Bollywood Fashion Facts: बॉलीवुड की फिल्‍में और स्‍टार्स का स्‍टाइल और फैशन स्‍टेटमेंट हमेशा से लोगों को आकर्षित करता रहा है। कई फिल्‍में ऐसी भी रही हैं जिनका फैशन उस समय आम लोगों के लिए ट्रेंड बनकर छा गया। वो पुराने जमाने के फिट सूट हों, बड़े जूड़े वाली हेयरस्‍टाइल, श्रीदेवी की शिफान साड़ी का लुक या 90 के दशक के एक्‍ट्रेसेज के आउटफिट्स लोगों ने इन्‍हें खूब फॉलो किया। बॉलीवुड में भारी कॉस्‍ट्यूम से लेकर अतरंगा फैशन इनसे जुड़ी कई बातें आपको हैरान करने वाली हैं। क्‍या आप जानते हैं कि फिल्‍मों में एक्‍टर, एक्‍ट्रेसेज के पहनने के बाद इन डिजाइनर कपड़ों का क्‍या होता है। क्‍या आप जानते हैं कई बार एक्‍टर्स को फैशन के नाम पर ऐसा भी कुछ करना पड़ा जिसे शायद आप कभी करना न पसंद करें। बॉलीवुड के ऐसे कुछ फैशन फैक्‍ट बताने जा रहे हैं जो आपके होश उड़ा देंगे।

काला रंग इस सुपरस्‍टार के लिए बना मुसीबत

Bollywood Fashion Facts
Bollywood Fashion Facts-Devanad

वो स्‍टार जो अपनी एक अलग ही स्‍टाइल के लिए फिल्‍म इंडस्‍ट्री में आज भी जाने जाते हैं। उनके बेफ्रिके अंदाज ने फीमेल फैंस पर ऐसी जादम चलाया कि उनकी एक झलक पाने के लिए वे बेकरार रहती। जी हां हम बात कर रहे हैं बीते जमाने के सुपरस्‍टार देवआनंद की। एक रिपोर्ट के मुताबिक 1958 में फिल्‍म कालापानी में काले सूट में देवआनंद को देख एक महिला ने जान दे दी। यही नहीं उनकी एक झलक पाने के लिए महिलाओं की छतों से कूदने की भी खबरें आईं। खबरों के अनुसार इसके बाद देव साहब ने काला सूट पहनना बंद कर दिया।  

जब किंग खान ने पहनी सोफे के कपड़े से बनी शर्ट

SRK
SRK wore sofa clothes

किंग खान की भी फीमेल फैन फॉलोइंग बहुत ज्‍यादा है। उनकी कैरिअर के शुरूआती दौर में बड़ी बड़ी फिल्‍में देने वाले शाहरूख की एक फिल्‍म का किस्‍सा काफी मजेदार है। ‘दिल तो पागल है’’ जैसी आइकॉनिक फिल्‍म के टाइटल सॉन्‍ग में शाहरूख ने एक वेलवेट की शर्ट पहनी है। उनके इस डैशिंग लुक का फैक्‍ट जान आप का सिर चकरा जाएगा। शाहरूख की ये शर्ट सोफा बनाने वाले फैब्रिक की बनी थी।

भारी भरकम लंहगे और गहने

Heavy Lehenga and Jewellery
Heavy Lehenga and Jewellery

जब भी कोई पीरियॉडिक फिल्‍म आती है तो उसके किरदारों के साथ उनके कॉस्‍ट्यूम भी चर्चा में रहते हैं। फिर चाहे वो जोधा अकबर में एश्‍वर्या रॉय के गहने हों या पद्मावत में दीपिका का लहंगा। आपको बता दें एक नहीं न जाने कितनी फिल्‍मों में एक्‍ट्रेसेज को भरी भरकम लहंगे या ड्रेस पहनकर परफॉर्म करना पड़ा है। माधुरी दीक्षित ने देवदास के ‘काहे छेड़ छेड़ मोहे’ गाने में 30 किलो का लहंगा पहना था। वहीं दीपिका ने ‘घूमर’ में 30 किलो का लहंगा पहना था जिसे बनाने के लिए 200 कारीगर लगे थे। ये लहंगा बनने में लगभग 600 दिन लगे थे। इस गाने में उन्‍होंने जो गहने पहने थे 600 उन्‍हें बनाने में किलो सोना लगा था। वहीं जोधा अकबर में एश्‍वर्या राय ने रॉयल लुक के लिए 400 किलो के सोने के गहने पहने थे।

एक्‍टर्स के परफैक्‍ट लुक के खर्चे करोड़ों

Perfect Look for Actors
Perfect Look for Actors

कई फिल्‍मों में उनके किरदार के लिए एक्‍टर्स को कुछ अलग से कॉस्‍ट्यूम कैरी करने पड़े। रजनीकांत की रोबोट में उनकी रोबो लुक वाली कॉस्‍ट्यूम 3 करोड़ रूपए में तैयार हुई तो वहीं रा.वन में शाहरूख की रोबोटिक कॉस्‍ट्यूम 4.5 करोड़ में तैयार हुई। कृष मूवी में विवेक ओबेरॉय ने जो स्‍टील की बनी रोबोटिक ड्रेस पहनी थी। उसका वजन लगभग 23 किलो था। वहीं सिंह इज ब्लिंग में पोस्‍टर में अक्षय कुमार ने जो पगड़ी पहनी थी वो सोने की थी और उसकी कीमत 65 लाख रूपए थी। था। केसरी फिल्‍म में अक्षय कुमार की पगड़ी का वजन 6 किलो था और इसे पहनाने में लगभग 1 से 1.5 घंटे लगते थे।

वरूण ने पहनी अतरंगी जैकेट

Varun Dhawan
Varun Dhawan Interesting Jacket

हम्‍पटी शर्मा की दुल्‍हनिया में वैसे तो कॉस्‍ट्यूम बेहद सिंपल थे। लेकिन इसमें वरूण धवन ने एक लेदर की जैकेट पहनी थी जो काफी जुगाड़ से बनाई गई है। दो अलग अलग जैकेटों को जोड़कर इसे बनाया गया था।

फिल्‍मों के बाद क्‍या होता है इन कॉस्‍ट्यूम का

अब ये सवाल तो कई बार जेहन में आ ही जाता है कि ये हीरो, हिराइन जो कपड़े फिल्‍मों में पहनते हैं आखिर उनका क्‍या होता है। तो आपको बता दें कि एक फिल्‍म बन जाने के बाद ये कपड़े पैक करके पेटियों में रख दिए जाते हैं। जिन्‍हें दूसरी फिल्‍मों में जुनियर आर्टिस्‍ट या बैकग्राउंड डांसर्स पहनते हैं। कई बार सेलिब्रिटीज के कुछ कॉस्‍ट्यूम्‍स का ऑक्‍शन भी होता है।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...