Korean Movie Remake: बॉलीवुड में अक्सर रीमेक फिल्मों की चर्चा होती रहती है। कभी साउथ की फिल्में तो कभी हॉलीवुड फिल्मों की कॉपी बॉलीवुड में फिल्म मेकर्स उनका हिंदी रीमेक दर्शकों के सामने परोसते रहते हैं। कभी तो ये फिल्में बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के दिलों पर कमाल कर जाती हैं तो कभी इन रीमेक्स को ओरिजनल के कम्पैरिजन की वजह से सिरे से नकार देते हैं। आजकल दर्शकों को कोरियन सीरीज बहुत पसंद आती रही हैं। बॉलीवुड मेकर्स को पहले से ही कोरियन मूवीज भाती रही हैं। इसी के चलते मेकर्स इन फिल्मों का रीमेक बनाते रहे हैं और इन फिल्मों को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया है। आइए हम आपको बताते हैं बॉलीवुड की कुछ सफल फिल्मों के बारे में जो कोरियन फिल्मों का रीमेक हैं।
एक विलेन – विलेन-आई सॉ द डेविल
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एक विलेन’ को दर्शकों ने खूब सराहा था। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख की अदाकारी ने दर्शकों के दिलों को जीता था। इस फिल्म के गानों का भी दर्शकों पर जादू चला। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म कोरियन फिल्म ‘आई सॉ द डेविल’ का रीमेक थी।
मर्डर 2 (2011)- द चेजर(2008)

2008 में रिलीज हुई कोरियन मूवी ‘द चेजर’ का बॉलीवुड में ‘मर्डर 2’ के नाम से रीमेक बनी। इमरान हाशमी और जैकलीन की ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर हिट रही। खबरों के मुताबिक कोरियन मूवी ‘द चेजर’ रियल स्टोरी पर बेस्ड थी। मर्डर 2 इस फिल्म के रूप में मेकर्स ने इस कोरियन फिल्म का बेहतरीन हिंदी रीमेक बना दर्शकों का दिल जीत लिया था।
बर्फी(2012)- लवर्स कंसर्टो(2002)
बॉलीवुड की ये अनाखी दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी आपको याद ही होगी। रणवीर कपूर, इलियाना डिक्रूज और प्रियंका चोपड़ा की बेहतरीन अदाकारी ने इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्मों में शामिल कराया। वो मासूम सी कहानी कोरियन फिल्म लवर्स कंसर्टो से ली गई थी। 2002 में आई इस कोरियन फिल्म का हिंदी में 2012 में बर्फी के रूप में रीमेक बना। इस फिल्म को न सिर्फ दर्शकों ने बल्कि क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा था।
तीन (2016)- मोन्टाज (2013)
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन, नवाजुद्दी सिद्दीकी और विद्या बालन की तीन बॉकस ऑफिस पर एवरेज रही। हालांकि इस फिल्म में तीनों दिग्गज कलाकारों की अदाकारी ने फिल्म में अलग ही जान डाल दी थी। ये फिल्म 2013 में आई कोरियन मूवी मोन्टॉज का रीमेक थी। ‘तीन’ में मेकर्स कोरियन फिल्म की स्टोरी लाइन को बरकरार रखने में सफल हुए थे।
सिंह इज ब्लिंग (2015) -माई वाइफ इज गैंगस्टर(2006)
2015 में अक्षय कुमार की फिल्म हिं ह इज ब्लिंग का परफॉर्मेंस एवरेज रहा था। ये फिल्म भी कोरियन फिल्म माई वाइफ इज गैंगस्टर का रीमेक थी। या ये भी कह सकते हैं कि सिर्फ एक फीमेल गैगस्टर की थीम के अलावा फिल्म असली फिल्म की तरह बनाने में मेकर्स सफल नहीं हो पाए।
प्रेम रतन धन पायो (2015)- मैसक्रेड (2012)

कोरियन पीरियड फिल्म मैसक्रेड 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रीमेक सूरज बडजात्या ने सलमान खान के साथ बनाया। इन दोनों के लम्बे समय बाद एक फिल्म बनाने से दर्शकों को जिस तरह की फिल्म की उम्मीद थी, वैसी फिल्म बन नहीं पाई। ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में थे। फिल्म कोरियन फिल्म की तरह सफल नहीं हो पाई थी।