Overview: जन्माष्टमी पर ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं यह 1 फेस मास्क
जन्माष्टमी 2025 का त्योहार आने वाला है और घर की तैयारियों के बीच अगर आप अपने चेहरे का ख्याल नहीं रख पाई हैं, तो घबराने की कोई बात नहीं है। घर पर एक फेस मास्क बनाकर आप 10 मिनट में ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।
How to Achieve Glowing Skin on Janmashtami 2025: जन्माष्टमी 2025 का त्योहार आने वाला है। घर के कामों और पूजा की तैयारियों के बीच अगर आप अपने चेहरे का ख्याल नहीं रख पाई हैं, तो घबराने की कोई बात नहीं है। अक्सर महिलाएं घर के कामों में इतनी व्यस्त हो जाती हैं कि खुद के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि त्योहारों पर हम कपड़ों और गहनों पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन त्वचा की प्राकृतिक चमक को कहीं भूल जाते हैं। बेजान और रूखी त्वचा के कारण पूरी लुक फीकी पड़ सकती है। अगर आप भी जन्माष्टमी से पहले अपनी त्वचा में नई जान डालना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
सिर्फ 10 मिनट में पाएं चमकती त्वचा
अब आपको बाजार से महंगे और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं है। हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप केवल 10 मिनट में अपनी त्वचा को चमकदार बना सकती हैं। इस नुस्खे के लिए आपको घर में आसानी से मिलने वाली कुछ चीजें ही चाहिए।
पहला स्टेप: एक्सफोलिएशन

सबसे पहले, आपको अपनी त्वचा को साफ और एक्सफोलिएट करना होगा ताकि उसकी ऊपरी परत से गंदगी और डेड स्किन हट जाए। इसके लिए आपको चाहिए:
- आधा कटा टमाटर
- चीनी
- शहद
इस्तेमाल का तरीका
आधा टमाटर लें और उसके ऊपर थोड़ा छेद करके उसमें चीनी भर लें। अब इस पर कुछ बूंदें शहद की डालें। अब इस टमाटर के टुकड़े को हल्के हाथों से अपने पूरे चेहरे पर धीरे-धीरे रगड़ें। चीनी एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर का काम करेगी, जबकि टमाटर और शहद त्वचा को पोषण देंगे और प्राकृतिक चमक लाएंगे। 5 मिनट तक रगड़ने के बाद, चेहरे को सादे पानी से धो लें।
दूसरा स्टेप: डीप क्लीनिंग

पहले स्टेप के बाद, अब बारी है चेहरे को गहराई से साफ करने और उसे चमक देने की। इसके लिए एक खास फेस पैक बनाना होगा।
सामग्री
- अलसी के बीजों का पाउडर
- बेसन
- हल्दी
- चावल का आटा
- नारियल का तेल
- शहद
- गुलाब जल
इस्तेमाल का तरीका
सबसे पहले, एक कटोरी में थोड़ा पानी गर्म करें और उसमें अलसी के बीजों का पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। जब यह थोड़ा गाढ़ा हो जाए, तो इसमें बेसन, हल्दी, चावल का आटा, नारियल का तेल, शहद और गुलाब जल मिलाएं। सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए सूखने दें। जब यह थोड़ा सूख जाए, तो चेहरे पर थोड़ा पानी डालकर इसे गीला करें और हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस फेस पैक से आपकी त्वचा न केवल साफ होगी, बल्कि बेजान चेहरे पर एक नई चमक आ जाएगी।
ये दोनों स्टेप्स आपकी त्वचा को जन्माष्टमी के लिए पूरी तरह से तैयार कर देंगे और आप बिना किसी महंगे पार्लर ट्रीटमेंट के प्राकृतिक रूप से खूबसूरत दिखेंगी।
