर ही रहकर काले, लंबे और घने बना सकते हैं.

एलोवेरा बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। ये उनके झड़ने और रूसी को रोकने में मदद करता है। साथ ही ड्राई स्कैल्प में नमी पहुंचाता है। इस तेल को बनाने के लिए, आधा कप एलोवेरा जेल लें और इसमें आधा कप नारियल के तेल में मिक्स कर ले।

Aloe vera gel-coconut oil
Aloe vera gel-coconut oil

फिर मिक्सचर को धीमी आंच पर 5 से 7 मिनट तक गर्म करें और बाद में जब ये ठंडा हो जाए तो इसमें रोजमेरी ऑयल की 5 बूंदे डाल सें और अच्छे से इन सभी को मिक्स करें। इस तेल को इस्तेमाल करने से पहले 2 हफ्ते के लिए कांच की बोतल में भरकर रख सकते हैं।

नारियल तेल का इस्तेमाल सालों से लोग कर रहे हैं। इसको बनाने के लिए आप करी पत्ते को नारियल के तेल में 30 मिनट तक उबाले अब तेल को ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद तेल को छानकर एक कांच की बोतल में रख लें। अब इसे हफ्ते में 3 बार लगाएं। इस तेल को लागने से आपको सफेद बालों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

Ginger and sesame oil
Ginger and sesame oil

तिल के तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। बता दें तिल के तेल को बालों में लगाने से बालों को समय से पहले सफेद होने से आप रोक सकते हैं। इस तेल को बनाने के लिए आप एक कप तिल के तेल में अदरक को कूटकर उबाल लें। अब इस तेल को ठंडा करके रोजाना अपने सिर की मालिश करें।

बादाम के तेल से आपके बालों को पोषण मिलता है इस तेल के इस्तेमाल से बाल घने और काले बनते हैं। इस तेल को लगाने के लिए आप 2 चम्मच तेल में एक चम्मच नींबू मिलाकर इसे बालों में लगाएं। ऐसा करने से आपके बाल जड़ से काले होंगे।

Jasmine and jojoba hair oil
Jasmine and jojoba hair oil

इस तेल को बनाने के लिए एक बूंद चमेली का तेल और 10 से 12 बूंदे जोजोबा तेल की मिलाएं और इसे अपने हेयर्स में अच्छे अप्लाई करके उनकी नर्म हाथों से 15 से 20 मिनट तक मसाज करें। आधे घंटे बाद बालों को शैम्पू और कंडीशनर से धो लें। ये आपको हेयर फॉल, स्प्लिट एंड्स और उनके सफेद होने की परेशानियों से बचाव करेगा।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...