इन सेलेब्स ने ओरिजिनल और रीमेक दोनों ही फिल्मों में किया है काम: Celebrity in Remake and Original
Celebrity in Remake and Original

Celebrity in Remake and Original: फिल्मों के रीमेक का चलन सालों पुराना है। जब कोई फिल्म सुपरहिट हो जाती है या निर्माता को किसी फिल्म की कहानी बहुत अधिक प्रभावित करती है तो ऐसे में वह उसका रीमेक बनाने का निश्चय करता है। ऐसे में उसी कहानी को आधार बनाकर नए चेहरों के साथ फिर से फिल्म तैयार की जाती है। अमूमन यह देखने में आता है कि फिल्म का रीमेक बनाते समय मेकर्स दूसरे कलाकारों या फिर नए चेहरों को प्राथमिकता देते हैं, जिससे कहानी में एक फ्रेशनेस आए।

हालांकि, हर बार ऐसा नहीं होता है। कुछ मेकर्स कहानी के साथ-साथ किसी कलाकार की अदाकारी से इतने अधिक प्रभावित हो जाते हैं कि वे उन्हें फिल्म के रीमेक में भी कास्ट करते हैं। इस तरह वह कलाकार ओरिजिनल और रीमेक दोनों फिल्म का हिस्सा बन जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही कलाकारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने ओरिजिनल और रीमेक दोनों मूवी में काम किया है-

कमल हासन

कमल हासन साउथ के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं और वे कई बेहतरीन फिल्मों के रीमेक में काम कर चुके हैं। लेकिन चाची 420 में उनका चाची का किरदार कभी भी कोई नहीं भूल सकता। अपनी शादी को बचाने के लिए और अपनी बच्ची के करीब रहने के लिए फिल्म में कमल हासन यानी जय प्रकाश खुद को लक्ष्मी गोडबोले के रूप में ढाल लेता है। यह फिल्म दर्शकों द्वारा बेहद पसंद की गई। वास्तव में यह फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म तमिल फिल्म अववई शनमुघी की ऑफिशियल रीमेक है। इस तमिल वर्जन में भी कमल हासन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उन्हें यह फिल्म बेहद पसंद आई। बाद में, उन्होंने चाची 420 में ना केवल एक्टिंग की, बल्कि सह लेखन के साथ-साथ निर्मित और निर्देशित भी किया। फिल्म में कमल हासन के अलावा नासर ने भी दोनों फिल्मों में काम किया।

यह भी देखे-बॉलीवुड से जुडे ये फैशन फैक्‍ट जान चौंक जाएंगे आप: Bollywood Fashion Facts

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक के रूप में पहचाने जाने वाले अमिताभ बच्चन साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म शोले में जय के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और फिल्म ने सफलता की नई इबारत लिखी। जय-वीरू की दोस्ती आज भी लोगों की जुबान है। इस फिल्म से प्रभावित होकर कई फिल्में बनाई गई। राम गोपाल वर्मा ने भी शोले की रीमेक आग के नाम से बनाई। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन नजर आए थे। हालांकि, इस बार वे फिल्म ने नेगेटिव किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था।

असिन

साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म गजनी को आखिरकार कौन भूल सकता है। इस फिल्म में आमिर खान ने एकदम दमदार किरदार निभाया था। आमिर के अलावा लीड रोल में असिन कल्पना के किरदार में नजर आई थी। यह फिल्म साउथ की साल 2005 की फिल्म गजनी का रीमेक थी। साउथ मूवी में भी कल्पना का किरदार असिन ने ही निभाया था। दोनों ही फिल्मों में असिन से शानदार प्रदर्शन किया था और दोनों ही फिल्में हिट साबित हुई थीं।

आर माधवन

आर माधवन बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई मूवीज में नजर आ चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से की थी। इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। फिल्म में माधवन ने मैडी का किरदार निभाया था। यह तमिल ब्लॉकबस्टर मिन्नाले की रीमेक थी और इस फिल्म में भी वह मुख्य भूमिका में थे। इस तरह ओरिजिनल और रीमेक दोनों ही फिल्मों में माधवन नजर आए थे और दोनों ही फिल्मों ने काफी अच्छा बिजनेस किया था।

सोनू सूद

साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म दबंग में सोनू सूद विलेन के किरदार में नजर आए थे। उन्होंने फिल्म में छेदी सिंह का नेगेटिव रोल प्ले किया था। यह सोनाक्षी सिन्हा की डेब्यू मूवी थी। 42 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस किया था। फिल्म की अपार सफलता को देखते हुए इसका तमिल रीमेक बनाया गया। तमिल रीमेक ओस्थे में भी सोनू सूद नजर आए थे। इस तमिल रीमेक में भी सोनू सूद ने नेगेटिव रोल ही प्ले किया था।

प्रकाश राज

प्रकाश राज साउथ के जाने-माने स्टार हैं और वे कई बॉलीवुड फिल्मों में नेगेटिव शेड भी प्ले कर चुके हैं। साल 2009 में सलमान खान अभिनीत फिल्म वांटेड में प्रकाश राज ने गनी भाई का किरदार निभाया। यह फिल्म साल 2006 की तेलुगु फिल्म पोकिरी की रीमेक है। इस फिल्म में भी नेगेटिव किरदार प्रकाश राज ने ही निभाया था। बता दें कि इसके बाद साल 2007 में इसका तमिल रीमेक पोक्किरी बनाया गया, जिसे प्रभु देवा द्वारा निर्देशित किया गया। इस फिल्म में भी प्रकाश राज नजर आए थे। इस तरह प्रकाश राज तीनों फिल्मों का हिस्सा बने। हालांकि, हिन्दी फिल्म के लिए पहले नाना पाटेकर से संपर्क किया गया था। लेकिन वे उन दिनों काफी व्यस्त थे, जिसके बाद यह रोल प्रकाश राज ने निभाया। इसके अलावा, प्रकाश राज ने साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म सिंघम में भी नेगेटिव किरदार में नजर आए थे। रोहित शेट्टी की यह फिल्म साल 2010 की तमिल फिल्म सिंघम की रीमेक थी। उस फिल्म में भी प्रकाश राज ने वही नेगेटिव किरदार निभाया था। दोनों ही फिल्मों में प्रकाश ने अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...