Jitendra Kumar Car Collection
Panchayat Actor Jitendra Kumar Net Worth

Overview:

IIT छोड़ एक्टिंग में आए जितेंद्र कुमार, यानी पंचायत के पॉपुलर सचिव जी और कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया का लग्जरी कार कलेक्शन आजकल वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं, पंचायत में एक एपिसोड का कितना चार्ज करते हैं जीतू भैया।

Panchayat Actor Jitendra Kumar Net Worth: पंचायत सीजन 4 की जबरदस्त सफलता के बाद, सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। ‘पंचायत’ में सचिव जी और ‘कोटा फैक्ट्री’ में जीतू भैया का किरदार निभाने वाले अभिनेता जितेंद्र कुमार न सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए बल्कि अपने सरल स्वभाव के लिए भी पसंद किए जाते हैं।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सरल और साधारण दिखने वाले प्यारे जीतू भैया असल जिंदगी में किसी करोड़पति से कम नहीं हैं। और जितेंद्र कुमार का लग्जरी कार कलेक्शन आजकल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहा है। जिससे उनकी सफलता और लाइफस्टाइल का अंदाजा लगाया जा सकता है।

‘पंचायत सीजन 4’ के जितेंद्र कुमार की कुल नेट वर्थ कितनी है?

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत में सचिव जी का किरदार निभाकर लाखों दिलों को जीतने वाले अभिनेता जितेंद्र कुमार इन दिनों सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने पंचायत सीजन 3 में प्रति एपिसोड लगभग ₹70,000 की फीस चार्ज की थी। इस हिसाब से, सीजन के 8 एपिसोड्स मिलाकर उनकी कुल कमाई करीब ₹5.6 लाख हुई।

इसके अलावा, जितेंद्र ब्रांड कोलैबोरेशन्स यानी ऑनलाइन विज्ञापन और प्रमोशनल इवेंट्स से भी ₹25 से ₹30 लाख की कमाई करते हैं। उनकी संपत्तियों में रियल एस्टेट की कीमत ₹1.2 से ₹2 करोड़ और हाई-एंड लग्जरी कारें ₹2.5 से ₹3 करोड़ की हैं। इन्हीं सभी स्रोतों से उन्होंने मेहनत और लगन से लगभग ₹7 करोड़ की नेट वर्थ बनाई है। साथ ही, वह एक शानदार लग्जरी कार कलेक्शन के भी मालिक हैं।

जीतू भैया के लग्जरी कार कलेक्शन में शामिल हैं, ये बेहतरीन कार

रिपोर्ट्स के अनुसार कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया यानी जितेंद्र कुमार के पास करोड़ों का लग्जरी कार कलेक्शन है। जिसमें लगभग 89 लाख की मर्सिडीज बेंज GLS 350D, 48.43 लाख की टोयोटा फॉर्च्यूनर, 82.10 लाख की मर्सिडीज बेंज E-Class और 42 लाख की मिनी कंट्रीमैन शामिल है। ऐसे में जितेंद्र कुमार के कार कलेक्शन को देख उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Iitian से पंचायत के सचिव जी तक कैसे पहुंचे जितेंद्र कुमार

राजस्थान में अलवर जिले के छोटे से गांव से आने वाले जितेंद्र कुमार IIT ग्रैजुएट हैं। जितेंद्र ने कोटा में रहकर JEE परीक्षा पास की और बाद में एक मल्टीनेशनल कंपनी में डेस्क जॉब करने लगे। लेकिन बचपन से ही अभिनय में रुचि रखने वाले जितेंद्र कुमार को ऑफिस की नौकरी कभी रास नहीं आई। और उन्होंने नौकरी छोड़ एक्टिंग करने का फैसला ले लिया।

जितेंद्र कुमार कॉलेज के दिनों से ही थिएटर और नाटकों में रुचि रखते थे। और वहीं स्टेज प्ले के दौरान परफॉर्म करते हुए उन्हें TVF से ऑफर मिला। जिसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर पूरी तरह खुद को एक्टिंग के लिए तैयार कर लिया। जितेंद्र कुमार पंचायत से पहले भी कई शोज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं। और लगातार अपने काम से लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं।

जितेंद्र कुमार का सफर यह दिखाता है कि सपने बड़े हों तो राह खुद बनती है। करोड़ों की संपत्ति और सफलता के बावजूद भी जितेंद्र का सरल स्वभाव उन्हें खास बनाता है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...