Overview: जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' लुक पर बवाल
यह रही आपके कंटेंट के आधार पर **150 अक्षरों की हिंदी समरी**:
उत्तर भारत के लड़के और मलयाली लड़की की प्रेम कहानी पर बनी 'परम सुंदरी', 29 अगस्त को रिलीज़ होगी। फिल्म में दो संस्कृतियों का संगम दिखेगा।
Param Sundari Poster Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर पहली बार फिल्म परम सुंदरी में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म का मोशन पोस्टर 30 जुलाई, 2025 को जब लॉन्च हुआ, तो फैन्स काफी एक्साइटेड दिखे। फिल्म एक उत्तर भारतीय लड़के और एक दक्षिण भारतीय लड़की के बीच पनपते रिश्ते को दिखाएगी।
हालांकि फिल्म का कॉन्सेप्ट और लोकेशन (केरल के बैकवाटर्स) काफी दिलचस्प हैं, लेकिन इंटरनेट पर फिल्म को लेकर आलोचनाएं भी तेज हो गई हैं। खास तौर पर अभिनेत्री जान्हवी कपूर पर दक्षिण भारतीय संस्कृति को स्टीरियोटाइप करने के आरोप लग रहे हैं।
क्या है विवाद?
पोस्टर में जान्हवी कपूर पारंपरिक मंदिर के गहनों, गजरे और साड़ी में नजर आ रही हैं। कुछ लोगों को यह लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया। उनके इस लुक को लेकर एक यूज़र ने लिखा, “वह मलयाली नहीं लगतीं, काश कोई असली दक्षिण भारतीय अभिनेत्री होती।”
एक अन्य यूज़र ने कमेंट में लिखा, “जान्हवी ‘अइयो’ और ‘सेरी’ जैसे शब्दों का बार-बार उपयोग करेंगी, और फिल्म में लगातार इडली-डोसा खाती दिखेंगी, मानो दक्षिण की यही पहचान हो।” इस तरह के कमेंट्स से साफ जाहिर होता है कि दर्शकों को लग रहा है कि फिल्म दक्षिण भारतीय संस्कृति की गहराई को समझने के बजाय उसे सतही और पारंपरिक प्रतीकों तक सीमित कर रही है।
असली मलयाली अभिनेत्री की मांग
फिल्म का पहला गाना “परदेसिया”, जिसे सोनू निगम ने गाया है, पहले ही लोकप्रिय हो चुका है। लेकिन इसके साथ ही फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरों और पोस्टर्स को देखकर नेटिज़न्स ने नाराजगी जताई है।
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए कि फिल्म में किसी असली दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस को कास्ट क्यों नहीं किया गया। एक यूज़र ने लिखा, “क्या रश्मिका मंदाना जैसी एक्ट्रेस इस रोल के लिए बेहतर नहीं होतीं?” कई फैन्स को लगता है कि क्षेत्रीय पहचान को ठीक से प्रस्तुत करने के लिए क्षेत्रीय पृष्ठभूमि से आने वाली एक्ट्रेस जरूरी थी।
सिद्धार्थ का सिंपल लुक भी रहा फैन्स को पसंद
सिद्धार्थ ने जींस और नीली शर्ट पहनी है और कंधे पर बैग रखा है, जिससे उनका स्टाइलिश लुक सामने आया। वहीं जान्हवी कपूर पारंपरिक डांस कॉस्ट्यूम में दिखीं। उन्होंने क्लासिकल डांस के कुछ स्टेप्स भी किए जिसमें उनके हाथों और आंखों के भाव खास नजर आए। यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स द्वारा बनाई गई है और इसका पहला गाना परदेसिया हाल ही में रिलीज़ हुआ है। यह गाना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
29 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म परम सुंदरी
परम सुंदरी की कहानी एक उत्तर भारतीय लड़के और एक मलयाली लड़की के बीच की प्रेम कहानी पर आधारित है। पहले यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इसे 29 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म केरल के सुंदर बैकवाटर्स में शूट की गई है और इसमें दो अलग-अलग संस्कृतियों के प्यार और टकराव को दिखाया गया है। वहीं फिल्म के निर्माता दिनेश विजान ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह फिल्म मणि रत्नम की फिल्मों जैसी है, जैसे उनकी पॉपुलर फिल्म साथिया (जो तमिल फिल्म ‘अलाई पायुथे’ का रीमेक थी)।
