Advice for Best Friend
Advice for Best Friend

जिगरी दोस्त से दुश्मनी खत्म करना है आसान

अगर आपकी भी अपने बेस्ट फ्रेंड से लड़ाई हो गई है और आप दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ गई है तो आप इन तरीकों से अपनी बेस्ट फ्रेंड को मनाएं।

Advice for Best Friend: दोस्ती का रिश्ता सबसे प्यारा रिश्ता होता है। इस रिश्ते में प्यार के साथ-साथ थोड़ी तकरार भी होती है। इस रिश्ते में हम अपनी सारी बातें अपने दोस्तों के साथ शेयर कर पाते हैं। अपने दोस्तों के साथ खुशी के पल बिता पाते हैं, लेकिन अगर कभी किसी कारण से इस दोस्ती के रिश्ते में मनमुटाव होता है तो दोस्त ही एकदूसरे के दुश्मन बन जाते हैं। वे एकदूसरे से इतनी नफरत करने लगते हैं कि उन्हें साथ बिताए प्यारे पल भी याद नहीं रहते हैं। लेकिन हमेशा यही कोशिश करनी चाहिए कि दोस्ती के रिश्ते में दुश्मनी की कोई जगह ना हो, हमेशा इस रिश्ते को मजबूत बनाने की ही कोशिश करनी चाहिए।

अगर आपकी भी अपने बेस्ट फ्रेंड से लड़ाई हो गई है और आप दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ गई है तो आप इन तरीकों से अपनी बेस्ट फ्रेंड को मनाएं।

Advice for Best Friend
Try to reconcile

जब बेस्ट फ्रेंड के साथ आपकी लड़ाई हो जाए तो आपको नाराज होने के बजाए अपने बेस्ट फ्रेंड से सुलह करने की कोशिश करनी चाहिए। कभी भी ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि हर बार आप अपनी अपने फ्रेंड को क्यों मनाएं या उसे सॉरी बोलें। अगर आप ऐसा सोचने में अपना समय बर्बाद करेंगी तो दोस्ती के रिश्ते में से मनमुटाव कभी दूर नहीं हो पाएगा और आप दोनों एकदूसरे के दुश्मन बन जाएंगे, इसलिए ऐसा करने से बचें।

reason
Know the reason behind the enmity

जब भी हमारी किसी से लड़ाई होती है तो हम लड़ाई के पीछे का कारण जानने की कोशिश नहीं करते हैं कि आखिर लड़ाई किस कारण से हुई है। उल्टा हम सारा दोष सामने वाले व्यक्ति के ऊपर ही डाल देते हैं, कभी भी यह नहीं सोचते कि हमारी भी कहीं न कहीं कोई गलती जरूर रही होगी। ऐसे में अगर कभी आप और आपकी बेस्ट फ्रेंड एकदूसरे की दुश्मन बन जाए तो यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप इस दुश्मनी को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करें और कारण जानने की कोशिश करें कि आखिर आपकी दोस्ती के रिश्ते में ऐसा क्यों हुआ है, ताकि आप समय से रिश्ते की कड़वाहट को दूर कर सकें।

ego
Don’t let ego come in between friendship

जब बेस्ट के साथ आपकी लड़ाई हो जाए तो आप कभी भी अपने इस रिश्ते में ईगो को ना लेकर आएं और ऐसा ना सोचें कि हर बार आप ही क्यों अपनी सहेली को सॉरी बोलें और उससे माफ़ी मांगे। बल्कि जल्द से जल्द अपने बीच के अनबन को सुलझा कर एकदूसरे के साथ प्यार भरा समय बिताने की कोशिश करें।

talk together
Try to talk together

जब आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो जाए या कोई गलतफहमी पैदा हो जाए तो आप मिलकर बात करने की कोशिश करें। ऐसा कभी ना करें कि कोई तीसरा व्यक्ति आप दोनों के बीच आए और आप दोनों की बातचीत कराए। साथ ही कभी भी किसी तीसरे व्यक्ति की बातों में आकर अपनी सहेली को गलत समझने की भूल ना करें।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...