Overview: प्रिया वारियर का बैकग्राउंड रोल चर्चा में
विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर, जो कभी नेशनल क्रश बनी थीं, अब परम सुंदरी में बैकग्राउंड रोल में दिखीं, फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराज़गी जताई।
Priya Varrier Spotted As Extra In Param Sundari(Priya Varrier News): क्या आपको याद है वो लड़की जिसने एक झपकी में पूरे देश का दिल जीत लिया था? जी हां, वही प्रिया प्रकाश वारियर, जिन्हें सोशल मीडिया पर “विंक गर्ल” के नाम से जाना जाता है। 2019 में मलयालम फिल्म ‘ओरु अदार लव’ के एक गाने से उनकी मुस्कान और आंख मारने के अंदाज़ ने उन्हे रातोंरात नेशनल क्रश बना दिया। लेकिन अब, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की हालिया फिल्म ‘परम सुंदरी’ में उनकी झलक देखकर दर्शक दंग रह गए। इस बार वह स्क्रीन पर किसी खास रोल में नहीं बल्कि एक बैकग्राउंड आर्टिस्ट के रूप में दिखाई दीं।
बैकग्राउंड सीन ने किया हैरान
इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी सफेद साड़ी में दिखी एक लड़की। कुछ सेकंड के लिए बैकग्राउंड में नज़र आई यह लड़की दरअसल अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर थीं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक क्लीप वायरल हो रहा है। इस क्लिप में क्लिप में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनजोत सिंह भीड़ में जाते हुए दिखाई देते हैं। उनके पीछे सफेद और लाल साड़ी में एक लड़की दिखाई देती है, जो चुपचाप फ्रेम से गुज़र जाती है। यह चेहरा कोई और नहीं बल्कि प्रिया वारियर हैं। चंद सेकंड की यह झलक दर्शकों को अचंभित कर गई। जिन्हें कभी नेशनल क्रश कहा गया, वही प्रिया अब बिना डायलॉग्स के भीड़ का हिस्सा बनकर दिखाई दीं।
नेटिज़न्स की नाराज़गी और सवाल
फिल्म रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूज़र्स ने निराशा जताई कि इतनी लोकप्रिय अभिनेत्री को सिर्फ बैकग्राउंड रोल क्यों दिया गया। एक यूज़र ने लिखा कि “वह इससे कहीं बेहतर की हकदार हैं।” दूसरे ने सवाल उठाया कि क्या उनके सीन एडिट कर दिए गए थे।
नेपो किड्स ने छीन लिया मौका
एक यूज़र ने लिखा, “यही वजह है कि फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। नेपो किड्स इंडस्ट्री पर हावी हो गए हैं, जिनमें टैलेंट नहीं है। पूरी फिल्म इंडस्ट्री गिर रही है।” वहीं अन्य ने कहा, “वह इससे कहीं बेहतर की हकदार हैं। वायरल सनसनी से बैकग्राउंड रोल तक?
“इतना छोटा रोल क्यों दिया गया?”
कुछ लोगों का मानना था कि प्रिया का रोल शायद बड़ा लिखा गया था, लेकिन बाद में उसे छोटा कर दिया गया। एक फैन ने उनका बचाव करते हुए लिखा, “एडिटिंग कई बार बहुत हार्ड होती है। किरदारों को अक्सर काट दिया जाता है। दूसरों के संघर्ष पर सिर्फ़ कठोर लोग ही खुश होते हैं।”
वहीं, कई लोगों का कहना था कि बॉलीवुड ने प्रिया की असली प्रतिभा को सही तरह से नहीं दिखाया। उनका मानना था कि अगर वह केरल में बनी किसी फिल्म का हिस्सा होतीं, तो उनकी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से किरदार और भी असली लगता।
प्रिया प्रकाश वारियर का वर्कफ्रंट
केरल में जन्मी और पली-बढ़ी प्रिया वारियर ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्मों से की। ‘ओरु अदार लव’ के बाद उन्होंने कुछ तेलुगु और हिंदी फिल्मों में भी काम किया। हिंदी सिनेमा में उन्होंने ‘यारियां 2’ से कदम रखा और हाल ही में तमिल फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ में भी नजर आईं। खबरों के मुताबिक वह अब्बास-मस्तान की आगामी फिल्म ‘3 मंकीज़’ में महत्वपूर्ण किरदार निभाने जा रही हैं।
