Overview: सिद्धार्थ-जान्हवी की 'परम सुंदरी' का ट्रेलर हुआ आउट
फिल्म 'परम सुंदरी' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है, जिसमें पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आ रही है।
Param Sundari Trailer Out: फिल्म ‘परम सुंदरी‘ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है, जिसमें पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आ रही है। 2 मिनट 40 सेकंड का यह ट्रेलर एक अनोखी लव स्टोरी की झलक दिखाता है, जिसमें उत्तर और दक्षिण भारत की दो अलग-अलग संस्कृतियों का मिलन होता है। दोनों सितारों के बीच की केमिस्ट्री ने दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता जगा दी है।
उत्तर और दक्षिण का अनोखा मेल
फिल्म ‘परम सुंदरी’ की कहानी निर्माता दिनेश विजान के बैनर तले बनी है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिल्ली के एक अमीर बिजनेसमैन परम की भूमिका में हैं, जबकि जान्हवी कपूर, केरल की एक आर्टिस्ट सुंदरी का किरदार निभा रही हैं। कहानी में इन दोनों का प्यार जिस तरह से दिखाया गया है, उसकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। ट्रेलर में दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी फ्रेश और दिलचस्प लग रही है।
कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस का तड़का
इस ट्रेलर में कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन का जबरदस्त तड़का देखने को मिलता है। परम और सुंदरी की लव स्टोरी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं, जो इसे और भी दिलचस्प बनाते हैं। ट्रेलर की शुरुआत एक चर्च के अंदर परम और सुंदरी के रोमांटिक और मजेदार पलों से होती है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। हालांकि, कुछ इंटरनेट यूजर्स को इसके ट्रेलर से आपत्ति भी है।
रिलीज की तारीख और दर्शकों का रिएक्शन
यह फिल्म इसी महीने की 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर देखकर फैंस ने जान्हवी और सिद्धार्थ की जोड़ी की जमकर तारीफ की है। हालांकि, कुछ यूजर्स ने फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कहा कि, “‘सैयारा’ की सफलता के बाद, इस लव स्टोरी में उतना मजा नहीं आ रहा।” वहीं कुछ ने यह भी कहा कि, “फिल्म में कुछ सीन्स और डायलॉग्स को शायद बाद में काटा जा सकता है, जैसे कि जान्हवी का एक सीन जिसमें वह नॉर्थ इंडियन लोगों पर गुस्सा निकालती नजर आ रही हैं।” कुछ यूजर्स ने तो इसे तमिल फिल्म की कॉपी भी बताया है।
शाहरुख और काजोल की जोड़ी आएगी याद
इन तमाम प्रतिक्रियाओं के बावजूद, ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा करने में कामयाब रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि बड़े पर्दे पर यह फिल्म क्या कमाल दिखा पाती है। केरल के मनोरम नजारों के बीच फिल्माए गए इस ट्रेलर में भीगी हुई सड़कें, बैकवाटर में बाइक की सवारी और सदियों पुराने चर्चों की खूबसूरती देखने को मिलती है। फिल्म में एक ऐसा दिल छू लेने वाला दृश्य भी है, जो शाहरुख और काजोल की जोड़ी के क्लासिक रोमांस की याद दिलाता है।
जान्हवी ने साझा किए अपने विचार
फिल्म में सुंदरी का किरदार निभा रही जान्हवी कपूर ने बताया कि यह रोल उनके लिए बहुत खास है। उन्होंने कहा, “सुंदरी मेरे लिए बहुत निजी किरदार है। उसकी सादगी, शांत स्वभाव और अपनी जड़ों के प्रति प्रेम मेरी दक्षिण भारतीय विरासत से मेल खाता है। केरल की सुंदरता के बीच शूटिंग करते हुए मुझे उसकी दुनिया से एक गहरा भावनात्मक जुड़ाव महसूस हुआ और मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी इस जुड़ाव को महसूस कर पाएंगे।”

