Bigg Boss
ओटीटी प्लैटफॉर्म पर बिग बॉस 19 को पछाड़ आगे निकला ये शो, आखिर क्यों फीका पड़ रहा सलमान खान का जलवा

Overview:ओटीटी प्लैटफॉर्म पर बिग बॉस 19 को पछाड़ आगे निकला ये शो, आखिर क्यों फीका पड़ रहा सलमान खान का जलवा

ओटीटी प्लैटफॉर्म पर बिग बॉस 19 को पछाड़ आगे निकला ये शो

Rise And Fall Gains More TRP: बिग बॉस का हर एक सीजन अपने साथ ढेर सारा मनोरंजन लेकर आता है। यही वजह है कि लोग इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं। शो की टीआरपी को बढ़ाने में होस्ट सलमान खान का भी बहुत बड़ा हाथ होता है। हर वीकेंड के वार पर जिस अंदाज में दबंग खान घरवालों पर बरसते हैं वह लोगों को काफी पसंद आता है। इसके अलावा उनका हल्का-फुल्का मजाकिया अंदाज भी लोगों को खूब एंटरटेन करता है। हालांकि इस बार बिग बॉस को कड़ी टक्कर देने के लिए एक नया शो मैदान में उतर चुका है जिसका नाम है राइज एंड फॉल

रिपोर्ट्स की मानें तो टीआरपी की रेस में आशनीर ग्रोवर के इस शो ने बिग बॉस को भी पछाड़ दिया है। राइज एंड फॉल बिग बॉस की तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी खूब धूम मचा रहा है लेकिन पिछले एक हफ्ते से टीआरपी की रेस में यह शो बिग बॉस से आगे है।

राइज एंड फॉल ओटीटी प्लेटफार्म पर हिट शो साबित हो रहा है। राइस एंड फॉल ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस को पीछे छोड़ दिया है। ओटीटी दर्शकों की संख्या के लिए बार्क रेटिंग्स में राइज एंड फॉल ने बिग बॉस को पीछे कर दिया है। राइज एंड फॉल ने अपने पहले हफ्ते में 38 लाख दर्शकों की संख्या हासिल की है। वहीं बिग बॉस 19 को बार्क रेटिंग्स में टॉप 10 की लिस्ट में भी जगह नहीं मिल पा रही है।

अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 के जज रह चुके हैं। इसके बाद अब वह राइज एंड फॉल को होस्ट कर रहे हैं जो ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुआ है। इस शो को आए अभी सिर्फ एक हफ्ता ही हुआ है और यह खूब धमाल मचा रहा है। जिस तरह शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर अपने तीखे तेवरों के लिए शार्क टैंक में भी फेमस थें, ठीक उसी तरह राइज एंड फॉल में भी उनका यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वह बेधड़क सेलिब्रिटीज को फटकार लगाते नजर आते हैं।

राइज एंड फॉल का कॉन्सेप्ट बिग बॉस से बिल्कुल अलग है। इसमें बेवजह के हाई वोल्टेज ड्रामा नहीं होते ना ही राशन को लेकर लड़ाई झगड़ा होता है। इस शो में 16 जानी  मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया है जिन्हें 42 दिनों के लिए एक घर में बंद कर दिया गया है। घर को दो हिस्सों में बांटा गया है। पहला है अमीर और पावरफुल जो पूरी दुनिया को अपने इशारों पर नचाते हैं। इस हिस्से वाले लोग टॉप पर रहेंगे। वहीं  दूसरे हिस्से में गरीब और सबसे नीचे रहेंगे। कुल मिलाकर यह खेल पैसों और सर्वाइवल का है।

राइज एंड फॉल भले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आगे चल रहा है लेकिन टीवी पर अभी भी सलमान खान का दबदबा  बना हुआ है क्योंकि यहां बिग बॉस लीड कर रहा है। बिग बॉस के कारण कलर्स चैनल टीआरपी की रेस में काफी आगे निकल रहा है।