Summary: दो फ्लॉप फिल्मों के बाद भी इनकी कमाई कई सितारों से ज्यादा
'रमैया वस्तावैया' से डेब्यू करने वाले गिरीश कुमार ने एक्टिंग छोड़ बिजनेस की राह पकड़ी और टिप्स इंडस्ट्रीज के सीओओ बनकर 2164 करोड़ की नेटवर्थ हासिल की। आज उनकी संपत्ति रणबीर कपूर, आमिर खान जैसे टॉप एक्टर्स से भी ज्यादा है।
Girish Kumar Net Worth: साल 2013 में बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ से गिरीश कुमार ने कदम रखा था, जिसे प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में उन्होंने श्रुति हासन के साथ काम किया और यह फिल्म एक पॉपुलर तेलुगु फिल्म की रीमेक थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ औसत कमाई की, लेकिन इसकी इमोशनल कहानी और हिट गानों, खासकर ‘जीने लगा हूं’ की वजह से लोगों को पसंद आई। इस फिल्म से गिरीश को बेस्ट डेब्यू के लिए नॉमिनेशन भी मिला था और उनके एक्टिंग करियर की अच्छी शुरुआत हुई थी।
इसके बाद उन्होंने 2016 में ‘लवशुदा’ फिल्म में नवनीत कौर ढिल्लों के साथ काम किया। यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई और क्रिटिक्स ने भी इसे पसंद नहीं किया। इसके बाद गिरीश ने चुपचाप एक्टिंग छोड़ दी। गिरीश कुमार ने पूरी तरह से फिल्म इंडस्ट्री नहीं छोड़ी, बल्कि उन्होंने पर्दे के पीछे से काम करने का फैसला लिया। गिरीश का जन्म ताकतवर तौरानी परिवार में हुआ, वह प्रोड्यूसर कुमार एस. तौरानी के बेटे और रमेश एस. तौरानी के भतीजे हैं। दोनों ही बॉलीवुड के बड़े नाम हैं और टिप्स इंडस्ट्रीज के को-फाउंडर हैं।
एक्टिंग छोड़ने के बाद गिरीश ने परिवार के बिजनेस टिप्स इंडस्ट्रीज को संभालने में हाथ बंटाना शुरू किया। आज वह कंपनी में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) हैं और अपने पिता और चाचा के साथ मिलकर उनके म्यूजिक और फिल्म साम्राज्य को आगे बढ़ा रहे हैं। एनएसई के अनुसार, फिलहाल टिप्स इंडस्ट्रीज का मार्केट वैल्यू 8,533.40 करोड़ रुपए है। यह एक बड़ी उपलब्धि है, खासकर एक ऐसी कंपनी के लिए जिसने छोटे स्तर से शुरुआत की थी। 2024 में कंपनी पहले ही 10,500 करोड़ रुपए से ज्यादा के मार्केट कैपिटलाइजेशन को पार कर चुकी थी। सीओओ के रूप में गिरीश ने इस सफलता को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई है और बिजनेस की दुनिया में उनका काम रंग ला चुका है।
टॉप एक्टर्स से भी ज्यादा नेटवर्थ
भले ही गिरीश ने सिर्फ दो फिल्मों में एक्टिंग की, लेकिन आज उनकी नेटवर्थ बॉलीवुड के कई बड़े सितारों से ज्यादा है। इकोनॉमिक टाइम्स और हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, उनकी व्यक्तिगत संपत्ति लगभग 2164 करोड़ रुपए है। यह बॉलीवुड के कई प्रसिद्ध एक्टर्स जैसे रणबीर कपूर (400 करोड़ रुपए), रणवीर सिंह (245 करोड़ रुपए), वरुण धवन (380 करोड़ रुपए) और यहां तक कि सुपरस्टार आमिर खान (1,900 करोड़ रुपए) से भी ज्यादा है।
लो प्रोफाइल रहते हैं गिरीश
व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो, गिरीश ने अपनी बचपन की दोस्त कृष्णा से शादी की है और वह अपने बच्चे के साथ मुंबई में रहते हैं। एक बड़े फिल्म परिवार का हिस्सा होने के बावजूद गिरीश एक साधारण और शांत जीवन जीना पसंद करते हैं।
