अपने विंक स्टाइल के लिए मशहूर मलयाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश ने एक नेशनल एड कर्मिशियल शूट के लिए 1 करोड़ रुपये की डील साइन की है। जी हां ये वही प्रिया प्रकाश है जो इस साल देश की सबसे बड़ी इंटरनेट सेंसेशन बनकर उभरी। वैलेंटाइंस डे के मौके पर फिल्म के एक गाने का छोटा क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसने प्रिया प्रकाश को इंटरनेट सेनसेशन बना दिया। अब प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर खबरों में छाई हुई हैं।
जलवा अब भी है बरकरार
कुछ दिन पहले ही प्रिया मुंबई में एक स्टूडियो में एड शूट के लिए स्पॉट हुईं थीं। प्रिय प्रकाश ने शुक्रवार सुबह एक एड शूट को अंजाम दिया क्योंकि ये एक नेशनल एड है इसलिए इस नेशनल एड के शूट के लिए प्रिय प्रकाश ने करीब 1 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है, जो कि एक न्यूकमर के लिए बहुत बड़ी रकम है। वैसे तो शूटिंग के सेट पर कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त था, फिर भी सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें लीक हो ही गईं। पीले रंग की ड्रेस और सफेद स्नीकर्स में एक्ट्रेस नजर आ रही हैं। प्रिया प्रकाश हाल ही में एक चॉकलेट के विज्ञापन में भी नजर आई थीं। दूसरे ही विज्ञापन के लिए इतनी बड़ी रकम चार्ज कर उन्होंने एक बार फिर सनसनी मचा दी है।
इंस्टाग्राम में सेलेब्रिटीज़ की फेहरिस्त में शामिल
इससे पहले प्रिया प्रकाश अपने इंस्टाग्राम पर प्रमोशन के लिए हर पोस्ट के 8 लाख रुपये चार्ज करने के लिए खबरों में छाई रही थीं. बता दें इंस्टाग्राम पर प्रिया प्रकाश के 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. प्रिया प्रकाश का नाम उन सेलिब्रिटीज की फेहरिस्त में शुमार है जिनके कम समय में 6 मिलियन फॉलोवर्स बने थे। इससे पहले अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार कायली जेनर और फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम आता है।
प्रिया की फिल्में
प्रिया फिल्म ओरू अदार लव से डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म अभी तक रिलीज भी नहीं हुई है पर उनके पास बॉलीवुड से लेकर विज्ञापन कंपनियों तक के ऑफर्स आने शुरू हो चुके हैं। प्रिया प्रकाश को रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म ‘सिंबा’ में एक रोल के लिए साइन किया है। फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उनकी पहली फिल्म ‘ओरू अदार लव’ सितंबर में रिलीज होगी।
