मल्यालम फिल्म ‘ओरु अदार लव’ के सॉन्ग में मात्र 10 सेकेंट के जिस क्लिप को देखकर पूरा देश दीवाना हो रहा है वो क्लिप है मॉडल से एक्ट्रेस बनी प्रिया प्रकाश वरियर का। फिल्म के गाने माणिक्य मलरया पूवी में मात्र 10 मिनट के क्लिप में प्रिया के एक्सप्रेशन और जिस अंदाज से भौहों के इस्तेमाल से टीनेज लव को एक्सप्रेस किया है, वो देखने लायक है।
Thanks for the great response 😊
My clipping in manikya malaraya poovi #OruAdaarLove pic.twitter.com/25PvOxRNei
— Priya Prakash Varrier (@priyaprakashv_) February 11, 2018
तेजी से बढ़े हैं फॉलोअर्स
ये भी बता दे कि जब से प्रिया का ये वीडियो वायरल हुआ है तब से ही उनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स इतने तेजी से बढ़े हैं कि वो देश की सबसे तेजी से फोलो की जाने वाले सेलिब्रिटीज़ के लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गई हैं। एक तरफ जहां प्रिया के मात्र दो दिन पहले बने ट्विटर अकाउन्ट पर 59 हज़ार फोलोअर्स बन गए, वहीं उनके पहले से चले आ रहे इंस्टाग्राम अकाउन्ट पर 2.3 मिलियन लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं। फॉलोअर्स की ऐसी संख्या कई बड़े सेलेब्स के पास भी नहीं है।
यूं ही नहीं आ रहे हैं ये ऑसम एक्सप्रेसन
फिल्म ‘ओरु अदार लव’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही प्रिया को ऐसे कातिलाना एक्सप्रेसन में महारत इसलिए है क्योंकि वो एक ट्रेन्ड मोहिणिअट्टम डांसर भी हैं। ऐसी भी चर्चाएं हैं कि प्रिया ने अपनी डेब्यू फिल्म के रिलीज़ के पहले ही अपनी दूसरी फिल्म भी साइन कर लिया है।
अपने पहले वीडियो के बाद प्रिया की फिल्म का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है और इस वीडियो में प्रिया का एक्सप्रेशन पहले वीडियो से भी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। देखिए फिल्म का ये टीज़र जिसे देखने के बाद प्रिया के फैन्स की संख्या तेजी से बढ़ी है-
Here it is #Oruadaarlovd teaser 😊
Need all ur support and love till the end. Watch it and enjoy ♥️#PriyaPrakash pic.twitter.com/Lo69ZUv7e5— Priya Prakash Varrier (@priyaprakashv_) February 13, 2018
बतौर मॉडल प्रिया पहले से अपने शहर में जानी जाती हैं और उन्होंने कई बड़े फैशन शोज़ में रैम्प पर वॉक किया है।
