Kashish Kapoor had problem with sound of drums being played during Ganpati Visarjan
Kashish Kapoor had problem with sound of drums being played during Ganpati Visarjan

Overview: गणपति विसर्जन में बज रहे ढोल की आवाज से कशिश कपूर को हुई दिक्कत

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली कशिश ने अपने एक वीडियो के जरिए गणेश विसर्जन के दौरान बजने वाले तेज ढोल-नगाड़ों पर अपनी राय रखी है। 2 सितंबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में उन्होंने न सिर्फ अपनी परेशानी बयां की, बल्कि लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से उत्सव मनाने की सलाह भी दी।

Kashish Kapoor Had Problem With Sound of Drums(Kashish Kapoor Trolling): ‘बिग बॉस 18 में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कशिश कपूर एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली कशिश ने अपने एक वीडियो के जरिए गणेश विसर्जन के दौरान बजने वाले तेज ढोल-नगाड़ों पर अपनी राय रखी है। 2 सितंबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में उन्होंने न सिर्फ अपनी परेशानी बयां की, बल्कि लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से उत्सव मनाने की सलाह भी दी।

तेज आवाज के शोर पर कशिश कपूर का रिएक्शन

अपने वीडियो में कशिश ने सीधे तौर पर कहा, “दूसरों को परेशान करके कौन सी भक्ति होती है?” उन्होंने आगे बताया कि वह जानती हैं कि इस तरह की बात कहने पर लोग उन्हें ट्रोल करेंगे और गालियां देंगे, लेकिन उन्होंने लोगों से उनकी बात को समझने की अपील की। कशिश ने कहा, “मैं 20वें फ्लोर पर रहती हूं और मेरे घर के सारे खिड़की-दरवाजे बंद हैं, लेकिन फिर भी नीचे हो रहा शोर-शराबा सीधे मेरे सिर में घुस रहा है।”

उन्होंने यह भी कहा कि वह विसर्जन के महत्व को समझती हैं और उन्हें यह जुलूस पसंद है। “यह एहसास शानदार है,” उन्होंने कहा, “लेकिन भाई, 15 मिनट, 20 मिनट, आधा घंटा, एक घंटा… ये साढ़े तीन घंटे से लगातार बज रहा है।” उन्होंने लोगों से सवाल किया कि एक ही जगह पर घंटों ढोल बजाकर वे बप्पा को कितना और प्रभावित करेंगे।

थोड़ा हिसाब से ढोल बजाओ

कशिश ने गणेश विसर्जन करने वाले लोगों से कहा की कि वे थोड़ी समझदारी से काम लें। उन्होंने कहा, “अगर आप थोड़ी वाजिब आवाज में ढोल बजाएंगे, तो क्या बप्पा बुरा मान जाएंगे? थोड़ा लॉजिकल, रीजनेबल डेसिबल में तो बजाओ।” उन्होंने यह भी कहा कि “न कोई सुर है और न ही कोई ताल, बस खाली पीटे जा रहे हो और वो भी साढ़े तीन घंटे से। मेरे सिर में दर्द शुरू हो गया है, भाई, अब बंद कर दो।”

एक्ट्रेस ने आखिर में कहा कि भगवान समझदार हैं और वे भक्तों के प्यार को शोर से नहीं, बल्कि दिल से समझेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे दूसरों को परेशान करना बंद करें और उन्हें गालियां न दें, बल्कि उनकी बात को समझें।

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

कशिश कपूर के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया, तो कुछ ने उनकी कड़ी आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, “अगर यह लगातार घंटों तक बजता रहे, तो इतनी आवाज बर्दाश्त करना वाकई बहुत मुश्किल है।” एक और यूजर ने कशिश की तारीफ करते हुए कहा, “भाई, तुममें बहुत ज्यादा गट्स है।”

वहीं, दूसरी ओर, कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। एक यूजर ने सलाह दी, “ये उनकी भक्ति जाहिर करने का तरीका है। अगर आपको दिक्कत है तो ईयरफोन लगा लो, या शहर से बाहर चली जाओ।” एक और यूजर ने तो यहां तक कह दिया, “महाराष्ट्र में रहकर लोग गणेश विसर्जन को लेकर शिकायत कर रहे हैं। ऐसे लोग महाराष्ट्र में रहने के लायक नहीं।”

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...