Overview: नो एंट्री 2 से अलग हुए दिलजीत दोसांझ
इस साल मई में, ऐसी खबरें सामने आईं कि दिलजीत दोसांझ ने क्रिएटिव मतभेदों के चलते फिल्म 'नो एंट्री 2' छोड़ दी है। हालांकि, उस समय बोनी कपूर ने इस बात को नकारते हुए कहा था कि ये मामला सिर्फ तारीखों का है और वो इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। अब, एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने दिलजीत के फिल्म से अलग होने की बात की पुष्टि की है।
Diljit Dosanjh is out of No Entry 2: बॉलीवुड फिल्म ‘नो एंट्री 2′ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरें थीं कि फिल्म में काम कर रहे एक्टर दिलजीत दोसांझ ने ये फिल्म छोड़ दी है। पहले जहां इस बात पर शक था, वहीं अब खुद फिल्म के निर्माता बोनी कपूर ने इस बात की पुष्टि कर दी है। इस साल मई में, ऐसी खबरें सामने आईं कि दिलजीत दोसांझ ने क्रिएटिव मतभेदों के चलते फिल्म ‘नो एंट्री 2’ छोड़ दी है। हालांकि, उस समय बोनी कपूर ने इस बात को नकारते हुए कहा था कि ये मामला सिर्फ तारीखों का है और वो इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। अब, एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने दिलजीत के फिल्म से अलग होने की बात की पुष्टि की है।
बोनी कपूर ने की पुष्टी
बोनी कपूर ने बताया कि, “हां, हम दोनों ने आपसी सहमति से ये फैसला लिया है, क्योंकि हमारी फिल्म की शूटिंग की तारीखें दिलजीत की बाकी डेट्स से मेल नहीं खा रही थीं।” उन्होंने आगे कहा कि वे दोनों अच्छे माहौल में अलग हुए हैं और उम्मीद है कि भविष्य में वे एक साथ पंजाबी फिल्म पर काम करेंगे।
दिलजीत का ऑरा टूर 2025
ऐसा माना जा रहा है कि दिलजीत दोसांझ फिलहाल अपने म्यूजिक करियर पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। गायक-अभिनेता ने हाल ही में अपने ऑरा टूर 2025 की घोषणा की है, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होगा। यह टूर 26 अक्टूबर को सिडनी से शुरू होगा, जिसके बाद ब्रिस्बेन, मेलबर्न, एडिलेड और पर्थ में भी उनके शो होंगे। इस टूर का समापन 13 नवंबर को ऑकलैंड में होगा।
दिलजीत ने फिल्म से खींचे हाथ
फिल्म ‘नो एंट्री 2’ की शूटिंग अक्टूबर 2025 में शुरू होने वाली थी। इस फिल्म में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकारों को शामिल किया गया था। लेकिन अब दिलजीत के फिल्म छोड़ने के बाद, फिल्म की टीम को उनकी जगह किसी और एक्टर की तलाश करनी पड़ेगी।
पुराने कलाकारों के न होने पर बोनी कपूर का दर्द
हाल ही में एक कार्यक्रम में, बोनी कपूर ने यह भी माना कि मूल कलाकारों यानी सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान को वापस न ला पाना उनके लिए एक दुखद बात है। उन्होंने कहा, “यह हमारा दुर्भाग्य है कि हम उन्हीं पुराने कलाकारों को फिर से नहीं ला पाए। हमने लगभग 8 से 10 साल इंतजार किया, लेकिन कुछ खास बात बन नहीं पाई। हम सभी को उनकी कमी खलेगी। अब हम यंग कलाकारों के साथ एक नई शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन हमें सलमान, अनिल और फरदीन की बहुत याद आएगी। वे ‘नो एंट्री’ के मूल तीन लड़के थे और उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया गया था।”
नो एंट्री की पुरानी कास्ट
अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित और बोनी कपूर द्वारा निर्मित, 2005 की बॉलीवुड कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘नो एंट्री’ उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बसु, लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली जैसे कलाकार थे। यह फिल्म आज भी अपने कॉमेडी और कलाकारों की शानदार टाइमिंग के लिए जानी जाती है।
