Ammy Virk To Replace Diljit Dosanjh
Ammy Virk To Replace Diljit Dosanjh

Overview: 'बॉर्डर 2' से दिलजीत दोसांझ बाहर?

दिलजीत दोसांझ को 'बॉर्डर 2' से हटाने पर विचार हो रहा है, उनकी जगह एमी विर्क का नाम चर्चा में है। दिलजीत 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के कारण विवादों में हैं। एमी की टीम इसे अटकलें बता रही है।

Ammy Virk To Replace Diljit Dosanjh in Border 2 : हाल ही में पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में घिर गए हैं, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर हैं। इस विवाद के चलते ऐसी खबरें आ रही हैं कि ‘बॉर्डर 2‘ के मेकर्स दिलजीत को फिल्म से बाहर कर सकते हैं और उनकी जगह एमी विर्क को लेने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।

विवाद की वजह

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने दिलजीत दोसांझ पर उनकी फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को कास्ट करने के लिए प्रतिबंध लगाने की मांग की है। FWICE ने ‘बॉर्डर 2’ के निर्माताओं से भी दिलजीत को फिल्म से हटाने का आग्रह किया है।

क्या दिलजीत होंगे बाहर?

मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। कुछ सूत्रों का कहना है कि दिलजीत को ‘बॉर्डर 2’ से हटा दिया गया है और अब मेकर्स उनकी जगह एमी विर्क को लेने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, एमी विर्क की टीम ने इन खबरों को अटकलें बताया है, उनका कहना है कि एमी की कास्टिंग लगभग नौ महीने पहले ही हो चुकी थी।

एमी विर्क की टीम का बयान

दिलजीत दोसांझ को ‘बॉर्डर 2’ से हटाए जाने और उनकी जगह एमी विर्क को लेने की खबरों पर एमी विर्क की टीम ने प्रतिक्रिया दी है। उनकी टीम ने इन रिपोर्ट्स को महज अटकलें बताया है।

एमी विर्क की टीम के अनुसार, एमी की कास्टिंग ‘बॉर्डर 2’ के लिए लगभग नौ महीने पहले ही हो चुकी थी। उस समय इस तरह का कोई विवाद नहीं था, और न ही दिलजीत दोसांझ को लेकर कोई मुद्दा उठा था। टीम ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में चल रही खबरें, जिनमें एमी को दिलजीत के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है, निराधार हैं क्योंकि उनका फिल्म से जुड़ना काफी पहले तय हो चुका था।

प्रोडक्शन टीम का रुख

बॉर्डर 2′ की प्रोडक्शन टीम से जुड़े सूत्रों के अनुसार, दिलजीत को बदलने के लिए जिन नामों पर चर्चा हुई थी, उनमें एमी विर्क का नाम भी शामिल था। लेकिन, फिल्म का लगभग 40-50 प्रतिशत हिस्सा पहले ही शूट हो चुका है, ऐसे में इस स्तर पर कास्टिंग में बदलाव करना काफी मुश्किल होगा। फिलहाल, फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

‘बॉर्डर 2’ की मौजूदा स्थिति

‘बॉर्डर 2‘ 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। इसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं, और अनुराग सिंह इसका निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म का तीसरा शेड्यूल पुणे में शुरू हो चुका है, जिसमें दिलजीत और अहान शेट्टी भी शामिल हैं। फिल्म अगले साल 23 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स इस विवाद पर क्या अंतिम निर्णय लेते हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...